गर्मियों का मौसम अपने साथ बहुत सारी परेशानियां लेकर आता है। भारत में तो बिजली की कटौती, मच्छर, कीड़े-मकोड़े, पसीने की समस्या और बहुत कुछ शुरू हो गया है, तो समझ लीजिए कि गर्मी का मौसम आ गया है। एक तरह से देखें, तो भारत की गर्मी का मौसम अच्छे अच्छों के पसीने छुड़ा देता है। घरों में कूलर और एसी के बीच अगर कीड़े-मकोड़ों की फौज आ जाए, तब तो उन्हें बाहर निकालना और भी मुश्किल हो जाता है। इन्हें मारने के लिए बाजार में कई तरह के स्प्रे उपलब्ध हैं। पर क्या कभी आपने सोचा है कि इन कीड़ों को मारने वाले स्प्रे कितने खतरनाक हो सकते हैं।
सबसे बड़ी बात तो यह है कि अगर आप इन स्प्रे का इस्तेमाल रेगुलर करते हैं, तो ये इम्यूनिटी को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका यही होगा कि आप अपने लिए खुद से ही ऐसी होम रेमेडी बना लें जिससे कीड़े-मकोड़े तो भागें ही साथ ही आपका घर भी महकने लगे। आज हम आपको ऐसी ही एक रेमेडी के बारे में बताने जा रहे हैं।
इंसेक्ट स्प्रे बनाने के लिए सबसे जरूरी इंग्रीडिएंट
हम आज आपको शैम्पू से इंसेक्ट स्प्रे बनाना बता रहे हैं। दरअसल, हेयर शैम्पू में जिस तरह के केमिकल्स होते हैं वह बालों की क्लेंजिंग के साथ-साथ केमिकल रिएक्शन के लिए भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं। अगर आप शैम्पू में अन्य चीजें भी मिलाती हैं, तो ऐसा स्प्रे बनता है जो कीड़ों के लिए खतरनाक होगा।
इसे जरूर पढ़ें- किचन में मौजूद इस एक पीली चीज से दूर भगाएं कीड़े-मकोड़े
शैम्पू से कैसे बनाएं इंसेक्ट रिपेलेंट स्प्रे
आपको इस स्प्रे को बनाने के लिए सिर्फ तीन ही इंग्रीडिएंट्स की जरूरत होगी। तीनों को बराबर मात्रा में लेना है।
- पहला- शैम्पू, आधा कप
- दूसरा- सफेद सिरका, आधा कप
- तीसरा- वेजिटेबल ऑयल, आधा कप

अब आपको इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करना है। पर इसे धीरे-धीरे ही मिक्स करें क्योंकि अगर आप तेजी से चलाएंगी, तो शैम्पू की वजह से झाग बनता जाएगा। मिक्स करने के बाद यह स्प्रे वाली कंसिस्टेंसी में आ जाएगा और फिर इसे आप स्प्रे बोटल में भर सकती हैं।
स्किन के लिए सेफ है यह स्प्रे
अगर आप बाहर जा रही हैं, तो भी इस स्प्रे को अपने हाथ और पैर में छिड़क सकती हैं क्योंकि इसमें वही चीजें मिली हैं जिन्हें आप रेगुलर यूज करती हैं। हां, इसे परमानेंट सॉल्यूशन ना बनाएं क्योंकि इसमें सफेद सिरका मिला हुआ है जिससे आपकी स्किन ड्राईनेस का शिकार हो सकती है। इसे स्किन पर बस इमरजेंसी में ही इस्तेमाल करें।
इसे जरूर पढ़ें- मौसमी कीड़े-मकोड़े से हैं परेशान, तो भगाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
घर के अलग-अलग हिस्सों में छिड़कें ये स्प्रे
अब आप घर के सभी हिस्सों में ये स्प्रे छिड़क सकती हैं जहां से भी कीड़ों के आने की गुंजाइश रहती है। इसे आप दो-तीन दिन के अंतराल में छिड़कें जिससे आपका काम आसान हो जाए।
गार्डन एरिया में भी रखें यह मिक्सचर
गार्डन एरिया में अलग-अलग तरह के कीड़े-मकोड़े और मच्छरों का आना होता है, लेकिन अगर आप इस लिक्विड को किसी प्लास्टिक की कटोरी में भरकर यूं ही पौधों के पास रख देंगी, तो पौधों के पास आने वाले कीड़े-मकोड़े धीरे-धीरे कम हो जाएंगे।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों