सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है, लोग स्वेटर, जैकेट और दूसरे गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिए हैं। इंसान गर्म कपड़े पहनकर अपने आप को सर्दी से बचा सकते हैं, लेकिन पेड़-पौधों का क्या? सर्दियों में सुबह और रात के वक्त काफी ठंडी हवाएं चलती रहती है, जिससे पौधों की पत्तियां सूखने लगती हैं। यह तो आप सभी ने देखा होगी कि हिंदू घरों में बालकनी, छत और आंगन में तुलसी के पौधे लगा ही होता है। घर के अंदर में तुलसी के गमले को रखना अशुभ माना गया है, इसलिए तुलसी को हमेशा बालकनी या आंगन में ही रखा जाता है। आंगन या बालकनी में तुलसी के पौधे को रखने से पौधे सुख जाते हैं, इसलिए आज हम आपको सर्दियों में तुलसी के पौधे को हरा-भरा बनाए रखने के लिए कुछ टिप्स बताएंगे।
सर्दियों में तुलसी के पौधे को सूखने से बचाने के लिए आप अपने गमले की मिट्टी में बालू मिलाएं। बालू और मिट्टी मिलाकर गमले में तुलसी लगाने से पानी आसानी से नीचे निकल जाता है। सर्दियों में मिट्टी और रेत मिक्स करने से पानी डालने के बाद पानी मिट्टी में रुकता नहीं, जिससे तुलसी के जड़ ठंड से बचे हुए रहते हैं।
वातावरण ठंडा होने के कारण सर्दियों में पौधों को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है। सर्दी के मौसम में तुलसी में ज्यादा पानी डालने से सुख सकते हैं, इसलिए आप कम मात्रा में ही पानी डालें। हो सके तो पानी डालने के बीच में एक दिन का गैप जरूर रखें। ठंड ज्यादा हो तो पानी न डालें तो बेहतर है। सर्दियों में नल का फ्रेश गर्म पानी डालने से पौधे सुखेंगे नहीं।
इसे भी पढ़ें: घर के आंगन में ही क्यों लगाई जाती है तुलसी?
सर्दियों में रात के वक्त ओस गिरती है, जो पौधे को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए पौधे को ओस से बचाने के लिए आप लाल रंग के सूती के कपड़े से तुलसी को ढक दें। इसके अलावा आप शेड भी बनवा सकते हैं, जिससे ओस की बूंदे पौधे में डायरेक्ट नहीं पड़ेंगे।
तुलसी एक पवित्र पौधा है इसलिए इसमें केमिकल बेस्ड खाद का उपयोग न करें। आप गोबर से बने खाद का उपयोग तुलसी के पौधे में डाल सकते हैं। तुलसी के ग्रोथ के लिए मिट्टी में सूखे गोबर वाली खाद का उपयोग करें।
आप सर्दियों में तुलसी के ग्रोथ के लिए (तुलसी के ग्रोथ के लिए टिप्स) नीम के पत्तों को पानी में उबाल लें। अब पानी को अच्छे से ठंडा कर लें और गुनगुना हो तब इसे पौधे में डालें। ध्यान रखें पानी ज्यादा गर्म न हो नहीं तो पौधे जल्दी सूख जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: घर में इस पौधे का सूखना हो सकता है पितरों की नाराजगी का संकेत
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।