Pineapple के ऊपरी भाग से उगा सकते हैं पौधे, जानिए कैसे

बाजार से पाइनएप्पल खरीदकर तो सभी खाते हैं, लेकिन क्या आप भी पाइनएप्पल के ऊपरी भाग को काटकर फेंक देते हैं। यदि हां तो आज का यह लेख पड़ने के बाद कभी नहीं फकेंगे।

 

growing pineapples in pots

पाइनऐपल या अनन्नास वैसे तो यह हर मौसम, मार्केट में मिल जाता है, लेकिन जनवरी-फरवरी में अच्छी मात्रा में मिलता है। अनन्नास को सीधे तौर पर खाने के अलावा इसके जूस का सेवन किया जाता है। डॉक्टर और एक्सपर्ट, इसके जूस के कई लाभ बताते हैं। अनन्नास से कई तरह की रेसिपी भी बनती है, जैसे केक, आइसक्रीम, मिठाई आदि। अन्य फलों की तुलना में अनन्नास काफी महंगा होता है। साथ ही, इसकी खेती हर जगह नहीं होती है। साउथ इंडिया में इसकी फसल और उपज, दोनों ही अच्छी होती है। लेकिन, क्या आपको पता है कि आप अनन्नास के पौधे को आसानी से अपने घर के गमले में लगा सकते हैं। इसके लिए आपको नर्सरी से बीज या पौधा खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आप जो फल खरीदकर लाए हैं, उसके पत्तों से ही आप अनन्नास का पौधा लगा सकते हैं, तो चलिए बिना देर किए जान लेते हैं कैसे।

पाइनएप्पल क्राउन से इस तरह से उगाएं पौधे

how to grow pineapple with leaves
  • अनानास (अनानासरेसिपीज) खाने के बाद आप ऊपरी भाग यानी क्राउन को काटकर अलग रखें।
  • क्राउन और फल को अलग करने के बाद जितने क्राउन हैं उतने गिलास में पानी भरें।
  • अब क्राउन के नीचे के 3-4 पत्ते तोड़कर अलग करें।
  • पाइनऐपल के क्राउन को गिलास में इस तरह रखें कि उसका निचला हिस्सा पानी में थोड़ा-सा डुबा रहे। अब इसे र रौशनी आने वाली जगह पर छोड़ दें।
  • 20-25 दिन का इंतजार करें, क्राउन से जड़ें आ जाएंगी।
  • जब तक पाइनऐपल क्राउन से जड़ न आ जाए क्राउन या गिलास को हिलाए-डुलाए नहीं।
  • आप देखेंगे कि 20-25 दिन बाद, पाइनऐपल क्राउन में जड़ आ चुकी है।

how to grow pineapple leaves
  • पौधे लगाने के लिए क्राउन तैयार है। इसे मिट्टी में लगा सकते हैं।
  • पाइनऐपल क्राउन लगाने के लिए गमला तैयार कर लें।
  • गमले की मिट्टी में वर्मीकंपोस्ट या गोबर की खाद मिलाकर गमले में भरें।
  • अब जड़ वाली पाइनऐपल क्राउन को मिट्टी में लगाएं और जड़ को अच्छे-से ढक दें।
  • आधा मग के करीब पानी डालें, ताकि मिट्टी और जड़ अच्छे-से मिल जाएं और जड़ जल्दी ग्रो करे।
  • अच्छी धूप आने वाली जगह पर गमले को रखें और रोजाना ज्यादा पानी न डालें।
  • गर्मियों में एक से दो मग पानी डालें। वहीं, सर्दियों और बारिश के दिनों में आधा मग पानी से काम चल जाएगा।
  • 20-25 दिनों में गमले की मिट्टी की गुड़ाई करते रहें, ताकि पौधे की ग्रोथ अच्छे-से हो।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP