कभी-कभी ऐसा महसूस होता है कि आप अपना सारा जीवन भी अपने घर को साफ और व्यवस्थित रखने में बिता देंगी तो भी कुछ न कुछ रह ही जाएगा। आप कितनी कोशिश करें उसके बाद भी घर का कोई हिस्सा रह ही जाता है। कभी समय की कमी के कारण हम अपने घर को उस तरह से साफ-सुथरा नहीं रख पाते जैसा रखना चाहिए। सिर्फ इसलिए कि आपके पास समय की कमी है इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपने घर को साफ रख ही नहीं सकते या फिर जैसा चाहे वैसे व्यवस्थित नहीं कर सकते।
हां,यह कंसर्न हो सकता है कि कम समय में कैसे अपने घर को चमकाया जाए? घर के कोने-कोने को साफ करना हो या फिर एक तरोताजा एहसास जगाना हो, आपको बस अपने टाइट शेड्यूल से थोड़ा सा टाइम निकालना है। अपने सभी अधूरे कामों से निपटने का के कुछ आसान तरीके हमारे पास हैं।
जी हां, आज हम आपको ऐसे घरेलू हैक्स बताएंगे जो आपके जीवन को बेहतर बना सकते हैं और आपके कई सारे काम को आसान बना सकते हैं। यह डीआईवाई हैक्स आपका काफी समय भी बचाएंगे, तो चलिए जानते हैं ऐसे कुछ अमेजिंग से हैक्स।
बेकिंग सोडा और विनेगर वाला हैक तो आपको भी मालूम होगा, लेकिन हमें यकीन है कि यह हैक आपको नहीं पता होगा। अब कॉफी तो हर किसी के किचन में होती ही है। तो बस आपको कॉफी का सहारा लेना है और अपने बंद पड़े सिंक को साफ करना है। सिंक में कुछ न कुछ जाता रहता है जिससे वह क्लॉग होने लगता है। कॉफी से अपने क्लॉग सिंक को ऐसे करें साफ-
माउथवॉश आपके मुंह के कीटाणुओं को खत्म करने में मदद करता है और आपके मुंह को तरोताजा रखता है। यही काम माउथवॉश गंदे पड़े टॉयलेट के साथ भी करता है। अब टॉयलेट गंदा हो और टॉयलेट क्लीनर खत्म हो गया हो तो आपको इंतजार करने की जरूरत नहीं है, बस अपने माउथवॉश को उठाएं और उससे अपने टॉयलेट को साफ कर लें, कैसे आइए जानें।
इसे भी पढ़ें : घर की सफाई झटपट करने के लिए ये 7 क्लीनिंग टिप्स आजमाएं
कई बार ऐसा होता है कि आप ब्लेंडर को कितना पानी से धो लें, लेकिन फिर भी उसकी चूड़ियों पर कुछ न कुछ रह जाता है। कभी ब्लेंडर का ग्लास ही सही ढंग से साफ नहीं होता तो कभी बहुत धोने के बाद भी उसमें से बदबू आती रहती है। और जब आप चटनी, स्मूदी, जूस आदि तैयार कर रही होती हैं, तो यह महक उसमें भी आने लगती है। अपने ब्लेंडर (अपने किचन ब्लेंडर में कभी भी न डालें ये खाने के आइटम) को एकदम सही ढंग से साफ करने और बदबू हटाने के लिए डिश सोप का इस्तेमाल करें।
किचन के वुडन कैबिनेट्स हों या फिर घर पर कोई लकड़ी का फर्नीचर, हम उसे साफ करते-करते हम थक जाते हैं, लेकिन उस पर शाइन आती ही नहीं। ऐसे में आप महंगे पॉलिश लेकर आते हैं, लेकिन क्या आपने सोचा है कि आपकी अलमारी में पड़ा एसेंशियल ऑयल आपका यह काम आसान कर सकता है। जी हां, अब आप भी एसेंशियल ऑयल हैक की मदद से वुडन फर्नीचर को चमा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : जिन जगहों पर नहीं पहुंचता आपका हाथ, वहां की कुछ इस तरह करें सफाई
कई बार ऐसा होता है कि हम फर्नीचर पर मोमबत्ती रखते हैं, तो उसकी मोम फर्नीचर पर बैठ जाती है और वह गंदा लगता है। उसे निकालने के लिए हम पॉइंटेड चीजों से स्क्रैप करने लगते हैं, जो आपके फर्नीचर को खराब कर सकता है। क्या आपको पता है कि आप बिना स्क्रैच किए ही उस मोम को बर्फ की मदद से निकाल सकते हैं। यह आपका काफी समय और आपके फर्नीचर को भी खराब होने से बचाता है।
हमें उम्मीद है ये अमेजिंग हैक्स आपके काम आएंगे। आप अगर ऐसे अन्य हैक्स जानते हैं, तो हमें जरूर बताएं। अगर यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही शानदार हैक्स जानने के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।
Image Credit : freepik & ipinimg
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।