Tips: पानी में उगाए जा सकते हैं ये 5 प्‍लांट्स

बिना किसी मेहनत के आप कुछ पौधों को केवल साफ पानी में उगा सकते हैं। विधि जानने के लिए यह आर्टिकल पढ़ें।

water plants names

आधुनिकता के इस दौर में लोगों के पास न तो घर में गार्डन बनाने की जगह है और न ही पेड़-पौधों की देखभाल करने का समय। मगर फिर भी कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्‍हें घर में पेड़-पौधों को उगाने में अच्‍छा लगता है। लेकिन समय की कमी के कारण वह उनकी ज्‍यादा देखभाल नहीं कर पाते हैं।

ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताएंगे, जो आप केवल पानी में ग्रो कर सकते हैं। इन पौधों को उगाने के लिए आपको न तो मिट्टी की जरूरत है और न ही फर्टिलाइजर की। केवल साफ पानी में आप इन पौधों की कटिंग लगा कर उगा सकते हैं।

कोलियस का पौधा

  • कोलियस के पौधे के पत्‍तों में कई रंग होते हैं।
  • इसे आप आसानी से कांच की बोतल में पीने वाला पानी भर कर उगा सकती हैं।
  • सर्दियों के मौसम को इस पौधे को पानी में उगाने के लिए सबसे अच्‍छा मौसम माना जाता है।
  • इसके लिए आपको 4-5 इंच की कटिंग लेनी होगी।
  • कंटिंग में नीचे के पत्‍तों को हटा दें और स्‍टेम्‍स को पानी में डिप कर दें।
  • कोलियस को पौधा 30 से भी अधिक वैरायटी में उपलब्‍ध है।
  • आप एक ही बोतल या ग्‍लास में अलग-अलग कोलियस की कटिंग एक साथ लगा सकते हैं।
  • आपको बोतल में एक से डेढ़ इंच तक पानी भरना होगा।
  • अगर आप टैप वॉटर में प्‍लांट को ग्रो करना चाहती हैं तो पहले एक दिन के लिए इसे ग्‍लास में भर कर रख दें।
  • ऐसा करने से पानी में मौजूद क्‍लोरीन उड़ जाएगी और फिर पौधों को नुकसान नहीं पहुंचेगा।

सदाबहार का पौधा

  • सदाबहार का पौधा भी पानी में उगाया जा सकता है।
  • इसके लिए आप इसक 4 से 5 इंच की कटिंग ले लें।
  • आप फूल वाली कटिंग भी ले सकते हैं और बिना फूल वाली कटिंग भी ले सकते हैं।
  • सभी तरह के सदाबहार के पौधे (सदाबहार के फूल के फायदे) को पानी में उगाया जा सकता है।
  • इस बात का ध्‍यान रखें कि नीचे के पत्‍तों को हटा कर एक से डेढ़ इंच की जगह को खाली करना है।
  • इसके बाद आप कांच के ग्‍लास में पानी भर कर इसके स्‍टेम्‍स को डिप कर दें।
  • मात्र 10 दिन में कंटिंग्‍स में रूट्स नजर आने लग जाएंगे।

genda

गेंदा

  • गेंदे का पौधा भी पानी में बहुत अच्‍छा ग्रो करता है, इसकी रूटिंग बहुत अच्‍छी हो जाती है।
  • इसकी 5 से 6 इंच की कटिंग लें और नीचें की पत्तियों को हटा दें।
  • अब आप इसे पानी में डिप करके रख दें।
  • मात्र 7 दिन में इस पौधे में अच्‍छी तरह से रूट्स ग्रो हो जाएंगी।
  • आप 10 दिन बाद इस पौधे को मिट्टी के गमले में भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

tulsi plant

तुलसी

  • आप तुलसी का पौधा भी आसानी से पानी में उगा सकते हैं।
  • इसकी रूटिंग करने के लिए 5 से 6 इंच की कटिंग लें और नीचे की पत्तियों को हटा दें।
  • इसके बाद कटिंग के स्‍टेम्‍स को पानी में भिगो दें।
  • 10 दिन बाद ही इसमें आपको रूट्स ग्रो होती नजर आ जाएंगी।
  • इसके बाद आप इसे मिट्टी भरे गमले में ट्रांसफर करना चाहें तो कर सकते हैं।
  • इससे पौधे की हाइट भी बढ़ेगी।(तुलसी के पत्‍तों को तोड़ने से पहले इन 6 बातों का रखें ख्‍याल)

plant in water

मनी प्‍लांट

  • मनी प्‍लांट को भी कांच की बोतल में पानी भर कर उगाया जा सकता है।
  • इसके लिए 7 से 8 इंच की कटिंग लें और इसे पानी में डिप कर दें।
  • इस बात का ध्‍यान रखें कि मनी प्‍लांट (मनी प्‍लांट वास्‍तु टिप्‍स) की बोतल का पानी हर 15 दिन एक बार बदल दें।
  • इसके साथ ही अगर आप चाहती हैं कि मनी प्‍लांट हरा-भरा रहे तो इसके लिए आप विटामिन-ई के कैप्‍सूल को पानी में डाल दें।
  • अगर मनी प्‍लांट की पत्तियां पीली पड़ रही हैं तो उसमें 1 चम्‍मच पोटेशियम डाल दें।

bamboo in water

लकी बैम्‍बू प्‍लांट

  • इस पेड़ को केवल पानी में ग्रो कर सकते हैं, बस इस बात का ध्‍यान रखें कि इस पौधे में सूर्य की सीधी रोशनी न लगे।
  • इस पेड़ को टैप वॉटर की जगह डिस्‍टेल वॉटर में ग्रो करें।
  • इसका पानी हर हफ्ते बदलें और इसकी रूट्स को भी पानी से साफ करें।
  • इस बात का भी ध्‍यान रखें कि जिस पॉट में आप लकी बैम्‍बू का प्‍लांट लगा रहे हैं उसमें केवल 1 इंच पानी ही भरें।

यह आर्टिकल आपको अच्‍छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें साथ ही इसी तरह और भी रोचक गार्डनिंग टिप्‍स पाने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP