herzindagi
How To Increase Laptop Battery Backup

क्या आपके Laptop की बैटरी भी तेजी से होती है खत्म? जल्दी से फॉलो करें ये स्मार्ट ट्रिक्स

How To Increase Laptop Battery Backup: नए लैपटॉप की बैटरी लाइफ 4-6 घंटे तक चलती है। वहीं, पुराना होने पर लैपटॉप कुछ ही घंटों में डिसचार्ज हो जाता है। ऐसे में लैपटॉप की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए कुछ आसान काम कर सकते हैं। कुछ आसान टिप्स और सेटिंग्स की मदद से आप लैपटॉप का बैटरी बैकअप बढ़ सकता है। आइए जानें, लैपटॉप का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ेगा?
Editorial
Updated:- 2025-05-13, 16:52 IST

How to Increase Laptop Battery Life: लैपटॉप अब एक जरूरत बन चुका है। मॉर्डन युग में इसके बिना कई काम अधूरे हैं। रोजमर्रा की जिंदगी में इसका इस्तेमाल लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं, इसके ज्यादा इस्तेमाल से लैपटॉप कुछ ही वक्त खराब होने लगता है। लैपटॉप को अगर बहुत ज्यादा यूज किया जाए, तो उसकी बैटरी लाइफ कम होने लगती है और वह बार-बार डिसचार्ज हो जाता है। ऐसे में काम करते हुए दिमाग खराब हो जाता है। इसकी वजह से ऑफिस का काम भी डिले हो सकता है। 

एक नए लैपटॉप की बैटरी लाइफ 4-6 घंटे तक चलती है। वहीं, पुराना होने पर लैपटॉप कुछ ही घंटों में डिसचार्ज हो जाता है। अगर आप इस समस्या से परेशान हो चुके हैं, तो कुछ आसान टिप्स और सेटिंग्स की मदद से आप लैपटॉप का बैटरी बैकअप बढ़ सकता है। आइए जानें, लैपटॉप का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ेगा?

यह भी देखें- Laptop के साथ कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलतियां, अगर की तो उठाना पड़ेगा भारी नुकसान

स्क्रीन ब्राइटनेस को कम रखें

keep screen brightness low

अगर आपके लैपटॉप की स्क्रीन ब्राइटनेस बहुत ज्यादा है, तो उससे बैटरी बहुत ज्यादा खर्च होगी। ऐसे में स्क्रीन की ब्राइटनेस को कम रखें। इसके लिए सबसे पहले Windows में Action Center (Windows + A) पर क्लिक करें। सेटिंग्स के ओपन होते ही ब्राइटनेस को 30-40% तक ही रखें। मैकबुक में एफ 1 दबाकर ब्राइटनेस सेटिंग सही की जा सकती है। 

बैटरी सेवर मोड ऑन कर लें

बैकग्राउंड ऐप्स और प्रोसेस की वजह से बैटरी कम होने लगती है। ऐसे में लैपटॉप में बैटरी सेवर मोड ऑन कर लें। इसके लिए सेटिंग्स में जाकर सिस्टम के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद, Power & Battery के ऑप्शन में जाएं। अब आपको बैटरी सेवर मोड मिलेगा। इसे ऑन कर लें। 

बैकग्राउंड ऐप्स को बंद करें

अक्सर लैपटॉप में हम काम करते हुए कई सॉफ्टवेयर और ऐप्स ओपन करके रखते हैं, जिनकी हमें जरूरत भी नहीं होती। इनकी वजह से बैटरी की खपत बढ़ जाती है। ऐसे में Windows Task Manager में जाकर Unnecessary Processes के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद, End Task पर क्लिक कर दें। इससे सारे बैकग्राउंड ऐप्स बंद हो जाएंगे। 

Wi-Fi और Bluetooth भी रखें बंद

Keep Wi-Fi and Bluetooth off too

अक्सर लोग बिना जरूरत के भी लैपटॉप के वाईफाई और ब्लूटूथ को खुला ही छोड़ देते हैं। इनसे भी बैटरी की खपत बढ़ जाती है। ऐसे में जब भी जरूरत ना हो, इन्हें बंद ही रखें। इससे बैटरी बैकअप बढ़ जाएगा।

चार्ज सही तरीके से करें

जब आपके लैपटॉप की बैटरी 100% चार्ज हो जाए, तो उसे प्लग इन करके ना रखें। 20% से कम चार्ज होने पर ही इसे चार्जिंग पर लगाएं। इसके अलावा, फास्ट चार्जिंग से बचें। इससे बैटरी लाइफ कम होती है। इन टिप्स से आपके लैपटॉप की बैटरी लाइफ बढ़ सकती है। 

यह भी देखें-  अपने लैपटॉप की बैटरी हेल्थ को ऐसे करें चेक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।