herzindagi
prevent child from bad company TIPS

इन छोटे-छोटे टिप्स को अपनाने के बाद कभी गलत संगत में नहीं पड़ेंगे बच्चे

अगर आप चाहती हैं कि आपके बच्चे गलत संगत में ना पड़ें तो इसके लिए आपको कुछ उपाय करने होंगे।   
Editorial
Updated:- 2020-04-06, 10:55 IST

माता-पिता के लिए दुनिया की सबसे अनमोल चीज है उनके बच्चे। हर पैरेंट्स की यही चाहत होती है कि उनका बच्चा जीवन में उनसे भी ज्यादा सफलता हासिल करे। वह अपने बच्चे को हर सुख-सुविधाएं उपलब्ध करवाएं और उन्हें दुनिया की किसी भी बुराई से बचाकर रखें। हालांकि हर पैरेंट के लिए ऐसा कर पाना मुश्किल होता है। दरअसल, घर से बाहर भी बच्चों की एक दुनिया होती है, जिसमें उनके कई सारे दोस्त होते हैं और हर गलती से बच्चा गलत संगत में पड़ जाए तो फिर उनका जीवन तबाही की तरफ बढ़ने लगता है। 

दरअसल, छोटे बच्चे स्वभाव से बेहद मासूम होते हैं और वह किसी भी बातों में आसानी से आ जाते हैं। इसलिए माता-पिता की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह सिर्फ बच्चों को सभी जरूरी सुख-सुविधाएं ही उपलब्ध ना कराएं, बल्कि घर से बाहर भी उनकी एक्टिविटी पर नजर रखें। खासतौर से, बच्चे के दोस्तों के बारे में पूरी जानकारी होनी जरूरी है, ताकि किसी भी तरह की शंका होने पर आप बच्चे को गलत संगत में जाने से रोक सकें। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप बेहद आसानी से बच्चों को गलत संगत में जाने से रोक सकती हैं-

इसे भी पढ़ें: Expert Tips: बच्‍चों में इम्‍यूनिटी बढ़ाते हैं ये 4 नेचुरल तरीके, आज से ही अपनाएं

बन जाएं दोस्त 

prevent child from bad company Inside

यूं तो हर बच्चा घर से बाहर दूसरे बच्चों से दोस्ती करता ही है। लेकिन जिन बच्चों के पैरेंट्स जरूरत से ज्यादा बिजी रहते हैं या फिर वह बच्चों की तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते, ऐसे बच्चे अक्सर खुद को अकेला महसूस करते हैं और वह अकेलापन दूर करने के लिए बाहर की दुनिया की तरफ ज्यादा भागते हैं। इसलिए बच्चे को गलत संगत में जाने से रोकने का सबसे अच्छा तरीका है कि पहले आप ही उनकी दोस्त बन जाएं। इससे कई लाभ होंगे। सबसे पहले तो उन्हें बाहर दोस्त बनाने की जरूरत महसूस नहीं होगी और उनके दोस्त बेहद सीमित होंगे। इसके अलावा जब उनकी आपसे बॉन्डिंग अच्छी होगी तो यकीनन वह हर बात आपसे शेयर करेगा और आपकी सुनेगा भी। इस स्थिति में आप महज अपनी बातों से ही बच्चे को किसी भी तरह की गलत संगत या बुरी आदतों से दूर रख सकती हैं।

 

दोस्तों की हो पूरी जानकारी

prevent child from bad company Inside

बच्चे को गलत संगत से दूर रखने का सबसे अच्छा तरीका है कि आपको बच्चे के हरर दोस्त की जानकारी हो। इसके लिए आप बातों ही बातों में बच्चे से उसके दोस्तों के बारे में पूछ सकती हैं। बच्चे की बातों से यकीनन आपको काफी हद तक उसके दोस्तों व उनके स्वभाव के बारे में पता चल जाएगा। इसके अलावा बच्चे के दोस्तों को करीब से जानने के लिए आप घर में किड्स पार्टी रख सकती हैं। बर्थडे के अलावा आप आईसक्रीम पार्टी आर्गेनाइज करें। इससे आप बच्चे के हर दोस्त से रूबरू होंगी और आप हर दोस्त के बारे में करीब से जान पाएंगी। इसके अलावा आप बच्चे के दोस्तों के नंबर भी अपने फोन डायरी में जरूर रखें। बच्चे आपकी बात को अनसुना न करें इसके लिए अपनाएं ये टिप्स

इसे भी पढ़ें: इन टिप्स की मदद से डालें बच्चों में रिस्पेक्ट करने की आदत

 


ना करें मना

prevent child from bad company Inside

अगर आपको ऐसा लगता है कि बच्चे का कोई दोस्त ठीक नहीं है या फिर उसकी संगत में रहकर आपका बच्चा बिगड़ रहा है तो आप कभी भी सीधे ही बच्चे को उससे दूर रहने के लिए ना कहें। दरअसल, यह एक ऐसी उम्र होती है, जब आप बच्चे को कोई काम करने के लिए मना करती हैं या फिर उन्हें उनके दोस्तों से दूर होने के लिए कहती हैं तो बच्चों को आप ही गलत नजर आती हैं। ऐसे में रिश्ते में तनाव उत्पन्न होता है। इसलिए आप कभी भी सीधे तौर पर उन्हें मना ना करें। बेहतर होगा कि आप उस बच्चे की सच्चाई धीरे-धीरे अपने लाडले के सामने लेकर आएं। आप बातों ही बातों में उन्हें समझा सकती हैं कि किस तरह गलत संगत उनके जीवन के लिए खतरनाक है। इस तरह, बच्चे खुद ही गलत दोस्तों से किनारा कर लेंगे। कम मार्क्स वाले रिपोर्ट कार्ड की सिचुएशन को इस तरह करें हैंडल

पैरेंटिंग यकीनन बेहद कठिन है और इसलिए आपकी एक छोटी सी चूक भी आपके बच्चे के जीवन पर गहरा प्रभाव डालती है। कोशिश करें कि आपकी बच्चे से मजबूत बॉन्डिंग हो और वह सिर्फ गलत संगत से ही, बल्कि हर बुरी आदत से बच सकें। इसी तरह, पैरेंटिंग से संबंधित अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहे हमारी वेबसाइट हरजिन्दगी से।

Image Credit:(@freepik)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।