फूलों से भर जाएगा गुलदाउदी का गमला, बस पानी में मिलाकर डालें ये एक चीज

गुलदाउदी का पौधा अक्सर सर्दियों में बालकनी और गार्डन की शोभा बढ़ाने के लिए लगाया जाता है। 

 
chrysanthemum care tips,

सर्दियों में गुड़हल और मोगरे के फूल ठंड बढ़ने के कारण नहीं खिलते हैं। लोग मौसम के अनुसार फूल-पौधे लगाते हैं, सर्दियों के मौसम में लोग अपनी गार्डन और बालकनी की शोभा बढ़ाने के लिए रंग-बिरंगे गुलदाउदी के पौधे लगाते हैं। गुलदाउदी के रंग-बिरंगे फूल इतने सुंदर और आकर्षक होते हैं कि हर कोई इसे अपने आंगन में लगाना पसंद करते हैं। बारिश और ठंड के मौसम में जब अधिकांश फूल खिलना बंद हो जाते हैं, तब लोग अपने गार्डन में गुलदाउदी और गेंदे का फूल लगाते हैं। गुलदाउदी के पौधे में खूब सारे फूल खिलते हैं, लेकिन कुछ गलतियों और लापरवाही के चलते पौधे में फूल कम खिलते हैं या फूल खिलना बंद हो जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको गुलदाउदी के पौधे से जुड़ी कुछ केयर टिप्स बताएंगे, जिससे आपके पौधे फूलों से भर जाएंगे।

गुलदाउदी के पौधे में खूब सारे फूल खिलाने के लिए क्या करें?

गुलदाउदी के पौधे में यदि फूल नहीं खिल रहे हैं, तो आप सरसों की खली का उपयोग कर सकते हैं। सरसों की खली को पानी में भिगोकर गिला खाद बना लें। जब सरसों की खली पानी में अच्छे से भिग जाए तो आप उसे गुलदाउदी के जड़ में डालें।

गुलदाउदी के पौधे को घना बनाने के लिए क्या करें?

guldaudi plant

गुलदाउदी का पौधा जितना ज्यादा घना होगा, उसमें उतनी ही कलियां और फूल खिलेंगे।गुलदाउदी के पौधे को घना बनाने के लिए पौधे में लगे सूखे और मुरझाए हुए फूलों को तोड़ लें। इसके अलावा पीले और सूखे पत्तों की भी छंटाई करें। गुलदाउदी की जिस टहनी में कली न हो उसे काट लें, ताकि उसमें नई टहनी आए और खूब सारे फूल खिले।

भरपूर धूप दिखाएं

गुलदाउदी के पौधे में यदि अच्छी ग्रोथ और खूब सारे फूल और कलियों के लिए पौधे को धूप दिखाएं (पौधों की अच्छी ग्रोथ की टिप्स)। सर्दियों के मौसम में वैसे भी धूप कम होती है, ऐसे में यदि आप पौधों को घर के अंदर या धूप नहीं दिखाएंगे, तो पौधे की ग्रोथ तो रुकेगी ही, साथ ही फूल और कलियां भी नहीं खिलेंगी।

इसे भी पढ़ें: पेड़-पौधे में मट्ठा डालने से क्या होगा?

ज्यादा पानी न डालें

पौधे में ज्यादा पानी डालने की गलती न करें। सर्दियों में धूप कम होने के कारण पौधे की जड़ों को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है। ज्यादा पानी डालने से मिट्टी में फंगस और काई जमने लगती है, जो पौधे के ग्रोथ को रोक देती है।

मिट्टी की गुड़ाई करें

guldaudi plant care

पौधे का ऊपरी हिस्सा तभी ग्रो करेगा जब जड़ मजबूत होंगे और बढ़ेंगे। मिट्टी की समय-समय पर गुड़ाई करें और साथ ही, उसमें गोबर के खाद भी मिलाएं। मिट्टी की गुड़ाई करने से जड़ को बढ़ने का पर्याप्त जगह मिलता है, जो पौधे के ग्रोथ के लिए बढ़िया है।

इसे भी पढ़ें: Winter Gardening Care: सर्दियों में इस तरह रखें तुलसी का ख्याल, कड़कती ठंड में भी नहीं सूखेंगे पौधे

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP