how to care aparajita plant in winter for blooming

सर्दियों में अपराजिता के फूलों से भर जाएगा गार्डन, जानें ग्रोथ बनाए रखने के लिए किन बातों का रखना होगा ध्यान

सर्दियों में अगर अपराजिता के पौधे का सही तरीके से ध्यान रख पाती है,, तो आपको गार्डन फूलों से भर जाने वाला है। यह ऐसा पौधा है, जो सर्दियों में भर-भर के फूल देगा।
Editorial
Updated:- 2025-11-06, 16:11 IST

ठंड का मौसम शुरू हो गया है और आपके गार्डन की रौनक हरे-भरे पौधे से बढ़ जाने वाली है। ठंडी हवाएं और कम धूप की वजह से कई पौधे या तो मुरझा जाते हैं, लेकिन कुछ ऐसे पौधे होते हैं, जिनका अगर आप अच्छे से ख्याल रखेंगी तो पूरे मौसम यह खिले-खिले रहेंगे। अपराजिता का पौधा एक बेहद खूबसूरत फूलों वाला पौधा है, जिसका आकार तितली वाला है। ठंड के मौसम में पौधों को सबसे ज्यादा परेशानी ठंडी हवा और ओस की बूंदों से होती है, इसलिए आपको पौधे को पाले से बचाए रखना भी जरूरी है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको अपराजिता के पौधे का ख्याल रखने के कुछ टिप्स बताएंगे।

सर्दियों में अपराजिता के फूलों का कैसे रखें ध्यान?

  • पानी देने में न करें गलती- अगर आप चाहती हैं कि पौधा अच्छे से ग्रो करें, तो इसके लिए पानी की मात्रा का ध्यान दें।
  • पौधे की मिट्टी में पहले अपनी उंगली डालें और चेक करें कि मिट्टी गीली तो नहीं है।
  • अगर आपकी उंगली आसानी से मिट्टी में चली जा रही है, तो इसका अर्थ है कि पौधे को पानी की जरूरत नहीं है।
  • अगर मिट्टी सुखी है, तभी पानी इसमें डालें।

इसे भी पढ़ें- सर्दियों में सूखने लगीं है अपराजिता की पत्तियां, आजमा लें ये ट्रिक्स, खिल उठेगा पौधा

how to care aparajita plant in winter for bloomingas

कितने घंटे धूप दें?

  • सर्दियों में लोगों के मन में यह सबसे ज्यादा सवाल रहता है कि पौधे को धूप कितनी दें। दरअसल, सर्दियों में कई दिन ऐसे आते हैं, जब धूप लगातार निकल रही होती है। ऐसे में अगर 5 से 6 घंटे तक धूप में पौधा रहेगा, तो खराब हो सकता है। आप अपराजिता को रोजाना कम से कम 4-5 घंटे धूप दें। इतनी धूप मिलना जरूरी है। इसके बाद आप इसे हटाकर ऐसी जगह रखें, जहां हल्की धूप आती हो।
  • गमले का आकार
  • पौधे की ग्रोथ के लिए गमले का आकार भी जरूरी होती है। अपराजिता के फूल बड़े स्पेस में खिलते हैं। उनकी पत्तियां और तने फैलते हैं, इसलिए आपको एक बड़े गमले में पौधा लगाना चाहिए। इससे जड़ों को फैलने में मदद मिलती है और पौधा अच्छे से ग्रोथ कर पाता है।
More For You

    how to care aparajita plant in winter for bloomingsdfb

    मिट्टी को ढीला रखें- अपराजिता की बेल अच्छे से बने इसके लिए, हर कुछ दिन में पौधे की मिट्टी को हल्के हाथों से ढीला कर दें ताकि उसमें हवा जा सके और जड़ें स्वस्थ रहें।

    सर्दियों में कितना खाद डालें

    ध्यान रखें कि पौधे को सर्दियों में अच्छी धूप मिलना मुश्किल हो जाता है, ऐसे में अगर आप बहुत ज्यादा मात्रा में खाज डालेंगी, तो पौधे को नुकसान हो सकता है। आप लगभग हर 15-20 दिन में थोड़ा जैविक खाद जैसे गोबर की खाद दे सकती हैं, इससे पौधे को ग्रोथ मिलने में मदद मिलती है।

    सूखे पत्ते काट दें

    मुरझाए हुए फूल और सूखे पत्ते पर ध्यान रखना भी जरूरी है। अगर आप चाहती हैं कि पौधा सर्दियों में खिला-खिला रहे, तो आपको खराब पत्तों को काटना होगा। नए फूल और पौधे की ग्रोथ के लिए यह जरूरी होता है। आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए। 7 से 8 दिनों के गैप में आप पौधों पर ध्यान दें और खराब पत्ते हटा दें।

    यह भी देखें- धन लाभ के लिए सावन में आजमाएं अपराजिता के फूलों के ये उपाय

    हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

    image credit- freepik

    यह विडियो भी देखें

    Herzindagi video

    Disclaimer

    हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।