Pet Care During Period: यह कहना गलत नहीं होगा कि घर में पेट होने से कई तरह के फायदे होते हैं। खासतौर पर डॉग्स। कुत्ते होते ही इतने प्यारे हैं कि उन पर प्यार आ ही जाता है। इसलिए ज्यादातर लोग घर में डॉग्स पालते हैं।
क्या आपके घर में फीमेल डॉग है? ऐसे में पीरियड्स होने पर उनकी सही तरीके से देखभाल करना आना चाहिए। पीरियड्स को हीट भी कहा जाता है। हीट के दिनों में हाइजीन का खास ध्यान रखना चाहिए, ताकि वह इंफेक्शन से बचे रहे। आज इस आर्टिकल में हम आपको हीट शुरू होने के लक्षण से लेकर इन दिनों डाइट कैसी होनी चाहिए, इस बारे में विस्तार से बताएंगे। चलिए जानते हैं पीरियड्स में कैसे रखें अपने फीमेल डॉग का ख्याल।
फीमेल डॉग के हीट शुरू होने के लक्षण- (What To Do When Your Dog Is On Her Period)
क्या आप जानती हैं कि फीमेल डॉग्स को 3-4 हफ्ते तक पीरियड्स होते हैं? डॉग शुरुआती और अंत के 7-8 दिन तक डिस्चार्ज करती है। ज्यादातर लोगों को यह पता ही नहीं चलता है कि उनके फीमेल डॉग को पीरियड होने वाले हैं। इंसानों की तरह ही जानवरों में भी हीट से पहले कुछ बदलाव दिखने लगते हैं। ये बदलाव कुछ इस प्रकार हैं-
- हीट शुरू होने से पहले फीमेल डॉग्स की खाने की इच्छा कम हो जाती है। वह सामान्य दिनों के मुकाबले कम खाना खाती हैं।
- अगर आपका फीमेल डॉग कम एक्टिव है, तो यह भी हीट शुरू होने का एक कारण हो सकता है।
- अगर आपके पेट के वल्वा में सूजन दिखने लगे, तो समझ जाएं कि जल्द ही उन्हें पीरियड्स हो सकते हैं। इतना ही नहीं, अगर वह बार-बार वल्वा पर जीभ लगाएं, तो यह भी पीरियड्स का एक संकेत होता है। वल्वा का रंग लाल भी हो जाता है।
- बार-बार यूरिन करना भी बताता है कि फीमेल डॉग को हीट होने वाले हैं।
- केवल शारीरिक ही नहीं इस दौरान बिहेवियर में भी बदलाव आता है। हीट शुरू होने से पहले अक्सर सहलाने पर डॉग पिछले हिस्से को ऊपर की ओर करने लगती है। साथ ही, अपनी पूंछ को भी ऊपर की ओर करना भी इस बात का प्रतीक है।
- हीट साइकिल के पहले फेज में अक्सर फीमेल डॉग अग्रेसिव हो जाती हैं। पीरियड्स होने से पहले फीमेल डॉग मेल डॉग को ढूंढना शुरू कर देती हैं।
हीट में हाइजीन कैसे मेंटेन करें? (Common Behaviors Of A Female Dog In Heat)
- अगर आपके फीमेल डॉग को पीरियड्स हो रहे हैं, तो हाइजीन मेंटेन करना जरूरी होता है। इस दौरान घर गंदा न हो, साथ ही उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके लिए आपको उन्हें डाइपर पहनाना चाहिए। हर 2-3 घंटे में डाइपर बदलना न भूलें।
- डाइपर बदलते वक्त पेट वाइप्स से सफाई भी करें। ऐसा करने से इरिटेशन और इंफेक्शन होने की संभावना कम हो जाती है।
- आपको ऑनलाइन या पेट स्टोर में आसानी से पेट डाइपर मिल जाएंगे। साइज और वजन के अनुसार डाइपर खरीदें। डाइपर में आपको वॉश करने वाले और डिस्पोजेबल दोनों वैरायटी मिल जाएगी।
- अगर आपके पेट को पीरियड्स हो रहे हैं, तो हफ्ते में एक बार उन्हें नहलाएं। इस दौरान वह चिड़चिड़े हो जाते हैं। ऐसे में उन्हें नहलाते वक्त परेशानी हो सकती है। फीमेल डॉग को नहलाते वक्त उनकी मनपसंदीदा चीज दें, ताकि उनका ध्यान भटक जाए।
- गुनगुने पानी से नहलाएं। नहलाने के बाद पेट के फर को सुखाना न भूलें। पेट के जेनिटल्स को अच्छे से साफ करें। इसके लिए अल्कोहल-फ्री पेट वाइप्स का इस्तेमाल करें।।(Pet रखकर ऐसे बनाएं बच्चों को हेल्दी)
हीट के दौरान डॉग का खाना कैसा होना चाहिए? (Tips To Take Care Of Your Female Dog)
हीट के दौरान फीमेल डॉग के खानपान पर भी खास ध्यान देना चाहिए। इस समय उनकी डाइट में लापरवाही यानी तबियत ज्यादा खराब होना। हीट के दिनों में पेट को चिकन सूप, इलेक्ट्रलाइट्स और वाटर रिच डाइट दें। ओट्स खिलाएं। यह डाइजेशन को बेहतर करने में मदद करता है। फीमेल डॉग को ऐसा खाना न दें, जिसकी तासीर गर्म हो। पेट की गर्मी के कारण ज्यादा ब्लड फ्लो हो सकता है। (गर्मी में ऐसे करें पेट्स की केयर)
इसे भी पढ़ें:पालतू और छोटे बच्चों की एक साथ देखभाल करने के लिए अपनाएं यह आसान टिप्स
फीमेल डॉग की देखभाल कैसे करें? (What To Feed Female Dog In Heat)
- हीट होने पर फीमेल डॉग से ज्यादा प्यार करें। उन्हें समय-समय पर सहलाते रहें। उनके साथ गेम खेलें।
- इन दिनों डॉग को बिल्कुल भी अकेला न छोड़ें। घर हो या बाहर हमेशा उनके आसपास रहे।
- फीमेल डॉग को खिलौने दें, ताकि वह खलेने में व्यस्त रहे। इससे उनका दिमाग अन्य चीजों में नहीं लगेगा।
- हीट होने पर फीमेल के लिए एक जगह पर खिलौने और उनके खाने से जुड़ा सारा सामान रख दें, ताकि वह इधर-उधर न जाएं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों