बच्चे आपकी बात को अनसुना न करें इसके लिए अपनाएं ये टिप्स

क्या आपके बच्चे आपकी बात को अनसुना कर देते हैं? कई बार उन्हें समझाने का तरीका बदलने की जरूरत होती है। हमारे ये टिप्स हो सकते हैं आपकी इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन।

best ways to teach children

ज़्यादातर पेरेंट्स शिकायत करते हैं कि उनके बच्चे उनका कहना नहीं मानते या उनकी बात को अनसुना करते हैं। यह सभी पेरेंट्स की कॉमन प्रॉब्लम है जिसका सॉल्यूशन सभी पेरेंट्स चाहते हैं। जब बच्चे एक बार में कहना नहीं मानते तो पेरेंट्स गुस्सा दिखाते हैं तो जिससे बच्चे और भी ढीठ होते चले जाते हैं। कभी-कभार तो पेरेंट्स इसको अपनी इज़्ज़त-बेज्जती से आंकने लगते हैं। अगर उनके बच्चे ने उनका कहना एक बार में नहीं माना तो वो समझते हैं कि उनके बच्चे उनकी रेस्पेक्ट नहीं करते। अगर आप भी अपने बच्चों की इस तरह की बातों को लेकर पेरशान है तो हमारे ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं जिनकी मदद से शायद आप अपने बच्चों में सुनने की आदत का विकास कर सकें।

नज़दीक आकर बात करें

अगर आप किचन में खड़े होकर या घर के किसी कोने से अपने बच्चे को आवाज़ लगाकर बुला रही हैं तो बहुत कम चांस है कि वो आपकी बात को सुने। इसलिए बच्चे को दूर से चिल्ला कर बोलने की आदत छोड़ दें। बच्चे के नज़दीक आकर उससे आई-कॉन्टेक्ट बनाते हुए सॉफ्ट टच देकर उससे अपनी बात कहें। बच्चों पर हुई अनेक रिसर्च इस बात को प्रूव करती हैं कि कनेक्ट होकर कही गयी बात बच्चों पर गहरा असर डालती है।

basic tips for children to understand

इसे जरूर पढ़ें- शायद इस वजह से होती है आपको बच्चे को डायपर से एलर्जी

बार-बार न दोहराएं

अगर आपके एक बार कहने पर बच्चा रेस्पॉन्स नहीं कर रहा है तो अपनी बात को बार-बार न दोहराएं। इस बात को समझें कि बच्चे का ध्यान आपकी तरफ है ही नहीं और ये भी हो सकता है कि वो आपकी बात सुन रहा लेकिन आपको फॉलो नहीं करना चाहता। इसके लिए आप बच्चे के नज़दीक जाकर स्टेप 1 की प्रोसेस को दोहराएं। हमेशा ध्यान रखें कि बार-बार कहने से बच्चे थोड़े बेशर्म प्रवृति के बन जाते हैं। बच्चों के साथ रिश्ते सही बनाने के लिए आपको बहुत ध्यान रखने की जरूरत होती है।

tips to handle children

बच्चों के दृष्टिकोण को समझें

अगर आप किसी काम में बिज़ी होते हैं और आपके पार्टनर आपको उस काम को रोकने को कहते हैं तो शायद आपको बुरा लगता है। ऐसी स्तिथि में आप भी उनकी बात को नज़रअंदाज़ कर देती हैं। ऐसी ही स्तिथि बच्चों के साथ भी होती हैं। इसलिए अगर आपका बच्चा किसी काम में बिज़ी है और आपकी बात नहीं सुन रहा है तो इस बात को तूल न दें। अपनी बात को कुछ समय के टाल दें और ज्यादा ज़रूरी है तो बच्चे को नज़दीक आकर इसकी इम्पोर्टेन्स समझाएं।

इसे जरूर पढ़ें- कम मार्क्स वाले रिपोर्ट कार्ड की सिचुएशन को इस तरह करें हैंडल

इत्मिनान से सुनना

जब आप कोई टीवी सीरियल या मूवी देख रहे होते हैं और बच्चा आपसे अपनी कोई बात कहता है तो आप उसको यह कहकर झटक देती हैं कि बाद में सुनूंगी। ध्यान रखिए आप उसके लिए रॉल-मॉडल हैं। वह बहुत सारी बातें आपको ऑब्ज़र्व करके सीखतें हैं। अगर आप चाहती हैं कि वो एक बार में आपकी बात सुने तो इसकी शुरुआत आपको खुद से ही करनी होगी। आप बचपन से ही बच्चे की बात को एक बार में सुनें इससे बच्चे को भी आपकी बात सुंनने की आदत होगी। जिसका सुख आपको जीवन भर मिलता रहेगा और अपने बच्चे की तारीफ़ सुनकर आपको अपनी पेरेंटिंग पर प्राउड फील होगा।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP