How To Build Understanding In Relationship: वो कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी 'रिश्ते बनाने से ज्यादा उन्हें निभाना मुश्किल है।' कहीं ना कहीं आज के समय में ये कहावत सही भी है। जहां लोग लिव-इन और लॉन्ग टर्म रिलेशन के बाद भी अपने पार्टनर को सही से नहीं समझ पाते। कई बार इस म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग की कमी के कारण ही रिश्तों में दरार आने लगती है। अगर वक्त के साथ दो लोगों के बीच म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग ही बिल्ड ना हो, तो इससे रिश्ता टूटने का डर हमेशा बना रहता है।
जहां दो लोग एक-दूसरे की भावना को ही नहीं समझ पाते, वहां रिश्तों के टूटने की गूंजाइश बहुत ज्यादा होती है और अगर आपके साथ भी यही समस्या है, तो आज हम आपको कुछ ऐसे रिलेशनशिप टिप्स के बारे में बताएंगे, जो आपके रिश्ते में म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग को बढ़ाने में मदद करेंगे। आइए जानें रिलेशनशिप में म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग को कैसे बढ़ाएं?
रिश्तों में म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग का मतलब यह नहीं है कि आप दूसरे व्यक्ति के साथ सहानुभूति रखें। उन्हें अपने तरीके से सोचने और महसूस करने के लिए जगह दे सकें। आप दोनों की किसी बात पर आपसी सहमति भी म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग है। इसके लिए जरूरी है कि आप दोनों ही एक-दूसरे की पसंद और नापसंद को जितना जल्दी हो सके अपना लें। कभी भी अपनी सोच को थोपने की कोशिश ना करें।
अक्सर एक रिश्ते में म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग की कमी तभी होती है, जब कपल एक-दूसरे की भावनाओं को नहीं समझते। ऐसे में जरूरी है कि आप दोनों एक-दूसरे की बातों को ध्यान से सुनें। खुले दिल से बिना किसी हिचक के अपनी सभी बातें शेयर करें ताकि आपका पार्टनर आपके बारे में सब कुछ जान सके। उसे पता हो आपकी पसंद और नापसंद क्या है।
कई बार कपल्स एक-दूसरे की सोच को गलत ठहराने पर तुले रहते हैं। इसकी वजह से रिश्ते में सही से तालमेल नहीं बैठ पाता। ये गलती धीरे-धीरे रिश्ते को खोखला कर सकती है। रिश्ते में म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग को बढ़ाना है, तो हमेशा अपने पार्टनर की सोच का सम्मान करें। उसकी बात को समझें।
इसे भी पढ़ें-हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए कंपैटिबिलिटी अच्छी होना जरूरी, जानें रिलेशनशिप कोच की राय
अगर आप दोनों को बीच हमेशा किसी ना किसी बात को लेकर झगड़ा रहता है और आप अपनी बात एक-दूसरे को समझा नहीं पाते, तो ये रिश्ते को खराब कर सकता है। इस कंडीशन में आपको शांत दिमाग से बात करनी चाहिए। बैठकर अपने पार्टनर से बात करें और समझें की कहां पर आपको अपने रिश्ते पर काम करने की जरूरत है। रोजाना एक-दूसरे से बैठकर कुछ देर बात जरूर करें और पार्टनर को समय दें।
अगर अपने रिश्ते को मजबूत बनाना चाहते हैं और तालमेल को बढ़ाना चाहते हैं, तो हमेशा अपने पार्टनर के साथ लॉयल रहें। इससे आपका रिश्ता अच्छा चलेगा। किसी भी रिश्ते में भरोसा म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग को बढ़ाने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें-Dating Tips: प्यार के साथ रिश्ते में पर्सनल स्पेस भी है जरूरी, जानें इसका महत्व
आप भी इन आसान टिप्स की मदद से अपने रिश्ते में म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग को बढ़ा सकते हैं। इससे आपका रिश्ता बहुत ही मजबूत होगा। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।