अपराजिता जिसे विष्णुकांता और नीलकंठ समेत कई अलग-अलग नामों से जाना जाता है। विष्णुकांता के इस फूल को लोग अपने गार्डन की शोभा बढ़ाने से लेकर देवी-देवता के पूजा के लिए इस्तेमाल करते हैं। अपराजिता के फूल का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया गया है। इस फूल का उपयोग कई तरह के स्वास्थ्य लाभ के लिए भी किया जाता है। देखा जाए तो इस फूल के बहुत से लाभों को जानते हुए लोग इसे अपने गार्डन, आंगन और बालकनी में लगाते हैं।
फरवरी का महीना चल रहा है, सर्दियों के मौसम के बाद भारत में ऋतुराज वसंत का आगमन हो रहा है। यह समय पतझड़ के लिए भी जाना जाता है, इस वक्त बहुत से पेड़-पौधों के पत्ते झड़ने शुरू हो जाते हैं। ऐसे में अपराजिता के बेल को भी खास देखभाल की आवश्यकता होगी। सर्दियों में ठंडी हवाओं धूप की कमी के कारण बेल में फूल खिलना बंद हो जाते हैं। बहुत से लोगों के मन में यह सवाल है कि ऐसा क्या करें कि मार्च अप्रैल आते-आते बेल में खूब सारे फूल खिलने लगे। तो हम आपके लिए एक बढ़िया लिक्विड खाद की रेसिपी लाए हैं, जो आपके पौधे की ग्रोथ और फ्लावरिंग को बढ़ाएगी।
अपराजिता के घोल में डालें यह घोल
सामग्री
- 200 ग्राम कंपोस्ट
- 5 ग्राम सरसों की खली
- 5 ग्राम डीएपी
- 2-3 लीटर पानी
कैसे बनाएं पौधे के लिए घोल
- एक प्लास्टिक की बाल्टी में 2-3 लीटर पानी लें और उसमें 200 ग्राम कोई भी वर्मी कंपोस्ट डालें।
- मिश्रण में 5 ग्राम सरसों की खली और 5 ग्राम DAP डालकर अच्छे से मिला लें।
- डीएपी डालना वैकल्पिक है, यदि आवश्यकता महसूस न हो तो आप डीएपी का उपयोग न करें।
- खाद बनाने के लिए सभी को अच्छे से मिक्स करें और किसी जगह पर ढककर रख दें।
- 5-6 दिनों के बाद खाद को अच्छे से मिक्स कर 100 एमएल अपराजिता के जड़ में डालें।
- इस घोल को आप हर दस से पंद्रह दिन में डालें।
- इसके अलावा यदि पौधे में कीड़े आ रहे हो तो नीम के तेल और शैंपू को पानी में मिलाकर हर हफ्ते पौधे में स्प्रे करें।
- पौधे की बेहतर ग्रोथ के लिए रोजाना 6-7 घंटे की धूप जरूर दिखाएं।
- 15-20 दिनों में मिट्टी की गुड़ाई जरूर करें, ताकी जड़ अच्छे से ग्रो करें और पौधे में खूब सारे फूल खिले।
- बेल को घना बनाने के लिए बिना कली वाले टहनियों को काटते रहें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों