वेलेंटाइंस डे का इंतजार हर प्यार करने वाले को बेसब्री से रहता है। हालांकि, हर दिन आप वैलेंटाइन डे मना सकती हैं, मगर 14 फरवरी का दिन थोड़ा खास होता है।पार्टनर को अपने मन की बात जाहिर करने के लिए आप इस खास मौके पर ग्रीटिंग कार्ड दे सकती हैं।
बाजार में आपको एक से बढ़कर एक ग्रीटिंग कार्ड्स मिल जाएंगे, मगर आप इस वेलेंटाइंस डे पर अपने पार्टनर को खुदके हाथों से बना कार्ड भी दे सकती हैं। इसके लिए कुछ कार्ड मेकिंग आइडिया आज हम आपको देते हैं।
हार्ट बुके कार्ड
इस कार्ड को बनाने के लिए आपको कलरफुल पेपर से बहुत सारे छोटे-छोटे हार्ट बनाने हैं और फिर स्केचपेन से आप एक साबुत पेपर को फोल्ड करके ब्रांच बनाएं और हर ब्रांच में आप एक हार्ट को ग्लू की मदद से चिपका दें। इसके साथ ही आप अपने मन की बात को संदेश के रूप में कार्ड में लिख दें।
इसे जरूर पढ़ें- 500 रुपये से कम में दे सकती हैं अपने पार्टनर को वेलेंटाइन डे पर बेहतरीन गिफ्ट आइटम्स
पेपर फ्लावर हार्ट कार्ड
इसके लिए आपको एक व्हाइट शीट में कार्ड बनाना है और फिर उसमें हार्ट को ड्रॉ करना है। इस हर्ट को आपको पेपर रोज फ्लावर से फिल करना है। आप हर फूल के बीच में एक पर्ल लगा सकती हैं। ऐसा करने से बहुत ही कम समय में आपका खूबसूरत कार्ड तैयार हो जाएगा। आप हार्ट को कलरफुल फ्लावर या फिर केवल रेड पेपर के फूल बना सकती हैं।
हार्ट जार कार्ड
इस कार्ड को बनाना भी बेहद आसान है। आप एक पेपर को फोल्ड करें और फ्रंट में एक जार ड्रॉ करें। इसके बाद आपको छोटे-छोटे हार्ट की कटिंग करनी है और इस कटिंग को आप जार के अंदर से लेकर बाहर तक ग्लू से ऐसे स्टिक करना है कि हार्ट जार के अंदर से बाहर निकलते हुए दिखाई दे। इस कार्ड के अंदर और बाहर दोनों ही ओर आप पार्टनर के लिए अच्छा सा मैसेज भी लिख सकते हैं।
पैराशूट हार्ट कार्ड
इस कार्ड में आप अपनी सारी क्रिएटिविटी दिखा सकती हैं। आप पहले इसमें पैराशूट को ड्रॉ करें और फिर उसमें व्हाइट पेपर से बादल बना लें। इसके बाद आप एक हार्ट को पेपर पर चिपका दें और दूसरे हार्ट को पेपर पर चिपके हुए हार्ट के ऊपर फोल्ड करके चिपकाएं। इस तरह से आपका हार्ट शेप वाला पैराशूट बन जाएगा।
मैसेज हार्ट कार्ड
एक शीट लें और उसे फोल्ड करें। इसे ऊपर आप हार्ट की कटिंग लगाएं। आप हार्ट को अलग-अलग तरह से आउटलाइन दे सकते हैं। इन कार्ड्स पर आप अपने पार्टनर के लिए रोमांटिक सा मैसेज लिख सकती हैं। अगर आप कुछ और डिफ्रेंट करना चाहती हैं तो आप उसमें पेपर से बने फूल भी चिपका सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों