लंबे समय तक फ्लावर पॉट में फूलों को रखना चाहते हैं ताजा,इन टिप्स को करें फॉलो

How to keep flowers fresh longer: घर,स्कूल और ऑफिस को सजाने के लिए हम लोग गुलदस्ते का इस्तेमाल करते हैं। मगर इन्हें लंबे समय तक फ्रेश रख पाना मुश्किल होता है। 

 
water to make flowers last longer

Flower Fresh Tips:घर को साफ-सुथरा रखने के साथ-साथ इसे सजाने के लिए डेकोरेशन आइटम,गुलदस्ता आदि का इस्तेमाल करते हैं। घर में रखे गुलदस्ते घर की शोभा बढ़ाने में मदद करते हैं। फूल लोगों को आकर्षित करने का काम करता है। हालांकि जब यह सूखने लगते हैं, तो इनकी खुबसूरती खत्म होने लगती है। साथ ही इनकी महक बदबू में बदल जाती है। ऐसे में हम सोचते हैं कि इन्हें किस तरह से लंबे समय तक फ्रेश रख सकते हैं। इस लेख में आज हम आपको ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप फूलों को लंबे समय तक फ्रेश रख सकते हैं ।

फ्लावर पॉट में फूलों को सूखने से बचाने के उपाय (what to put in water to keep flowers fresh)

पानी को करें चेंज, फूल रहेंगे मेंटेन

how to fresh flower long time

गुलदस्ते को रखने के लिए फ्लावर वास का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आप जब भी गुलदस्ते को रखे तो फ्लावर वास में मौजूद पानी को हर दूसरे दिन बदलें। इससे फूल ताजे बने रहेंगे और बदबू भी नहीं आएगी।

प्लास्टिक, कांच की जगह तांबे के वास का करें इस्तेमाल

flower fresh tips

कांच के फ्लावर वास हर किसी को पसंद आते हैं और देखने में भी सुंदर लगते हैं। लेकिन कांच के गमले में ये लंबे समय तक ताजे नहीं रह पाते। ऐसे में आप तांबे के वास का इस्तेमाल करें। इससे फूल लंबे सनमय तक ताजे रहेंगे।

सफाई का रखें खास ख्याल

कुछ लोग घरों में आर्टिफिशिल फूल का भी इस्तेमाल करते हैं। इसे रोज-रोज बदलने का झंझट नहीं होता है। लेकिन इन्हें समय-समय पर साफ करने की जरूरत पड़ती है। गुलदस्ते को रखने के बाद बीच-बीच में पानी बदलने के साथ वास को भी साफ करें।

हटाएं सूखी पत्तियां

how to flower fresh longer

कई बार हम गुलदस्ते में लगे फूलों और पत्तियों को सूखने के बाद लगा छोड़ दें। आपतो बता दें कि इस कारण से भी गुलदस्ता जल्दी सुखने लगता है। इसलिए जो भी पत्तियां या फूल सूख रहा है उसे तुरंत तोडकर हटा दें।

इसे भी पढ़ें-Flower Pot Decoration Tips: वेस्ट चीजों से सजाएं फ्लावर पॉट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP