क्या आपका पार्टनर भी कर रहा है आपको यूज? इन 5 संकेतों से लगा सकते हैं झूठे प्यार का पता

रिश्ते में हर बार अगर समझौता सिर्फ एक ही इंसान के तरफ से हो, तो यहां से रिश्ते में खटास आने लगती है। कई बार यह रिश्ते की कमजोरी बन जाती है और कोई एक सामने वाले को सिर्फ यूज करता है। ऐसे में, अगर आपको लगता है कि आपका पार्टनर सिर्फ आपको यूज कर रहा है, तो यहां कुछ संकेत दिए गए हैं, जिनसे आप इसका अंदाजा लगा सकते हैं।
image

प्यार एक खूबसूरत एहसास होता है, जो हर रिश्ते को मजबूत बनाए रखता है, लेकिन कई बार लोगों को अपने रिश्तों में प्यार के एहसास की जगह सिर्फ यही ख्याल रहता है कि सामने वाला मुझसे प्यार करता भी है या नहीं, कहीं वो सिर्फ मुझे यूज तो नहीं कर रहा है? मन में इस तरह के कई सवालों के आते ही रिश्ता एकतरफा हो जाता है।

खासकर जब किसी रिश्ते में केवल एक ही इंसान मेहनत कर रहा होता है, तो वह प्यार कम बल्कि एकतरफा समझौता ज्यादा लगता है। अगर आपको भी शक है कि आपका पार्टनर सिर्फ स्वार्थ के लिए आपके साथ है और आपको यूज कर रहा है, तो आप कुछ संकेतों से उनके बारे में पता लगा सकते हैं। दरअसल, इस आर्टिकल में आइए रिलेशनशिप एक्सपर्ट आश्मीन मुंजाल से उन 5 संकेतों के बारे में जान लेते हैं, जो अगर आपके पार्टनर में दिखे तो आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि वो आपसे सच में प्यार करता है या फिर आपको यूज कर रहा है।

सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही करता हो आपसे बात

couple argued with each other

अगर आपका पार्टनर सिर्फ तभी आपसे बात करता है जब उसे कुछ चाहिए होता है या आपकी जरूरत होती है, तो यह खतरे की संकेत हो सकती है। आपके पार्टनर को जब आपसे इमोशनल सपोर्ट, पैसे, गिफ्ट्स, या कोई दूसरी मदद चाहिए होती है और वे सिर्फ तभी आपके पास आता है या बातें करता है, तो यह साफ संकेत हो सकता है कि वह आपको सिर्फ इस्तेमाल कर रहा है। सच्चा प्यार दो लोगों की बराबर की भागीदारी से चलता है, न कि सिर्फ एक इंसान के प्रयासों से। ऐसे में, आप यह मान सकते हैं कि आपसे प्यार नहीं है, बस आपका इस्तेमाल किया जा रहा है। अगर वह तभी प्यार जताता है जब उसे कुछ चाहिए, तो आपको सावधान होने की जरूरत है।

सबसे आखिरी में रखता हो आपको

अगर आपका पार्टनर आपको प्राथमिकता देने की बजाय सबसे आखिरी में रखता हो, तो यह निगेटिव संकेत हो सकता है। यदि वह आपको अपने दोस्तों, परिवार, या किसी और चीज में व्यस्त होता है और आपको नजरअंदाज करता है, तो यह आपके लिए रेड फ्लैग हो सकता है। इतना ही नहीं, जब उसे जरूरत हो, तो सिर्फ तभी अगर आपका पार्टनर आपके पास आता है, तो यह नकारात्मक संकेत हो सकता है। सच्चा प्यार तब होता है जब दोनों एक-दूसरे को बराबर महत्व देते हैं, न कि जब सिर्फ एक इंसान जरूरत के हिसाब से रिश्ता निभाए।

आपका सम्मान नहीं करता

एक हेल्दी रिलेशनशिप में पार्टनर आपकी भावनाओं की भी परवाह करता है। एक झूठे रिश्ते की सबसे बड़ी निशानी यह होती है कि सामने वाला आपको सम्मान नहीं देता है। वह आपके विचारों, इच्छाओं और भावनाओं को नजरअंदाज करता है और सिर्फ अपनी बात मनवाने की कोशिश करता है। अगर वह सार्वजनिक रूप से या प्राइवेट में भी आपकी बेइज्जती करता है, तो यह सही रिश्ता नहीं है।

इसे भी पढ़ें-धोखा खाने के बाद, दिल फिर से प्यार में क्यों पड़ जाता है? जानिए एक्सपर्ट से

रिश्ते में हर बार अगर आप ही करते हैं समझौता

angry partner with each other

रिश्ता दो लोगों के बीच होता है, सिर्फ एक के बलिदान से इसे नहीं चलाया जा सकता है। अगर हर बार आप ही रिश्ते को बचाने की कोशिश करते हैं और हर झगड़े के बाद सिर्फ आप ही माफी मांगते हैं तो यह रिश्ता एकतरफा है। अगर आपका पार्टनर कभी आपकी फीलिंग्स की परवाह नहीं करता है और हर बार सेल्फिश बिहेवियर दिखाता है, तो यह रिश्ता टिकाऊ नहीं हो सकता है, क्योंकि सामने वाले को आप में दिलचस्पी ही नहीं है। इस स्थिति में भी आप कह सकते हैं कि आपका इस्तेमाल किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें-किसी रिश्ते में आने से पहले इन टिप्स से जानें पार्टनर की पर्सनैलिटी, आगे चलकर नहीं होगा ब्रेकअप

वह आपको छुपाकर रखता है

अगर आपका पार्टनर आपको अपने दोस्तों या परिवार से छुपाता है और सोशल मीडिया पर आपके साथ कोई पोस्ट नहीं करता है या आपको कभी अपनी पर्सनल लाइफ का हिस्सा नहीं बनाता, तो हो सकता है कि वह आपके साथ सिर्फ टाइम पास कर रहा हो, क्योंकि सच्चे प्यार को छुपाया नहीं जाता है, बल्कि गर्व से स्वीकार किया जाता है।

इसे भी पढ़ें-रिश्तेदारों के चक्कर में कहीं आप भी तो नहीं कर रहीं अपनी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद? इन स्मार्ट तरीकों से लगा सकती हैं उनके दखल पर ब्रेक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP