ऑयली स्किन को मॉइश्‍चराइज करने के लिए इस्‍तेमाल करें ये नेचुरल चीजें

चेहरा बहुत ज्‍यादा ऑयली है, तो आपको नेचुरल चीजों का ही प्रयोग करके उसे मॉइश्‍चराइजर करना चाहिए। इस बारे में जानने के लिए पढ़ें ये आर्टिकल। 

oily skin in hindi

हममें से बहुत लोगों को यह मिथ होता है कि ऑयली त्‍वचा वालों को मॉइश्चराइजर की जरूरत नहीं पड़ती है। मगर यह गलत है, आपकी स्किन टाइप कोई भी हो मगर आपको चेहरे पर मॉइश्चराइजर का प्रयोग हर मौसम में जरूर करना चाहिए।

यह आपकी त्‍वचा को डीप नरिशमेंट देता है। ऐसे में ऑयली स्किन होने पर इस बात का कंफ्यूजन हमेशा रहता है कि किस तरह का मॉइश्चराइजर चेहरे के लिए बेस्‍ट होता है। आपको बता दें कि ऑयली त्‍वचा वालों को चेहरे पर जेल या वॉटर बेस्‍ड मॉइश्चराइजर कर इस्तेमाल करना चाहिए।

अगर आप चाहें तो कुछ प्राकृतिक चीजों का भी मॉइस्चराइजर के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं। चलिए कुछ के बारे में हम आपको बताते हैं।

what is the correct way to apply skin care products tips

दूध का करें इस्‍तेमाल

  • अगर आपकी त्‍वचा ऑयली है तो आपको पके हुए दूध का इस्‍तेमाल जरूर करना चाहिए। इसमें प्रोटीन, लैक्टिक एसिड आदि जरूरी तत्‍व होते हैं, जो त्‍वचा को डीप क्‍लीन करते हैं और साथ ही त्‍वचा के एक्‍सट्रा ऑयल प्रोडक्‍शन को कम कर देते हैं।
  • दूध का इस्‍तेमाल आप फेस क्‍लीनिंग की तरह करते हैं। इससे चेहरे पर निखार भी आता है और त्‍वचा में कसाव भी आता है। चेहरे पर मौजूद काले दाग-धब्‍बे भी कम हो जाते हैं।
  • इस बात का ध्‍यान रखें कि ऑयली स्किन पर कच्‍चे दूध का इस्‍तेमाल न करें। ऐसा करने से आपकी त्‍वचा बहुत अधिक ऑयली नजर आने लग जाएगी।

एलोवेरा जेल रहेगा बेस्‍ट

  • एलोवेरा जेल भी ऑयली स्किन के लिए बेस्‍ट मॉइश्‍चराइजर साबित हो सकता है। आपको बता दें कि ऑयली स्किन पर वॉटर या जेल बेस्‍ड मॉइश्‍चराइजर का ही प्रयोग करना चाहिए। ऐसे में एलोवेरा जेल से बेस्‍ट और कुछ नहीं हो सकता है।
  • अगर आपकी स्किन ऑयली के साथ सेंसिटिव है, तो आपको एलोवेरा जेल को डायरेक्‍ट इस्‍तेमाल नहीं करना चाहिए बल्कि आपको इसकी जगह पर एलोवेरा जेल में शहद या फिर गुलाब जल को मिक्‍स कर लेना चाहिए।
  • बेस्‍ट होगा कि रात में सोने से पहले एलोवेरा जेल का इस्‍तेमाल करें। इसमें मौजूद विटामिन-सी आपकी त्‍वचा को और भी ज्‍यादा लाभ पहुंचाएगा।
  • कभी भी एलोवेरा जेल लगाकर आप धूप में न निकलें। इसके कोई फायदे नहीं होंगे बल्कि आपकी स्किन ज्‍यादा ऑयली नजर आने लगेगी।
what is rose water  tips

गुलाब जल का करें प्रयोग

  • गुलाब जल का प्रयोग आप त्‍वचा पर डायरेक्‍ट कर सकती हैं। यह एक प्राकृतिक मॉइश्‍चराइजर है और गुलाब जल का प्रयोग करने से आपकी त्‍वचा में रूखापन भी नहीं आएगा और त्‍वचा से निकलने वाला एक्‍सट्रा ऑयल भी खत्‍म हो जाएगा।
  • गुलाब जल में आप दूध या फिर दही मिक्‍स करके भी उसका प्रयोग कर सकती हैं। दूध और दही दोनों ही बहुत अच्‍छे स्किन एक्‍सफोलिएटर हैं और दोनों ही त्‍वचा को डीप क्‍लीन करने के साथ ही उसे मॉइश्‍चराइज भी करते हैं।
  • गुलाब जल का इस्‍तेमाल आप मेकअप को रिमूव करने के बाद करें। अगर आपके चेहरे से कुछ ज्‍यादा ही ऑयल निकलता है, तो आपको इसमें नींबू के रस की 5 से 6 बूंद भी मिला लेनी चाहिए। इससे आपके चेहरे पर चमक भी रहेगी और अतिरिक्‍त तेल भी नहीं निकलेगा।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP