घर की साफ सफाई चाहे कितनी भी करले कहीं न कहीं से कीड़े, मकोड़े, छिपकली और चीटियां आ ही जाते हैं। खासतौर पर बारिश होने के बाद घरों में कीड़े-मकोड़े का जमावड़ा हो जाता है। ऐसे में सफाई करने वाली बाई से लेकर घरवाले भी बहुत परेशान होते हैं। कीड़े मकोड़े अक्सर शाम में दिन ढलने के बाद लाइट की रोशनी में घरों में घुसते हैं, जो रात भर उड़-उड़ कर घर और फर्नीचर को गंदा करते हैं। सुबह उठने पर ये सारे कीड़े हमेशा फर्श पर पड़े हुए मिलते हैं। इसके अलावा और भी ऐसे कीड़े-मकोड़े हैं जो घर में छिपे हुए रहते हैं जो भोजन को दूषित करते हैं। इस लेख में हम आपको इन कीड़ों से राहत पाने के तरीके बताएंगे।
छिपकली, मच्छर, कीड़े मकोड़े को खुशबू वाली चीजें बिल्कुल पसंद नहीं होती है। वे इससे दूर भागते हैं इसलिए इससे राहत पाने के लिए खुशबूदार तेल का उपयोग करें। आपके पास जो भी खुशबूदार तेल हो जैसे लवैंडर, नीम और रोज इन्हें रुई में भिगोकर ऐसी जगहों पर रखें जहां से कीड़े घर के अंदर आते हैं या जहां पर कीड़े ज्यादा इकट्ठे होते हैं।
लेमन ग्रास जूस और सिरका (कुकिंग के लिए सिरका) को एक कटोरी में मिलाकर रखें और छोटे-छोटे कॉटन बॉल बनाकर इसे इसे जूस में भिगोए। अब इन कॉटन बॉल को ऐसी जगहों पर रखें जहां से कीड़े आते हैं और जहां कीड़े इकट्ठे होते हैं जैसे लाइट के नीचे और पास में, खिड़की आदि जगहों पर।
ये सबसे आसान तरीका है जिसे कोई भी कर सकता है। एक ट्रांसपेरेंट या वाइट कलर की पॉलीथीन लें और इसके अंदर वाले हिस्से में 1 चम्मच सरसों का तेल डालकर अच्छे से फैला लें। अब इस पॉलीथीन को लाइट के पास लटका दें, जिससे की उड़ने वाले कीड़े पॉलीथीन में गीरे और चिपक जाए।
कीड़े मकोड़े से राहत पाने के लिए कपूर जलाएं और आप चाहें तो कपूर और गुग्गल (कपूर रखने के फायदे) को साथ में जलाकर घर के दरवाजे बंद करें। कपूर और गूगल की खुशबू बहुत तेज होती है, इसकी खुशबू कीड़े मकोड़े को पसंद नहीं होती है और वे इससे दूर भागते हैं। इसके अलावा आप कपूर के तेल में रुई भिगोकर घर के कोने में रखें। इसकी खुशबू से कीड़े घर में नहीं आएंगे।
इन तरीकों से आप घर में आने वाले मौसमी कीड़ों से राहत पा सकते हैं। कीड़े मकोड़े से राहत पाने के लिए यदि आप भी कोई तरीका अपनाते हैं तो हमें कमेंट में बताएं। यदि यह लेख पसंद आई हो तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image credit- Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।