herzindagi
Monsoon guava selection guide

बरसाती अमरूद में होते हैं कीड़े, तो ऐसे करें पहचान और घर ले आएं ताजे फल

बारिश के दिनों में मिलने वाले अमरूद में अक्सर छोटे-छोटे सफेद रंग के कीड़े होते हैं, जिसे पहचानना थोड़ा मुश्किल है। इस लेख में हमने कीड़े वाले अमरूद की पहचान के कुछ टिप्स बताए हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-08-28, 16:32 IST

अमरूद एक ऐसा फल है जो बरसात के दिनों में भी मिलता है और सर्दियों में भी मिलता है। अमरूद खाने से सेहत को कई सारे लाभ मिलते हैं, साथ ही इस फल से कई सारी रेसिपीज बनाई जाती है। आज के इस लेख में हम आपको अमरूद के बारे में कुछ खास बताएंगे। बता दें कि बारिश के दिनों में जो अमरूद मिलते हैं, उसमें अक्सर कीड़े होते हैं। लोगों को इस बात की पहचान नहीं होती है कि कौन से अमरूद में कीड़े होंगे और कौन से में नहीं तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे। 

ऐसे करें बिना कीड़े वाले अमरूद की पहचान

Fresh guava purchase monsoon

रंग और आकार:

  • बरसाती अमरूद जब खरीदें तो उसका रंग हल्का पीला से लेकर हरा हो सकता है और इसका आकार गोल या अंडाकार होता है।
  • फल का रंग समान होना चाहिए और उस पर दाग-धब्बे नहीं होने चाहिए।
  • बरसाती अमरूद का रंग पीला है तो उसे न खरीदें, क्योंकि पीले रंग के फल में अक्सर कीड़े होते हैं।

छीलकर देखें:

बरसाती अमरूद के छिलके पर हल्की उभार और दाग-धब्बे कीड़े होने के संकेत हो सकती हैं। अमरूद को काटने पर यदि गूदे पर कीड़ों मिलते हैं, तो फल को न खरीदें।

इसे भी पढ़ें: एक या दो नहीं बल्कि तीन तरह से काट सकते हैं कीवी, जानें शेफ कुणाल से 

छेद वाले अमरूद न खरीदें

अमरूद की त्वचा पर छोटे-छोटे छिद्र या दाग हो तब, ऐसे फल न खरीदें । छेद या दाग वाले अमरूद में अक्सर कीड़े होते हैं, इसलिए छोटे या बड़े या फिर दाग वाले अमरूद को न खरीदें।  

फल से आए अजीब महक  

Where to buy guava rainy season

यदि अमरूद में से अजीब या सड़ी हुई महक आ रही है, तो यह भी फल में कीड़े या खराबी का संकेत हो सकता है।

हरे और कच्चे अमरूद खरीदें

बरसाती अमरूद यदि पक जाए या गहरा पीला रंग का हो या फिर नरम हो तब ऐसे अमरूद न खरीदें, इसमें कीड़े होने की पूरी संभावना होती है। जो फल कठोर और सख्त होते हैं, तब उसमें कीड़े नहीं पनपते।

इसे भी पढ़ें: सिर्फ 15 मिनट में तैयार हो जाएगी फ्रूट एंड नट्स बर्फी, नोट करें आसान रेसिपी

स्थानीय बाजार में खरीदारी:

स्थानीय बाजार से ताजे अमरूद खरीदने की कोशिश करें क्योंकि ये आमतौर पर ताजे  होते हैं।

  • धोकर खाएं फल:
  • घर लाने के बाद, अमरूद को अच्छे से धोएं और छीलकर काट लें। यदि किसी भी फल में कीड़े मिले तो उसे तुरंत हटा दें।
  • ताजे अमरूद को एक ठंडी और सूखी जगह पर रखें। इन्हें एक प्लास्टिक बैग में रखकर फ्रिज में भी स्टोर किया जा सकता है, जिससे ये लंबे समय तक फ्रेश  रहेंगे।
  • इन सुझावों का पालन करने से आप ताजे और स्वादिष्ट बरसाती अमरूद का स्वाद ले सकते हैं और कीड़े वाले फल खरीदने से बच सकते हैं।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।