आधुनिकता के इस दौर में लोगों के पास न तो घर में गार्डन बनाने की जगह है और न ही पेड़-पौधों की देखभाल करने का समय। मगर फिर भी कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें घर में पेड़-पौधों को उगाने में अच्छा लगता है। लेकिन समय की कमी के कारण वह उनकी ज्यादा देखभाल नहीं कर पाते हैं।
ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताएंगे, जो आप केवल पानी में ग्रो कर सकते हैं। इन पौधों को उगाने के लिए आपको न तो मिट्टी की जरूरत है और न ही फर्टिलाइजर की। केवल साफ पानी में आप इन पौधों की कटिंग लगा कर उगा सकते हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Avokadoprojektet (@avokadoprojektet)
कोलियस का पौधा
- कोलियस के पौधे के पत्तों में कई रंग होते हैं।
- इसे आप आसानी से कांच की बोतल में पीने वाला पानी भर कर उगा सकती हैं।
- सर्दियों के मौसम को इस पौधे को पानी में उगाने के लिए सबसे अच्छा मौसम माना जाता है।
- इसके लिए आपको 4-5 इंच की कटिंग लेनी होगी।
- कंटिंग में नीचे के पत्तों को हटा दें और स्टेम्स को पानी में डिप कर दें।
- कोलियस को पौधा 30 से भी अधिक वैरायटी में उपलब्ध है।
- आप एक ही बोतल या ग्लास में अलग-अलग कोलियस की कटिंग एक साथ लगा सकते हैं।
- आपको बोतल में एक से डेढ़ इंच तक पानी भरना होगा।
- अगर आप टैप वॉटर में प्लांट को ग्रो करना चाहती हैं तो पहले एक दिन के लिए इसे ग्लास में भर कर रख दें।
- ऐसा करने से पानी में मौजूद क्लोरीन उड़ जाएगी और फिर पौधों को नुकसान नहीं पहुंचेगा।
इसे जरूर पढ़ें: Expert Tips: सर्दियों के मौसम में झड़ जाता है तुलसी का पौधा तो इस तरह करें देखभाल
View this post on Instagram
A post shared by Green Paradise (@greenparadisebybina)
सदाबहार का पौधा
- सदाबहार का पौधा भी पानी में उगाया जा सकता है।
- इसके लिए आप इसक 4 से 5 इंच की कटिंग ले लें।
- आप फूल वाली कटिंग भी ले सकते हैं और बिना फूल वाली कटिंग भी ले सकते हैं।
- सभी तरह के सदाबहार के पौधे (सदाबहार के फूल के फायदे) को पानी में उगाया जा सकता है।
- इस बात का ध्यान रखें कि नीचे के पत्तों को हटा कर एक से डेढ़ इंच की जगह को खाली करना है।
- इसके बाद आप कांच के ग्लास में पानी भर कर इसके स्टेम्स को डिप कर दें।
- मात्र 10 दिन में कंटिंग्स में रूट्स नजर आने लग जाएंगे।
![genda]()
गेंदा
- गेंदे का पौधा भी पानी में बहुत अच्छा ग्रो करता है, इसकी रूटिंग बहुत अच्छी हो जाती है।
- इसकी 5 से 6 इंच की कटिंग लें और नीचें की पत्तियों को हटा दें।
- अब आप इसे पानी में डिप करके रख दें।
- मात्र 7 दिन में इस पौधे में अच्छी तरह से रूट्स ग्रो हो जाएंगी।
- आप 10 दिन बाद इस पौधे को मिट्टी के गमले में भी ट्रांसफर कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: अगर खराब हो जाते हैं आपके गुलाब के पौधे या नहीं आते हैं अच्छे फूल तो ये 3 हैक्स आएंगे काम
![bamboo in water]()
लकी बैम्बू प्लांट
- इस पेड़ को केवल पानी में ग्रो कर सकते हैं, बस इस बात का ध्यान रखें कि इस पौधे में सूर्य की सीधी रोशनी न लगे।
- इस पेड़ को टैप वॉटर की जगह डिस्टेल वॉटर में ग्रो करें।
- इसका पानी हर हफ्ते बदलें और इसकी रूट्स को भी पानी से साफ करें।
- इस बात का भी ध्यान रखें कि जिस पॉट में आप लकी बैम्बू का प्लांट लगा रहे हैं उसमें केवल 1 इंच पानी ही भरें।
यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें साथ ही इसी तरह और भी रोचक गार्डनिंग टिप्स पाने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।