Pet Safety and Precautions: अगर आप 4 दिन के लिए कहीं ट्रिप पर जा रहे हैं और आपके घर में कुत्ते, बिल्लियां या फिर किसी तरह के पेट्स हैं, तो यह जरूरी है कि उनकी देखभाल के लिए पहले से तैयारी की जाए। पेट्स को अकेला घर पर छोड़ कर ट्रिप पर जाना वैसे तो चिंता का विषय है, पर थोड़ी सी योजना और सही कदम उठाकर आप उन्हें सुरक्षित रूपर से घर पर छोड़ सकते हैं। इस आर्टिकल में कुछ जरूरी टिप्स दिए गए हैं,जिन्हें आप ट्रिप पर जाने से पहले अपनाकर अपने पेट्स की देखभाल कर सकते हैं। इसके बाद, आराम से अपने यात्रा को सफल बना सकते हैं। आइए अब उन टिप्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
पेट्स को घर पर अकेला छोड़ने से पहले करें ये काम
सबसे पहले आपको किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश करनी होगी जो आपके पेट्स की देखभाल कर सके। यह आपका दोस्त, परिवार, रिश्तेदार या पालतू देखभाल करने वाला पेशेवर हो सकता है। इस व्यक्ति को पेट्स के खाने, खेलने और उनकी अन्य जरूरतों के बारे में पूरी जानकारी दे दें, ताकि आपकी अनुपस्थिती में वे आपके पेट्स की अच्छी देखभाल कर सकें।
फूड और पानी की पर्याप्त व्यवस्था करें
ट्रिप पर जाने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपके पेट्स के पास पर्याप्त खाना और पानी हो। अगर आप लंबे समय के लिए बाहर जा रहे हैं, तो ऑटोमेटिक फीडर्स और वाटर डिशेस का उपयोग कर सकते हैं, ताकि वे पूरे समय हाइड्रेटेड और संतुष्ट रहें। इसके साथ ही, पेट्स के पसंदीदा खाने और ट्रीट्स का भी स्टॉक रखें।
पेट्स की दवाइयां और स्वास्थ्य की जांच
अगर आपके पेट्स को किसी प्रकार की दवाइयां या मेडिकल देखभाल की जरूरत हो, तो ट्रिप से पहले उनकी दवाइयां और किसी अन्य जरूरी हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स को तैयार रखें। इसके अलावा, यह सुनिश्चित करें कि उनकी चेक-अप और स्वास्थ्य संबंधित कोई जरूरी काम ट्रिप से पहले ही करवा लें।
स्मार्ट कैमरा या ट्रैकर का उपयोग करें
अगर आप घर से दूर रहते हुए अपने पेट्स पर निगरानी रखना चाहते हैं, तो स्मार्ट कैमरा या GPS ट्रैकर का उपयोग कर सकते हैं। इससे आप अपने पेट्स की गतिविधियों को ट्रैक कर सकते हैं और उनका ख्याल रख सकते हैं। अगर उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत होगी तो आपको पता चलेगा और इससे आप उन्हें बचाने में मदद भी कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें-पालतू के साथ ट्रैवल करते समय ये छोटी-छोटी गलतियां कर देंगी सारा मजा किरकिरा
पेट्स की सुरक्षा का ध्यान रखें
घर छोड़ते वक्त यह सुनिश्चित करें कि आपके पेट्स के लिए घर सुरक्षित हो। दरवाजों और खिड़कियों को बंद रखें, ताकि वे कहीं से बाहर न जा सकें। इसके साथ ही, किसी भी ऐसी चीज को हटा दें, जिससे वे खुद को चोटिल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-क्या आपके घर में भी है पालतू जानवर? ट्रेनिंग देने के लिए आजमाएं ये आसान तरीके
पेट्स का आरामदायक स्थान सुनिश्चित करें
पेट्स के लिए उनका आरामदायक स्थान बनाएं, जहां वे आराम से सो सकें और सुरक्षित महसूस करें। उनकी पसंदीदा बिस्तर, खिलौने और कंबल को उनके पास रखें, ताकि वे अकेलेपन में भी आराम से महसूस करें।
इसे भी पढ़ें-Pet Care: पीरियड्स के दौरान ऐसे रखें अपने पेट का ख्याल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों