घर में लगा है स्टीविया का पौधा तो इस तरह करें देखभाल

अगर आपके घर में स्टीविया का पौधा है तो उसकी सही देखभाल करने के लिए यह टिप्स आपके काम आ सकते हैं।

 
Stevia Plant care tips

आजकल लोग अपने गार्डन में स्टीविया का पौधा भी लगाने लगे हैं क्योंकि यह एक ऐसा औषधीय पौधा है, जिसे शुगर प्लांट भी कहा जाता है। कई शोधों के अनुसार स्टीविया शुगर के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद है। हालांकि, इसके पौधों को गमलों, घर या खेतों में लगाना बहुत ही आसान है। लेकिन पौधा लगाने के बाद उसकी समय-समय पर देखभाल करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

अगर पौधे की सही समय पर देखभाल नहीं की जाती है, तो वह खराब होने लग जाते हैं या सूख जाते हैं। वैसे भी इस मौसम में पौधे की ज्यादा देखरेख करने की जरूरत होती है। बस कुछ बातें हैं, जिनका अगर ध्यान रखा जाए तो आपका पौधा हमेशा हरा-भरा रहेगा। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स, जिसे अपनाने के बाद आप आसानी से स्टीविया प्लांट की केयर कर सकती हैं।

रोशनी का रखें ध्यान

stevia plant care sunlight

पौधों की ग्रोथ के लिए सूरज की रोशनी बहुत ही जरूरी होती है और स्टीविया प्लांट को भी धूप की आवश्यकता होती है। लेकिन गर्मियों के मौसम में सूरज बहुत तेज होता है, इससे आपका पौधा मुरझा भी सकता है। इसलिए आप प्लांट्स के ऊपर शेड लगवा सकती हैं, ताकि पौधे को पर्याप्त रोशनी मिलती रहे और उसे सूरज की रोशनी से नुकसान भी ना हो।

पानी की मात्रा हो सही

मौसम के हिसाब से पौधों की पानी संबंधी आवश्यकताएं बदलती रहती हैं। लेकिन कोशिश कीजिए आप पौधों को नियमित रूप से पानी दें लेकिन सही मात्रा में। आप स्टीविया के पौधे को दिन में कम से कम दो बार पानी ज़रूर दें। इसके अलावा, आप पौधे को पानी देने के लिए सुबह या शाम का कोई समय चुन सकती हैं पर ध्यान रहे जब तेज धूप हो तो पौधे को पानी देने से बचें।

रासायनिक खाद से बचें

stevia plant soil

स्टीविया एक ऐसा पौधा है, जिसके पत्तों का इस्तेमाल कई चीजों में किया जा सकता है। इसलिए स्टीविया के पौधे में कीटनाशक या रासायनिक खादका सीधे तौर पर इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। क्योंकि यह आपके पौधे या हेल्थ के लिए नुकसानदायक हो सकता है। आप पौधे को रोपने के समय फास्फोरस, नाइट्रोजन और पोटाश को मिट्टी में गोबर की खाद का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-Garden Tips: किचन गार्डन में आप भी ऐसे उगाएं लहसुन

कीटों को स्वाभाविक रूप से रोकें

कई बार स्टीविया प्लांटमें कीटों की वजह से भी पत्तियां पीली, सिकुड़ने, धब्बे लगने आदि जैसी परेशानियां होने लग जाती हैं। इसलिए आप कोशिश कीजिए कि पौधे में आप सादे नमक का उपयोग करने के बजाय, एप्सम साल्ट का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप एक कप एप्सम सॉल्ट को पांच गैलन पानी में मिलाएं और पत्ते पर स्प्रे करें। पौधे में इसके नियमित रूप से स्प्रे करने पर कीटों की समस्या दूर हो जाएगी।

इन बातों का रखें ध्यान

how to look after  stevia plant

  • स्टीविया का पौधा लगाने के बाद गमले की थोड़ी ग्रोथ लगभग 20 से 25 दिनों के बाद होना शुरू होगी और लगभग 90 दिन के बाद इसमें फूल आ जाते हैं।
  • इसके पौधे को अगर आपको जमीन में रोपना हो, तो इसके लिए 15 सेंटीमीटर ऊंचे और दो फीट चौड़ी मेड़ बनाकर लगाएं।
  • पौधे को रोपने के समय फास्फोरस, नाइट्रोजन और पोटाश को मिट्टी में गोबर की खाद के साथ इस्तेमाल करें।
  • आप 4 महीने के बाद आप पौधे की नियमित रूप से कटाई कर सकते हैं।
  • पौधे में किसी भी तरह की कीटनाशक या रासायनिक युक्त खाद का सीधा इस्तेमाल ना करें।
  • अगर आप पौधे में कीड़ों को लगने से रोकनाचाहते हैं, तो नीम के तेल को पानी में घोलकर इसका स्प्रे बनाकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

इन टिप्स को अपनाकर आप आसानी से स्टीविया पौधे की देखभाल कर सकती हैं। आपको ये लेख पसंद आया हो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। साथ ही जुड़ी रहें हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- (@Freepik andkarousell.com)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP