herzindagi
how to identify guava with worm

अमरूद में निकल जाते हैं कीड़े, जान लीजिए बिना काटे मीठे और टेस्टी फल खरीदने की ट्रिक

how to identify guava with worm: आज हम आपको बताएंगे अमरूद खरीदने के आसान ट्रिक्स। इन टिप्स को फॉलो करके आप अपने पैसे बर्बाद होने से बचा सकते हैं। साथ ही कीड़े वाले अमरूद खाने से भी बच सकते हैं। आइए जानें बिना कीड़े वाले अमरूद खाने के आसान टिप्स...
Editorial
Updated:- 2024-12-02, 14:19 IST

How To Identify Perfect Guava In Market: अमरूद को सेहत के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। अमरूद एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी, विटामिन ए, पोटेशियम और फाइबर का बहुत अच्छा सोर्स माना जाता है। इस मौसम में बाजार में अमरूद खूब मिलते हैं, लेकिन कई बार बाहर से अच्छे दिखने वाले अमरूद घर पर लाने के बाद खराब निकल जाते हैं।

अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो आज हम आपको बताएंगे अमरूद खरीदने के आसान ट्रिक्स। इन टिप्स को फॉलो करके आप अपने पैसे बर्बाद होने से बचा सकते हैं। साथ ही कीड़े वाले अमरूद खाने से भी बच सकते हैं। आइए जानें बिना कीड़े वाले अमरूद खाने के आसान टिप्स...

यह भी देखें- बरसाती अमरूद में होते हैं कीड़े, तो ऐसे करें पहचान और घर ले आएं ताजे फल

दबाकर देखें अमरूद

press guava

अमरूद को दबाकर आप उसकी क्वालिटी को समझ सकते हैं। इसके लिए एक अमरूद को दबाकर देखें। अगर फल आसानी से पिचक जाते हैं, तो ये फल बिल्कुल ना खरीदें। अमरूद ना ही ज्यादा पिलपिला हो और ना ही ज्यादा कठोर। पिलपिला अमरूदों में कीड़े होते हैं। ऐसे में इसे खाने से आपको दिक्कत हो सकती है। 

खुशबू से पहचानें

अगर आप ताजे और मीठे अमरूद खरीदना चाहते हैं, तो उसकी महक से आप इसका पता लगा सकते हैं। अगर अमरूद में से कोई महक नहीं आ रही है, तो इसका मतलब है कि वो मीठा नहीं है। वहीं, अगर अमरूद में कीड़े हैं, तो उसमें अजीब से दुर्गंध आ सकती है। अगर अमरूद में छोटे-छोटे धब्बे और काले निशान दिखाई देते हैं, तो इसका मतलब है उसमें कीड़े हैं। अमरूद खरीदने से पहले उसकी महक जरूर चेक करें। 

छिलका देखें

see the peel

अमरूद को खरीदने से पहले आप उसके छिलके की जांच कर सकते हैं। छिलका चिकना, थोड़ा लचीला और थोड़ा भारी है, तो इसका मतलब है कि अमरूद अच्छा है और खरीदने लायक है। 

अमरूद का रंग जरूर देखें

अगर आप ताजा अमरूद खरीदना चाहते हैं, तो आपको हमेशा रंग देखकर फल लेना चाहिए। अगर आप मीठा फल लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको पीले रंग के अमरूद लेने चाहिए। वहीं, अगर आपको कड़क और खट्टे-मीठे अमरूद खाने हैं, तो आपको हरे रंग के अमरूद लेने चाहिए। वहीं आपको हरा और पीला मिक्स फल नहीं खरीदना चाहिए। ऐसे फल अंदर से खराब होते हैं। 

यह भी देखें- अमरूद को डाइट में शामिल करने से पहले जानें इसके फायदे और नुकसान

अमरूद का वजन देखें

see the weight of guava

अगर अमरूद का वजन ज्यादा है, तो उसमें मोटे-मोटे बीज हो सकते हैं। ये बीज आपके दांतों में अटक सकते हैं। ऐसे अमरूद में मिठास कम होती है। ऐसे में हमेशा आपको हल्के वजन वाले अमरूद लेने चाहिए। ऐसे में हमेशा खरीदने से पहले इसे हाथ में लेकर देखें। 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Freepik/unsplash

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।