Mother's day 2024: मदर्स डे अपने हाथों से ग्रीटिंग कार्ड बनाकर दीजिए मां को तोहफा

Mother's day 2024: अगर आप भी इस मदर्स डे अपने हाथों से ग्रीटिंग कार्ड बनाकर मां को तोहफा देना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ज़रूर पढ़ें।

know handmade mothers day greeting card

Handmade mothers day greeting card: मई महीने के दूसरे हफ्ते के रविवार यानि 12 मई को पूरे देश भर में 'मदर्स डे' मनाया जाएगा। मां इस धरती पर एक ऐसी महिला है जो दुनिया में जीना और लड़ना दोनों ही चीजें बेहद आसानी से अपने बच्चों सिखाती हैं, लेकिन आज के समय में कई लोग मां को अधिक समय नहीं दे पाते हैं। ऐसे में अपनी भावनाओं को मां के प्रति जाहिर करने के लिए मदर्स डे से बेहतर और क्या हो सकता है।

जाहिर है, आप भी सोच रहे होंगे कि किस तरह से आप अपनी मां के लिए मदर्स डे को खास बना सकते हैं। ऐसे में मां के प्रति स्नेह प्रकट करने का तरीका है अपने हाथों से कुछ बेहतरीन तोहफा बनाकर उन्हें गिफ्ट करना।

जी हां, अगर आप भी इस मदर्स डे अपने हाथों से ग्रीटिंग कार्ड बनाकर मां को तोहफा देना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल को ज़रूर पढ़ना चाहिए, क्योंकि हम आपको खूबसूरत ग्रीटिंग कार्ड बनाने के कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

मदर्स डे ग्रीटिंग कार्ड-1

handmade mothers day greeting card making tips inside

सामग्री

  • कार्डबोर्ड-1
  • पेंसिल- 1
  • पेंट ब्रश- 1
  • पेंट कलर- पसंद के अनुसार
  • तस्वीर-मां के साथ

बनाने का तरीका

  • मदर्स डे ग्रीटिंग कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले एक कार्डबोर्ड या स्क्रैपबुक पेपर लीजिए।
  • इसके बाद कार्डबोर्ड को बीच से बराबर मोड़ दीजिए और ऊपर वाले हिस्से पर कुछ खूबसूरत तस्वीर बना दीजिए।
  • अब बीच में मां के साथ अपनी तस्वीर को अच्छे से चिपका दीजिए और अपनी मां के बारे में कुछ अच्छे शब्द लिखें।
  • आप चाहें तो अंदर के हिस्से में भी आप पेंटिंग्स कर सकते हैं।
  • इसके बाद इसे लिफाफा में डालकर मां को गिफ्ट करें।

मदर्स डे ग्रीटिंग कार्ड-2

handmade mothers day greeting card making tips inside

सामग्री

  • व्हाइट पेपर- 1
  • पेंसिल- 1
  • पेंट ब्रश- 2 साइज के हिसाब से
  • पेंट कलर- पसंद के अनुसार

बनाने का तरीका

  • मदर्स डेग्रीटिंग कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले एक सफ़ेद कागज को लीजिए।
  • इसके बाद कागज के सामने वाले हिस्से पर मां की पसंद का कोई कोई पेंटिंग बनाकर तैयार करें।
  • इसके बाद बची हुई जगह पर मां के लिए कुछ बेहतरीन लाइन लिख लीजिए।
  • इसके बाद अंदर के हिस्से में भी कुछ प्यारे शब्द लिख लीजिए और लिफाफा में डाल दीजिए।

मदर्स डे ग्रीटिंग कार्ड-3

handmade mothers day greeting card making tips inside

सामग्री

  • व्हाइट पेपर शीट- 1
  • कैंची- 1
  • ग्लू- 1
  • क्विलिंग पेपर- 1 पैकेट ( कलर के अनुसार)

बनाने का तरीका

  • मदर्स डे ग्रीटिंग कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले एक व्हाइट पेपर शीट लें और बीच से फोल्ड कर दीजिए।
  • अब क्विलिंग पेपर को लीजिए और उनकी मदद से अलग-अलग शेप तैयार कर लें।(बच्चों ने करवाया मां का मेकओवर)
  • इसके बाद ग्लू की मदद से इन सभी क्विलिंग पेपर को आपस में चिपका दें और मां के लिए कुछ प्यारा संदेश लिख लीजिए।
  • सन्देश लिखने के बाद रंगीन लिफाफा में पैक करके मां को गिफ्ट करें।

मदर्स डे ग्रीटिंग कार्ड-4

handmade mothers day greeting card inside

सामग्री

  • कार्डबोर्ड-दो रंग के
  • ग्लू
  • ग्लिटर
  • कलर टेप
  • रिबन
  • स्टिकर-डिफरेंट साइज में

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले एक कार्डबोर्ड पर डिजाइन या फूल की तस्वीर बना लीजिए और कैंची से काट लीजिए।
  • इसके बाद दूसरे कार्डबोर्ड को लीजिए और उसे बराबर हिस्सों में फोल्ड कर दीजिए।
  • इसके बाद इसके ऊपर कटी हुई शेप को ग्लू की मदद से चिपका लीजिए।
  • अब फोल्ड किए हिस्से के अंदर मां के लिए कुछ सन्देश लिख लीजिए।
  • इसके बाद इसे लिफाफे में डालें और रिबन, ग्लिटर, स्टीकर से डेकोरेट कर दीजिए।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP