इन आसान हैक्स की मदद से बिना आयरन के ऐसे करें कपड़ों को प्रेस

कपड़ों की सिकुड़न दूर करने के लिए अब आपको आयरन की जरूरत नहीं होगी। इन आसान हैक्स की मदद से आप अपने कपड़ों को प्रेस कर पाएंगी। 

 

What can I use instead of iron for clothes

कपड़े धोने के बाद उन कपड़ों में सिकुड़न आ जाती है। सभी कपड़ों की सिकुड़न को ठीक करने के लिए जरूर नहीं की उसे प्रेस किया जाएं। कई बार हमारे साथ ऐसा भी होता है कि हमारे कपड़े में सिकुड़न लग जाती है लेकिन हमारे पास प्रेस नहीं होत है। खासकर ऐसा ट्रैवलिंग के दौरान होता है। ट्रैवलिंग के समय हर जगह प्रेस ले जाना संभव नहीं होता है। ऐसे में हम आपको कुछ आसान हैक्स बताने वाले है जिसकी मदद से आप कपड़ों को प्रेस कर पाएंगी।

गद्दों में दबाएं कपड़े

जिन कपड़ों में सिकुड़न आ गया है। उन कपड़ों को आप गद्दों के नीचे दबाकर रख दें। इससे कुछ देर में कपड़े की सिकुड़न पूरी तरह से गायब हो जाएगी। यह आप कभी भी कर सकती है। खासकर होटल के गद्दे काफी अच्छे होते है आप वहां भी इस तरकीब को अपना सकती है।

हॉट तवा का करें इस्तेमाल

these to Unwrinkle Your Clothing Without an Iron

अगर आपके पास प्रेस है ही नहीं तो आप रोटी बनाने वाले तवा को गर्म कर लें। इस तवा से आप अपने कपड़ों को धीरें- धीरें प्रेस करें ताकि कपड़ो का सिकुड़न निकल जाएं। इससे आयरन की तरह ही आपके कपड़े प्रेस हो जाएगे।

इसे भी पढ़ें-घर के सारे काम होंगे बेहद आसान जब आप ट्राई करेंगी ये डीआईवाई हैक्स

ब्लो ड्रायर

ब्लो ड्रायर सभी महिलाएं अपने साथ लेकर ट्रैवल करती हैं। ऐसे में अगर आपके पास प्रेस नहीं है तो आप ब्लों ड्रायर की मदद से भी अपने कपड़े को प्रेस कर सकती हैं। थोड़ा पानी की बूदें कपड़ो पर डालें और ब्लो ड्रायर की मदद से कपड़ो को आयर्न कर लें।

इसे भी पढ़ें- घर की सफाई झटपट करने के लिए ये 7 क्‍लीनिंग टिप्‍स आजमाएं

स्टीम आयरन

steam iron

स्टीम आयरन अब आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएगा। स्टीम आयरन काफी अच्छा होता है। स्टीम आयरन ट्रैवल के लिए भी अच्छा है। इसकी मदद से आप अपने कपड़ों को बिना जलाएं आसानी से आयरन कर सकती हैं। यह इस्तेमाल करने में काफी आसान होता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP