पालतू के साथ ट्रैवल करते समय ये छोटी-छोटी गलतियां कर देंगी सारा मजा किरकिरा

अपने प्यारे पालतू जानवर के साथ ट्रैवल करना यकीनन आपको काफी अच्छा लगेगा, लेकिन इस दौरान आपको कुछ छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहिए।
image

जिन घरों में पालतू जानवर होते हैं, वहां पर लोग जब भी घूमने की प्लानिंग करते हैं तो अपने पालतू को साथ ले जाना पसंद करते हैं। उनके साथ घूमने व नई जगहों को एक्सप्लोर करने का अपना एक अलग ही आनंद होता है। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि पालतू जानवरों के साथ ट्रैवल करना बेहद ही एडवेंचर्स है, लेकिन यह उतना ही चैलेंजिंग भी है। आपको ट्रैवल करते हुए यह सुनिश्चित करना होता है कि आपका प्यारा पालतू पूरी ट्रिप के दौरान कंफर्टेबल फील कर सके और ऐसे में आप उसके साथ ट्रिप का पूरा लुत्फ उठा सकें।

हालांकि, अधिकतर मामलों में यह देखने में आता है कि लोग अपने पालतू के साथ बाहर घूमने का मन तो बना लेते हैं, लेकिन उसकी सही तरह से प्लानिंग नहीं करते हैं। ऐसे मे अनजाने में उनसे कुछ छोटी-छोटी गलतियां हो जाती हैं। अनजाने में की गई ये गलतियां पूरी ट्रिप का मजा किरकिरा कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अक्सर लोग पालतू के साथ ट्रैवल करते हुए कर बैठते हैं-

पालतू का पसंदीदा सामान ना ले जाना

Traveling tips

जब आप ट्रैवल करते हैं तो यकीनन लाइट पैकिंग करने की इच्छा होती है। ऐसे में हम उन चीजों को बैग से बाहर कर देते हैं, जिनकी जरूरत उन्हें सफर में नहीं होने वाली है। हालांकि, अगर आप इसी सोच के कारण अपने पालतू जानवर के पसंदीदा खिलौने, कंबल या अन्य जरूरी सामान पैक नहीं कर रहे हैं तो आप वास्तव में बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं। दरअसल, इससे पालतू जानवरों के लिए ट्रैवल करना काफी स्ट्रेसफुल हो सकता है। जब उनके आसपास उनकी परिचित गंध होती है तो वे अधिक रिलैक्स्ड महसूस करते हैं।

सही तरह से रिसर्च ना करना

यह सच है कि आज के समय में होटल्स से लेकर कैफे तक पेट-फ्रेंडली हो गए हैं। लेकिन फिर भी ऐसी बहुत सी जगहें हैं, जहां पर पालतू जानवरों को साथ लेकर आने की मनाही है। ऐसे में अगर आप बिना रिसर्च किए बाहर घूमने निकल जाते हैं तो यह आपके व आपके पालतू जानवर के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। आपको कभी भी खुद से यह नहीं मान लेना चाहिए कि हर होटल या स्टे पालतू जानवरों के अनुकूल हैं। बेहतर होगा कि आप ट्रिप पर निकलने से पहले सही तरह से रिसर्च करें और यह जानने का प्रयास करें कि क्या वह जगह पालतू जानवरों को अनुमति देता है और उनके लिए क्या नियम है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली-NCR से दोस्तों के साथ बनाएं चंद्रताल ट्रेक पर जाने का प्लान, जानें कैसे कर सकते हैं कम बजट में ट्रिप पूरा

एयरलाइन के नियमों को अनदेखा करना

Airline travelling tips

अगर आप पालतू जानवर के साथ फ्लाइट लेने का मन बना रहे हैं तो यह बेहद जरूरी है कि आप एयरलाइन्स से जुड़े रूल्स को समझें। अक्सर लोग इसकी अनदेखी करते हैं, जिससे उन्हें बाद में परेशानी होती है। आपको यह समझना चाहिए कि हर एयरलाइन की पालतू जानवरों के ट्रेवल से जुड़े कुछ रूल्स होते हैं, जिसमें क्रेट का आकार, डॉक्यूमेंट्स और पालतू जानवर केबिन या कार्गो में उड़ सकते हैं या नहीं, शामिल हैं। इसलिए, इन नियमों को चेक उसके अनुसार ही अपना ट्रेवल प्लान करें।

पालतू जानवर को आईडी टैग ना देना

यूं तो ट्रैवल करते हुए आप अपने पालतू जानवर का ख्याल रखते होंगे, लेकिन फिर भी उनकी सुरक्षा को देखते हुए आपको आपने पालतू जानवर ने अप-टू-डेट आईडी टैग वाला कॉलर पहनाना चाहिए। अक्सर लोग इस पर बहुत अधिक ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन इससे अनजान व नई जगहों पर पालतू जानवर के खोने की संभावना काफी बढ़ जाती है। इसलिए, पालतू जानवर की सुरक्षा पर भी पूरा ध्यान दें।

इसे भी पढ़ें: ट्रेवल के दौरान खराब नहीं होगा डाइजेशन, अपनाएं ये टिप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP