रिश्तेदारों के चक्कर में कहीं आप भी तो नहीं कर रहीं अपनी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद? इन स्मार्ट तरीकों से लगा सकती हैं उनके दखल पर ब्रेक

How To Deal With Relatives Interference: क्‍या आपके शादीशुदा जीवन में भी रि‍श्‍तेदार दखल देना नहीं छोड़ते हैं? क्या आप भी अपने 'पर्सनल लाइफ' में रिलेटिव्स की वजह से परेशान रहते हैं? अगर ऐसा आपके साथ भी है, तो चलिए हम आपको इस पर‍िस्‍थि‍त‍ि से न‍िपटने के कुछ टिप्स बताते हैं।
How To Deal With Relatives Interference

How To Deal with Family Interference: मैरिड लाइफ में कपल्स के बीच कई सारी मुश्किलें आती हैं, जिसमें काफी कुछ को तो सॉल्व करना आसान होता है, लेकिन जोड़े के बीच कई ऐसी चुनौतियां भी आती हैं, जिससे निकलने में काफी समय लग जाता है। कई बार इस तरह की परेशानियां या पति-पत्नी के बीच में तनाव आदि रिश्तेदारों के कारण होता है, लेकिन अक्‍सर खुद को ‘परिवार’ कहने वाले लोग अपनी सीमाएं भूल कर सामने वाले के र‍िश्‍ते में घुसने लगते हैं।

ऐसे में, रिश्तेदारों का थोड़ा-बहुत रोक टोक लगाना तो चलता है, लेकिन कई बार वे आपकी मैरिड लाइफ में जरूरत से ज्यादा दखल देने लगते हैं। ऐसे में, आपसी रिश्ते में मनमुटाव बढ़ने लगती है। हालांकि, हर र‍िश्‍तेदार सिर्फ गलत ही नहीं होते हैं। हां पर, वे जब आपके पर्सनल स्पेस में जबरदस्ती घुसने लगें। ऐसे में, आपको इससे बचने के लिए थोड़ा स्‍मार्ट तरीके से न‍िपटने की कोशिश करनी होती है। अगर आपके शादीशुदा लाइफ में रिश्तेदार दखल देते हैं, तो चलिए हम आपको यहां इस पर ब्रेक लगाने के कुछ तरीके बताते हैं।

तय करें रिश्तेदारों की बाउंड्रीज

talking to mother in law

रिश्तेदारों को अपने पर्सनल लाइफ में दखल देने से पहले उन्हें यह साफ-साफ बता दें कि आपकी लाइफ में उतार-चढ़ाव जो भी आएंगे, उन्हें आप खुद भी हैंडल कर सकते हैं। इसके लिए रिश्तेदारों को हर टॉपिक्स या फैसले में घुसने की जरूरत नहीं है। हालांकि, ये बात प्यार और आदर से करना ठीक होगा, ताकि उन्‍हें बुरा न लगे। आप बातों-बातों में रिलेटिव्स को बता सकते हैं कि किस तरह की चीजों पर उनकी दखल अंदाजी नहीं चाहते हैं। इस तरह बाउंड्रीज सेट करने से रिश्ते में बैलेंस बना रहता है।

इसे भी पढ़ें-ब्रेकअप से बचने के लिए फॉलो कर सकते हैं ये 3 शानदार टिप्स, रिश्ता होगा और भी ज्यादा मजबूत

रिश्तेदारों को शांति से कहें अपनी बात

कई बार पति-पत्नी के प्राइवेट मैटर में बाहर का व्‍यक्‍ति या र‍िश्‍तेदार दखल देता है, जो कि हर किसी को पसंद नहीं आता है। इस तरह की बातों पर आपको र‍िएक्‍ट करने की जरूरत नहीं हैं, बल्कि आपको सबसे पहले संयम से काम लेने की जरूरत है। अगर कोई तीसरा आदमी आपके कामों में बार-बार टांग अड़ा रहे हैं, तो भी आपको इस पर चिढ़ने या गुस्सा करने की जरूरत नहीं है। इससे बात और भी ज्यादा ब‍िगड़ सकती है। ऐसी स्थिति में आपको शांत रहकर रिएक्ट करना होगा। आपका शांत रहना रिश्तों को बचा सकता है।

इसे भी पढ़ें-सिचुएशनशिप के बाद आया 'नैनोशिप', जानें क्या होता है इसका मतलब?

परिजनों से बनाएं अच्छे रिश्ते और लें सपोर्ट

tips for good bonding with mother in law

अगर किसी रिश्तेदार का दखल आपकी शादीशुदा जीवन पर हद से ज्यादा बढ़ रहा है, तो इस सिचुएशन में आपको परिजनों से सपोर्ट लेनी चाहिए। अपनी परिवार में किसी अन्य व्‍यक्‍ति से बात करके उनका सपोर्ट ले सकते हैं। जैसे अगर आप घर में सास-ससुर और ननद या क‍िसी ऐसे र‍िश्‍तेदार की मदद ले कर अपना नजरि‍या समझा सकती हैं। थोड़े संयम, स्‍मार्टनेस और चीजों को समझकर आप ऐसी परेशानि‍यों से बाहर न‍िकल सकते हैं। इस तरह, आप मैरिड लाइफ में रिश्तेदारों के दखल देने पर ब्रेक लगाकर एक सुखी जीवन बिता सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-किसी रिश्ते में आने से पहले इन टिप्स से जानें पार्टनर की पर्सनैलिटी, आगे चलकर नहीं होगा ब्रेकअप

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP