herzindagi
Importance of personal space in a relationship

Dating Tips: प्यार के साथ रिश्ते में पर्सनल स्पेस भी है जरूरी, जानें इसका महत्व

रिलेशनशिप में पर्सनल स्पेस काफी ज्यादा जरूरी है। ऐसे में इसके बारे में आपको अपने पार्टनर से खुलकर बात करना चाहिए।   
Editorial
Updated:- 2024-08-20, 15:22 IST

प्यार का रिश्ता काफी खूबसूरत होता है। इस दौरान कपल एक- दूसरे के संग सारा समय बिताना पसंद करते हैं। हालांकि, इस रिश्ते में प्यार के साथ-साथ पर्सनल स्पेस भी बेहद जरूरी होता है। कई बार रिश्ते में एक पार्टनर दूसरे पार्टनर की पर्सनल स्पेस को ज्यादा महत्व नहीं देते हैं। ऐसे में रिश्ते में मनमुटाव होना आम बात है। आइए जानते हैं, रिश्ते में पर्सनल स्पेस क्यों जरूरी है और इसका क्या महत्व है।

क्या होता है पर्सनल स्पेस

आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि पार्टनर के बीच में पर्सनल स्पेस की क्या जरूरत होती है। बता दें हर रिश्ते में पर्सनल स्पेस की जरूरत होती है। खुद के लिए समय निकालना काफी ज्यादा जरूरी होता है। इस समय आप अपने बारे में सोच सकते हैं। हैपी लाइफ के लिए पर्सनल स्पेस को होना काफी ज्यादा जरूरी है। हर कुछ अपने पार्टनर को शेयर करना जरूरी नहीं होता है। कई चीजें ऐसी भी होती है जो हम खुद तक रखते हैं। 

स्वतंत्रता है जरूरी

couple age gap

रिश्ते में आपको अपने पार्टनर को उनके हिसाब से काम करने की इजाजत देना चाहिए। अगर आप उनके हर फैसले में रोकटोक करते हैं तो यह आपके रिश्ते में गलत प्रभाव देगा। साथ ही इसके कारण आप दोनों के बीच में लड़ाई और मनमुटाव भी होने का खतरा बढ़ सकता है। 

यह भी पढ़ें- आपकी रोज की ये 5 आदतें रिश्तों में ला सकती है मजबूती, पार्टनर भी रहेंगे खुश

विश्वास और सम्मान 

एक परफेक्ट रिलेशनशिप में विश्वास और सम्मान का होना जरूरी है। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर पर विश्वास नहीं करते हैं तो आपको रिश्ते में दिक्कत आ सकती हैं। पर्सनल स्पेस का मतलब होता है जब आप खुद के साथ कुछ समय बिता सकें।

यह भी पढ़ें- Relationships Tips: रिश्ते में आने से पहले जरूर पता करें पार्टनर के बारे में ये 5 बातें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

Image credit-freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।