How do I test real gold at home: भारतीय लोग सोने को बहुत ही शुद्ध धातु मानते हैं। इंडियन लोग इसे पहनना बहुत ही अच्छा मानते हैं। बहुत से लोग अपने भविष्य के लिए सोने के गहने बनवाकर रखते हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें बेचकर जरूरतों को पूरा किया जा सके। शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में जूलरी की दुकानों पर भारी भीड़ रहती है। भीड़ के चलते ग्राहक सही से सोने की जांच तक नहीं कर पाते। इससे लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी भारी नुकसान हो सकता है।
अगर आप गोल्ड खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको उसकी क्वालिटी के बारे में जरूर पता होना चाहिए। कहीं आप जल्दीबाजी में नकली सोना ना खरीद लें। सरकार ने ग्राहकों की सुरक्षा और सोने की क्वालिटी का पता लगाने के लिए एक ऐसे ऐप को लॉन्च किया है, जिससे आप फौरन पता लगा पाएंगे कि सोना असली है या नकली? आइए जानें, कैसे पता चलेगा कि सोना असली है?
सरकारी ऐप से पता लगेगी सोने की क्वालिटी
सरकार ग्राहकों को लिए एक ऐसा ऐप लेकर आई है, जिससे मिनटों में यह पता लगाया जा सकता है कि सोना असली है या नकली? हाल ही में भारत सरकार ने 'BIS Care App' लॉन्च किया है। भारत सरकार के Bureau of Indian Standards (BIS) ने सोने की क्वालिटी जांचने वाला ऐप तैयार किया है। इसे लोगों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए बनाया गया है। साथ ही इससी मदद से लोग शुद्ध सोना खरीद सकते हैं।
BIS Care App से सोना कैसे टेस्ट करें?
इस सरकारी ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर या फिर Apple App Store भी डाउनलोड कर सकते हैं। सोना की जूलरी खरीदने के लिए शॉप पर जाने से पहले इसे अपने फोन में इंस्टॉल कर लें।
- सोना खरीदने से पहले जूलरी के HUID नंबर (Hallmark Unique Identification Number) की जांच करें।
- अब सीआईसी केयर ऐप को खोले। इस ऐप में आपको 'Verify HUID' का एक ऑप्शन दिखाई देगा।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपको 6-अंकों का HUID नंबर दर्ज करना होगा।
- इस नंबर को डालते ही ऐप पर उस गहने की सारी जानकारी सामने आ जाएगी।
- उससे पता चल जाएगी कि सोना शुद्ध है या नहीं। साथ ही, इससे पता लगेगा कि गहना रजिस्टर्ड है या नहीं।
- इस तरह से आप नकली सोना खरीदने से बच सकते हैं।
यह भी देखें- गिर गए हैं सोने के भाव...खरीदने से पहले जान लें ये बातें, किस तरह का सोना खरीदने पर होगा सबसे ज्यादा फायदा?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Her Zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों