DIY Cute Gift idea: दोस्तों को दें इंस्टाग्राम पोस्ट की तरह दिखने वाले हैंडमेड कार्ड

कार्ड के नीचे कैप्शन की तरह मैसेज लिखें। बेहतर होगा कि आप एक छोटा मैसेज लिखें। कार्ड को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए रिबन, स्टिकर या फोटो जोड़ें।

 
How to  turn a photo into a greeting card

आप अपने दोस्तों के लिए प्यारे और हैंड मेड कार्ड बनाकर उन्हें स्पेशल महसूस करा सकते हैं। ये कार्ड इंस्टाग्राम पोस्ट की तरह दिख सकते हैं, जो उन्हें और भी खास बना देगा। यहां कुछ आसान तरीके दिए गए हैं

सामग्री

  • रंगीन कार्डस्टॉक या पेपर
  • कैंची
  • गोंद
  • मार्कर, पेन या रंग
  • सजावट (वैकल्पिक) रिबन, स्टिकर, फोटो, आदि।

कार्ड का आकार चुनें, अपनी पसंद का कार्डस्टॉक या पेपर चुनें और मनचाहा आकार काट लें, कोशिश करें मोबाइल फोन की साइज के हिसाब से और इंस्टाग्राम की फुल स्क्रीन साइज का काट लें। आप एक चौकोर, आयताकार या दिल के आकार का कार्ड बना सकते हैं, लेकिन कोशिश करें इंस्टाग्राम की साइज का लें।

कार्ड के एक तरफ रंग, पैटर्न, या स्टिकर से सजाएं। आप अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल कर सकते हैं और इंस्टाग्राम पोस्ट की तरह दिखने वाला डिजाइन बना सकते हैं। कार्ड के नीचे कैप्शन की तरह मैसेज लिखें। बेहतर होगा कि आप एक छोटा मैसेज लिखें। कार्ड को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए रिबन, स्टिकर, या फोटो जोड़ें।

इंस्टाग्राम पोस्ट की तरह दिखने वाले हैंडमेड कार्ड बनाने की विधि

  • सबसे पहले एक वाइट कार्ड लें और इसे मोबाइल फोन की स्क्रीन साइज में काट लें।
  • अब एक साइज में लम्बाई वाली तीन अलग अलग पेपर काट लें।
  • इसके बाद एक-एक कर के इसे गोंद की मदद से चस्पा कर लें।
  • पेपर कैसे मोड़ना और जोड़ना है, दोनों ही तरीके नीचे दिए गए वीडियो में बताया गया है।
  • कार्ड अच्छे से जोड़ लेने के बाद आप पहले तैयार मोबाइल स्क्रीन पर कैप्शन व फोटो लगा लें।
  • यहां पहले से तैयार इमेज के स्लाइड में जोड़ लें। आपका कार्ड तैयार हो चुका है।

इसे भी पढ़ें: Mother's day 2024: मदर्स डे अपने हाथों से ग्रीटिंग कार्ड बनाकर दीजिए मां को तोहफा

हैंडमेड गिफ्ट कार्ड बनाने के लिए, आप ये तरीके भी आजमा सकते हैं

  • दो अलग-अलग रंग के पेपर ले लें।
  • पेपर को बीच से मोड़कर बराबर काट लें
  • कार्ड को सजाने के लिए पेंटिंग बनाएं या उस पर फोटो चिपकाएं
  • कार्ड में एक लिफाफा, पेपर इंसर्ट, और प्रिंटेड मैसेज डालें
  • बाएं हाथ की तरफ सफेद कागज डालकर अपना मैसेज लिखें
  • कार्ड की जेब के अंदर दिए गए पेपर इंसर्ट पर फोटो चिपकाएं
  • ऑनलाइन उपहार कार्ड निर्माता का इस्तेमाल कर सकते हैं
  • अपने विस्मे डैशबोर्ड में लॉग इन करें
  • एक स्टार्टर टेम्पलेट चुनें
  • फ़ॉन्ट और रंगों को कस्टमाइज करें
  • आइकन और फ़ोटो जोड़ें
  • डिजाइन डाउनलोड करें

इसे भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर हैंडमेड ग्रीटिंग कार्ड्स की 5 डिजाइंस देखें

ग्रीटिंग कार्ड बनाने के लिए, कई सॉफ़्टवेयर और ऐप्स उपलब्ध हैं

नमस्ते द्वीप, Canva, एडोब स्पार्क, ग्रीटिंग कार्ड स्टूडियो, फोटोजेट, थैंक्स, स्माइलबॉक्स, ग्रुपटुगेदर। आप चाहें तो इन्हें भी इस्तेमाल में ले सकते हैं।

स्माइल बॉक्स एक मुफ्त प्लेटफॉर्म है, जो समूह ग्रीटिंग कार्ड, स्लाइड शो, और निमंत्रण के लिए टेम्पलेट्स देता है। इसमें फोटो, वीडियो, और संगीत जोड़कर कार्ड को वैयक्तिकृत किया जा सकता है। स्माइल बॉक्स के जरिए कार्ड को ईमेल, सोशल मीडिया, या सीधे लिंक के जरिए शेयर किया जा सकता है। स्माइल बॉक्स की मुफ़्त योजना में सीमित सुविधाएं होती हैं, जबकि प्रीमियम सदस्यता में ज़्यादा अनुकूलन विकल्प और विज्ञापन-मुक्त अनुभव मिलता है।

ग्रुपटुगेदर एक वेबसाइट है, जिससे ग्रीटिंग कार्ड बनाए जा सकते हैं। इसमें कार्ड को ई-कार्ड के रूप में ऑनलाइन भेजा जा सकता है या प्रिंट करके दिया जा सकता है। ग्रुपटुगेदर को ग्राहकों को काफी पसंद है और दुनिया भर में 500,000 से ज़्यादा लोग इसका इस्तेमाल करते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP