हर्बल शैम्पू का इस्तेमाल करने से बालों को मिल सकते हैं ये पांच बड़े फायदे

बालों की क्लीनिंग के लिए शैम्पू का इस्तेमाल करना बेहद ही जरूरी है। लेकिन हर्बल शैम्पू का इस्तेमाल करने से आपको कई बेमिसाल फायदे मिल सकते हैं।

 

 

benefits of using herbal shampoo

हेयर केयर रूटीन का सबसे पहला, बेसिक व जरूरी स्टेप होता है बालों की क्लीनिंग करना। हेयर क्लीनिंग के लिए हम सभी तरह-तरह के केमिकल बेस्ड शैम्पू का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ये शैम्पू आपके बालों को फायदा कम और नुकसान अधिक पहुंचाते हैं। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका होता है कि आप हर्बल शैम्पू पर स्विच करें। कई वर्षों से इन शैम्पू का इस्तेमाल लोग अपने बालों की साफ-सफाई में करते आए हैं। हैं!

हर्बल शैम्पू को तरह-तरह के हर्ब्स, फूल व पत्तियों के माध्यम से तैयार किया जाता है और इसलिए ये पूरी तरह से नेचुरल होते हैं। केमिकल बेस्ड शैम्पू भले ही क्लीनिंग में आपको बेहतर रिजल्ट दे, लेकिन वास्तव में ये लंबे समय में बालों का झड़ना व अन्य हेयर प्रॉब्लम्स को जन्म देती हैं। वहीं, हर्बल शैम्पू बालों को हेल्दी और चमकदार बनाने के साथ-साथ उसकी ग्रोथ में भी मददगार होते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको हर्बल शैम्पू से मिलने वाले कुछ फायदों के बारे में बता रहे हैं-

हानिकारक केमिकल्स से होते हैं फ्री

herbal shampoo benefits

हर्बल शैम्पू के इस्तेमाल का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इन्हें नेचुरल हर्ब्स की मदद से तैयार किया जाता है। जिसके कारण आपके बालों व स्कैल्प को सल्फेट्स और पैराबेंस के नुकसान नहीं उठाने पड़ते हैं। वहीं, क्लीनिंग के मामले में ये केमिकल शैम्पू की तरह ही प्रभावशाली होते हैं। ऐसे में इन्हें इस्तेमाल करना यकीनन एक अच्छा विकल्प माना जाता है।

होते हैं पॉकेट फ्रेंडली

मार्केट में मिलने वाली शैम्पू की बोतल की शुरुआती रेंज लगभग 200-250 रूपए के बीच होती है। ऐसे में आपको केमिकल बेस्ड शैम्पू का इस्तेमाल करने के लिए हर महीने काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन अगर आप हर्बल शैम्पू का इस्तेमाल करती हैं तो यह बेहद ही पॉकेट फ्रेंडली होते हैं। मार्केट में तो आपको हर्बल शैम्पू मिलते हैं ही, लेकिन हर्बल शैम्पू को घर पर भी बेहद आसानी से तैयार किया जा सकता है। ऐसे में आप हेयर केयर के लिए अतिरिक्त पैसे खर्च करने से बच जाती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-Herbal Hair Shampoo: सिर्फ 4 चीज़ें मिलाकर घर में बनाएं नेचुरल शैम्पू, काले, घने और शाइनी होंगे बाल

क्लीनिंग के साथ कंडीशनिंग भी

shampoo benefits

आमतौर पर, जब केमिकल बेस्ड शैम्पू का इस्तेमाल किया जाता है तो उसके बाद आपको कंडीशनर अप्लाई करने की जरूरत होती है। लेकिन अधिकांश हर्बल शैंपू प्राकृतिक कंडीशनिंग और बालों को स्मूथ करने वाले गुणों के साथ आते हैं। ऐसे में अगर आप हर्बल शैंपू का उपयोग करती हैं तो ऐसे में शैंपू करने के बाद आपको केमिकल कंडीशनर का इस्तेमाल करने की जरूरत महसूस नहीं होती है।

इसे ज़रूर पढ़ें-ऑयली स्कैल्प की समस्या से परेशान हैं तो अपनाएं ये 5 टिप्स, बाल दिखेंगे शाइनी और मजबूत

स्कैल्प का पीएच लेवल रहता है मेंटेन

आयुर्वेदिक हर्बल शैंपू से बालों की क्लीनिंग करने का एक लाभ यह भी है कि यह आपकी स्कैल्प और बालों के पीएच स्तर के संतुलन को बनाए रखने में मदद करता है। जिससे आपकी स्कैल्प पर ऑयल का सही स्तर बना रहता है।

बालों को मिलता है पोषण

जहां केमिकल शैम्पू सिर्फ बालों की क्लीनिंग करते हैं, वहीं हर्बल शैम्पू क्लीनिंग के साथ-साथ आपके बालों को पोषण देने में भी मददगार साबित होते हैं। दरअसल, हर्बल शैंपू के इस्तेमाल से आपकी स्कैल्प व बालों को आवश्यक विटामिन और मिनरल्स मिलते हैं। जिससे आपके बाल अधिक हेल्दी बनते हैं। इतना ही नहीं, हर्बल शैंपू केमिकल शैंपू की तरह आपके केमिकल बेस्ड हेयर के कलर को फेड नहीं करते हैं। बल्कि ये आपके बालों के प्राकृतिक रंग और चमक को बढ़ाने में मदद करते हैं।

तो अब आप भी केमिकल बेस्ड शैम्पू की जगह हर्बल शैम्पू का इस्तेमाल करें और अपने बालों को हेल्दी और खूबसूरत बनाएं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।


Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP