'जब भी कश्ती मिरी सैलाब में आ जाती है, मां दुआ करती हुई ख़्वाब में आ जाती है'- शायर मुनव्वर राणा का लिखा यह शेर हम सबकी कहानी बताता है। ऐसा ही तो होता है कि जब भी हमें कोई परेशानी हो, कोई मुश्किल हो तो मां के पास उसका हल होता है। पता नहीं, मां यह कैसे कर लेती है!
मां एक ऐसा शब्द है, जिसमें पूरा संसार समाया हुआ है। वैसे तो मां के लिए कोई एक दिन खास नहीं हो सकता। जो शख्सीयत इतनी खास है, भला उसके लिए सिर्फ एक दिन खास कैसे हो? लेकिन हां, एक दिन सिर्फ उनको समर्पित करके, उन्हें पैंपर किया जा सकता है।
एक दिन सब कुछ छोड़कर उनके साथ, उनके जश्न में शामिल हुआ जा सकता है। आप ऐसे में उन्हें कविताएं समर्पित कर सकते हैं। मां को तोहफे दे सकते हैं, उन्हें घुमाने के लिए लेकर जा सकते हैं या फिर उनके साथ वक्त बिताक उनकी पसंद की एक्टिविटीज कर सकते हैं।
14 मई को मदर्स डे के मौके पर अगर आप इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीर या वीडियो शेयर करें, तो साथ अच्छा सा कैप्शन भी पोस्ट करके उनका दिल जीतें। चलिए आज आपको ऐसे ही बेस्ट कैप्शन के कुछ ऑप्शन्स बताएं।
इसे भी पढ़ें :Mother's Day 2023: अपनी मां के लिए खरीद सकती हैं ये गिफ्ट्स
मां के लिए बेस्ट कैप्शन (Mothers Day 2024 Captions in Hindi)
मां एक ऐसी 'वंडर वुमन' हैं जो 20 लोगों का काम अकेले करती हैं, वो भी बिना कुछ मांगे!
जब मां के लिए शब्द काफी न हो-
मां के लिए क्या लिखूं मैं
मां की ही तो लिखावट हूं मैं
मेरे सबसे बुरे दौर में भी मुझे हमेशा प्यार करने के लिए और मेरा साथ देने के लिए शुक्रिया मां, आप महान हैं!
इसे भी पढ़ें :Mother's Day Special: मां को स्पेशल फील करवाने के लिए जरूर करें ये काम
मां के लिए लिखें इमोशनल कैप्शन (Emotional Mothers Day 2024 Captions in Hindi)
Nothing is Lost
Until your Mother
Can't Find It...
कभी न हार मानने वाली मां के लिए-
दवा असर न करे तो नजर उतारती है
वो मां है जनाब हार कहां मानती है
मां के लिए ऐसे लिखें दिल को छूने वाले कैप्शन (Heart Touching Mother’s Day Captions in Hindi)
दुनिया के लिए आप एक मां हैं, लेकिन हमारे लिए आप हमारी दुनिया हैं।
मां से खूबसूरत क्या होगा-
खुदा देखा चांद देखा
न जाने मैंने क्या-क्या देखा
पर इस दुनिया में मैंने (मां को गिफ़्ट करें उनकी काम की ये चीज़ें)
मां सा खूबसूरत कुछ नहीं देखा!
...चूंकि हर जगह भगवान नहीं है
'God couldn't be everywhere so that is why he invented mothers.'
मां को बताएं अपना प्यार
I love my mom to the moon and back.
मां के पास है हर समस्या का हल
'जब भी कश्ती मिरी सैलाब में आ जाती है,
मां दुआ करती हुई ख़्वाब में आ जाती है!
आप भी इन कैप्शन्स को इंस्टाग्राम में शेयर कर सकते हैं और अपनी मां का एक यह दिन खास (इन मैसेजेस के द्वारा मां के आगे जाहिर करें अपनी फीलिंग्स) बना सकते हैं। आपको यह कोट्स और कैप्शन कैसे लगे, हमें जरूर बताएं। अगर यह लेख आपको पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें और ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit : Google Searches
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों