फ्लावर पॉट में फूलों को 10 दिन तक रखा जा सकता है फ्रेश, अपनाएं ये टिप्स

अगर आपको फूलों को ज्यादा दिनों तक फ्रेश रखना है तो आप उसके लिए इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

how to keep flowers fresh

फूलों की खूबसूरती निहारना किसे अच्छा नहीं लगता है। किसी को तोहफा देना हो या फिर किसी से अपने प्यार का इजहार करना हो फूलों की अहमियत समझ में आ ही जाती है। लेकिन जब फूल आप किसी को तोहफे में देते हैं या फिर किसी के जरिए फूल मिलते हैं तो उनके साथ एक बहुत बड़ी समस्या होती है कि वो जल्दी मुर्झा जाते हैं। फूलों की खूबसूरती अगर आपको भी पसंद है तो क्यों ना हम फूलों की खूबसूरती को ज्यादा दिनों तक बरकरार रखने के कुछ टिप्स जानें।

अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं जिन्हें अपने कमरे में फूल रखना अच्छा लगता है तो आपके लिए ये कुछ टिप्स काफी काम के साबित होंगे।

1. हमेशा फूलों को बड़े कंटेनर में रखें-

फ्लावर वास पतले होते हैं और उनमें पानी डालकर हम उन्हें इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसमें 3-4 दिनों में ही फूल सूख जाते हैं। उसकी जगह आप इन्हें चौड़े तले वाले कंटेनर में रखने की कोशिश करें। ऐसे में अगर कोई इस तरह का फूल है जिसमें पानी में जड़ें निकल सकती हैं। यही नहीं अगर आप गुलाब के फूल रख रहे हैं तो वो भी काफी दिनों तक बड़े कंटेनर में सही रह सकते हैं। आपको बस करना ये है कि स्टेम के ऊपर जो पत्तियां हैं उन्हें साफ करें। इसके बाद आप फूलों की स्टेम को बड़े कंटेनर में पानी में डालकर रख दें।

flowers in the vase

इसे जरूर पढ़ें- महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है ये फूल, 1 बार जरूर आजमाएं

2. ठंडे पानी से जल्दी सूखेंगे फूल-

कोशिश करें कि आप फ्लावर वास में गुनगुना या नॉर्मल तापमान वाला पानी रखें। ठंडे पानी का असर खराब होता है और इसके कारण फूल जल्दी मरते हैं।

अगर आप फूलों को ज्यादा दिनों तक बचाकर रखना चाहती हैं तो उसके लिए आप थोड़ा सा पानी के तापमान पर ध्यान दें। ठंडा पानी पौधों के लिए भी अच्छा नहीं होता है और इसलिए नॉर्मल तापमान का पानी ही उन्हें दिया जाता है।

3. सोडा आएगा काम-

यहां पर स्पार्कलिंग वाटर की बात हो रही है जो आपके फूलों की शेल्फ लाइफ को ज्यादा बढ़ा सकता है। आपको 1/4 सोडा और 3/4 पानी लेना है और उसे ही फूलों को रखने के लिए इस्तेमाल करें।

आपको शायद अंदाज़ा ना हो, लेकिन सोडा में मौजूद शक्कर फूलों को ज्यादा देर तक खिले रहने में मदद कर सकती है। हां, आपको ये ध्यान रखना है कि बहुत ज्यादा सोडा इस्तेमाल ना करें। क्लियर सोडा जैसे स्प्राइट आदि काफी मदद कर सकता है।

fresh flowers

इसे जरूर पढ़ें- गार्डन के ये 5 फूल कर सकते हैं कई बीमारियों का इलाज, एक्सपर्ट से जानें गुलाब, गेंदा, गुड़हल को कैसे करें डाइट में शामिल

4. एप्पल साइडर विनेगर-

अगर आपको अपने फूलों को ज्यादा दिनों तक फ्रेश रखना है तो एप्पल साइडर विनेगर काफी मददगार साबित हो सकता है।

  • 2 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर
  • 2 चम्मच शक्कर
  • पानी

ये तीनों चीज़ें मिलाकर फ्लावर वास में डालें और फिर फूलों को इसमें रखें। ध्यान रहे कि सिर्फ फूलों की स्टेम ही लिक्विड के अंदर डालें। 3-4 दिनों में इसका पानी बदलते रहें जिससे फूल ज्यादा समय तक ताज़ा बने रहें।

5. फूलों की स्टेम्स को एंगल (तिरखा) काटें-

ये ठीक वैसा ही है जैसा पौधे की ग्राफ्टिंग करते समय होता है। आपको अपने पौधों की स्टेम्स को एंगुलर काटना होगा। ऐसा कर जब हम कोई पौधा मिट्टी में लगाते हैं तो उसमें जड़ें जल्दी निकलती हैं और ऐसा ही लॉजिक फूलों के साथ भी है। अगर आप इन्हें ज्यादा लंबे समय तक ठीक रखना चाहते हैं तो ये तरीका काफी कारगर साबित हो सकता है।

flowers grafting

इसके अलावा भी कुछ टिप्स काम आ सकती हैं जैसे फ्लावर फूड जो लिक्विड खाद होती है जिसे आप गमलों में डाल सकते हैं। इसके अलावा, सिट्रस हमेशा काम का साबित होता है। आप लेमन पील्स आदि भी पानी में डाल सकते हैं।

Recommended Video

ये सारे तरीके आपके फूलों को ज्यादा दिनों तक फ्रेश रखने के काम आएंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP