घर के सारे काम होंगे बेहद आसान जब आप ट्राई करेंगी ये डीआईवाई हैक्स

आपके घर के हर हिस्से को क्लीन और ऑर्गेनाइज बना सकते हैं ये डीआईवाई हैक्स। आप भी ट्राई करके जरूर देखें।

amazing diy home hacks

कभी-कभी ऐसा महसूस होता है कि आप अपना सारा जीवन भी अपने घर को साफ और व्यवस्थित रखने में बिता देंगी तो भी कुछ न कुछ रह ही जाएगा। आप कितनी कोशिश करें उसके बाद भी घर का कोई हिस्सा रह ही जाता है। कभी समय की कमी के कारण हम अपने घर को उस तरह से साफ-सुथरा नहीं रख पाते जैसा रखना चाहिए। सिर्फ इसलिए कि आपके पास समय की कमी है इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपने घर को साफ रख ही नहीं सकते या फिर जैसा चाहे वैसे व्यवस्थित नहीं कर सकते।

हां,यह कंसर्न हो सकता है कि कम समय में कैसे अपने घर को चमकाया जाए? घर के कोने-कोने को साफ करना हो या फिर एक तरोताजा एहसास जगाना हो, आपको बस अपने टाइट शेड्यूल से थोड़ा सा टाइम निकालना है। अपने सभी अधूरे कामों से निपटने का के कुछ आसान तरीके हमारे पास हैं।

जी हां, आज हम आपको ऐसे घरेलू हैक्स बताएंगे जो आपके जीवन को बेहतर बना सकते हैं और आपके कई सारे काम को आसान बना सकते हैं। यह डीआईवाई हैक्स आपका काफी समय भी बचाएंगे, तो चलिए जानते हैं ऐसे कुछ अमेजिंग से हैक्स।

ग्राउंडेड कॉफी करेगी सिंक को साफ

grounded coffee to unclog sink

बेकिंग सोडा और विनेगर वाला हैक तो आपको भी मालूम होगा, लेकिन हमें यकीन है कि यह हैक आपको नहीं पता होगा। अब कॉफी तो हर किसी के किचन में होती ही है। तो बस आपको कॉफी का सहारा लेना है और अपने बंद पड़े सिंक को साफ करना है। सिंक में कुछ न कुछ जाता रहता है जिससे वह क्लॉग होने लगता है। कॉफी से अपने क्लॉग सिंक को ऐसे करें साफ-

सामग्री-

  • 1 चम्मच कॉफी
  • 1 चम्मच डिश सोप
  • 1 ग्लास गर्म पानी

क्या करें-

  • सबसे पहले एक कटोरी में कॉफी, डिश सोप और थोड़ा सा पानी डालकर एक लिक्विड तैयार करें।
  • अब इस लिक्विड को अपने बंद पड़े सिंक में डालें।
  • कुछ 5-10 मिनट रुकें और फिर गर्म पानी डाल दें।
  • आप सिर्फ कॉफी ग्राउंड्स और पानी डालकर भी सिंक को साफ कर सकते हैं।

माउथवॉश से करें टॉयलेट को साफ

clean toilet with mouthwash

माउथवॉश आपके मुंह के कीटाणुओं को खत्म करने में मदद करता है और आपके मुंह को तरोताजा रखता है। यही काम माउथवॉश गंदे पड़े टॉयलेट के साथ भी करता है। अब टॉयलेट गंदा हो और टॉयलेट क्लीनर खत्म हो गया हो तो आपको इंतजार करने की जरूरत नहीं है, बस अपने माउथवॉश को उठाएं और उससे अपने टॉयलेट को साफ कर लें, कैसे आइए जानें।

सामग्री-

  • आधा कप माउथवॉश
  • टॉयलेट ब्रश

क्या करें-

  • अपने माउथवॉश को एक कप में आधा भर लें।
  • इसे टॉयलेट बाउल में डालें और 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 30 मिनट बाद ब्रश से रगड़ते हुए अपने टॉयलेट को साफ कर लें।
  • आप देखेंगे कि माउथ वॉश भी टॉयलेट क्लीनर की तरह आपके टॉयलेट साफ भी करेगा और महकाएगा भी।

डिश सोप से साफ करें ब्लेंडर

clean blender with dish soap

कई बार ऐसा होता है कि आप ब्लेंडर को कितना पानी से धो लें, लेकिन फिर भी उसकी चूड़ियों पर कुछ न कुछ रह जाता है। कभी ब्लेंडर का ग्लास ही सही ढंग से साफ नहीं होता तो कभी बहुत धोने के बाद भी उसमें से बदबू आती रहती है। और जब आप चटनी, स्मूदी, जूस आदि तैयार कर रही होती हैं, तो यह महक उसमें भी आने लगती है। अपने ब्लेंडर (अपने किचन ब्लेंडर में कभी भी न डालें ये खाने के आइटम) को एकदम सही ढंग से साफ करने और बदबू हटाने के लिए डिश सोप का इस्तेमाल करें।

सामग्री-

  • 1 चम्मच डिश सोप
  • 1 चम्मच नींबू का रस
  • आधा कप गर्म पानी

क्या करें-

  • अपने जार में डिश सोप, गर्म पानी और नींबू का रस डालें।
  • इसके बाद जार का ढक्कन लगाकर इसे करीब 1 मिनट चलाएं।
  • 1 मिनट बाद जार को खंगालते हुए धो लें।
  • न आपको स्क्रब से इसे घिसना पड़ेगा, न ही बदबू आएगी और आपका जार साफ हो जाएगा।

वुडन फर्नीचर और कैबिनेट को एसेंशियल ऑयल से चमकाएं

wooden polishing with essential oil

किचन के वुडन कैबिनेट्स हों या फिर घर पर कोई लकड़ी का फर्नीचर, हम उसे साफ करते-करते हम थक जाते हैं, लेकिन उस पर शाइन आती ही नहीं। ऐसे में आप महंगे पॉलिश लेकर आते हैं, लेकिन क्या आपने सोचा है कि आपकी अलमारी में पड़ा एसेंशियल ऑयल आपका यह काम आसान कर सकता है। जी हां, अब आप भी एसेंशियल ऑयल हैक की मदद से वुडन फर्नीचर को चमा सकती हैं।

सामग्री-

  • 1 चम्मच लेमन/टी ट्री एसेंशियल ऑयल
  • एक साफ कपड़ा
  • एक ब्लोटिंग पेपर

क्या करें-

  • सबसे पहले अपने वुडन फर्नीचर के दाग साफ करें।
  • इसके लिए एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें दाग पर लगाकर 10-15 मिनट रखें।
  • इसके बाद ब्लोटिंग पेपर से उसे साफ कर लें। अब बस 1 बूंद ऑयल को कपड़े में लेकर पूरा फर्नीचर साफ कर लें।
  • आप देखेंगे कि आपके कैबिनेट या फर्नीचर से दाग भी गायब होगा और वो शाइन भी करने लगेगा।

आइस क्यूब से हटाएं वैक्स

remove wax with ice cubes

कई बार ऐसा होता है कि हम फर्नीचर पर मोमबत्ती रखते हैं, तो उसकी मोम फर्नीचर पर बैठ जाती है और वह गंदा लगता है। उसे निकालने के लिए हम पॉइंटेड चीजों से स्क्रैप करने लगते हैं, जो आपके फर्नीचर को खराब कर सकता है। क्या आपको पता है कि आप बिना स्क्रैच किए ही उस मोम को बर्फ की मदद से निकाल सकते हैं। यह आपका काफी समय और आपके फर्नीचर को भी खराब होने से बचाता है।

सामग्री-

  • 2 टुकड़े बर्फ
  • एक प्लास्टिक बैग
  • साफ कपड़ा
  • 2 ड्रॉप एसेंशियल ऑयल

क्या करें-

  • सबसे पहले बर्फ के टुकड़ों को प्लास्टिक बैग में रखें और उसे मोम के ऊपर रख दें।
  • कुछ मिनट बाद जब बर्फ से मोम ठंडी और सख्त हो जाए, तो इसे आराम से निकाल दें।
  • गीली हुई जगह को साफ करें और कपड़े में एसेंशियल ऑयल की ड्रॉप डालकर फर्नीचर साफ कर लें।

हमें उम्मीद है ये अमेजिंग हैक्स आपके काम आएंगे। आप अगर ऐसे अन्य हैक्स जानते हैं, तो हमें जरूर बताएं। अगर यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही शानदार हैक्स जानने के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।

Recommended Video

Image Credit : freepik & ipinimg

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP