हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत अधिक महत्व दिया गया है। इन पौधे को देवतुल्य माना गया है और इसलिए हर हिंदू परिवार में तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है। मगर धार्मिक महत्व के साथ-साथ तुलसी सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है, साथ ही इसकी पत्तियों का इस्तेमाल खाने को स्वादिष्ट बनाने में भी किया जा सकता है।
खासतौर पर सर्दी, खांसी और बुखार जैसी समस्या को तुलसी के पत्ते का सेवन कर ठीक किया जा सकता है। इसलिए लोग अपने घरों में तुलसी का पौधा लगाते हैं और आवश्यकता पड़ने पर तुलसी के पत्तों को तोड़ते भी हैं। मगर शास्त्रों में तुलसी के पत्तों को तोड़ने के कुछ नियम-कायदे बताए गए हैं।
उज्जैन के पंडित एवं ज्योतिषाचार्य मनीष शर्मा बताते हैं, 'तुलसी का पौधा पूजनीय है। इसलिए इसके पत्तों को तोड़ने से पहले शास्त्रों में बताई गई बातों को ध्यान में रखना चाहिए।'
पंडित जी द्वारा बताए गए नियम और कायदे इस प्रकार हैं-
इसे जरूर पढ़ें: घर में तुलसी के पौधे को हमेशा रखें हरा भरा, बस ये आसान तरीका आएगा काम
कई लोग तुलसी का पत्ता तोड़ने के लिए नाखून का इस्तेमाल करते हैं, मगर एसा नहीं करना चाहिए। तुलसी को तोड़ने के लिए नाखून की जगह उंगली की पोर का इस्तेमाल करें। हो सके तो तुलसी के पत्ते तोड़ने की जगह आपको गमले में पहले से गिरे तुलसी के पत्तों का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: तुलसी के पौधे के पास इन चीजों को रखने से बचें, सारी मुसीबतें होंगी दूर
शास्त्रों के अनुसार तुसली का पत्ता कभी भी रविवार के दिन नहीं तोड़ना चाहिए। अमावस्या, चतुर्दशी और द्वादशी के दिन भी तुलसी के पत्ते तोड़ना पाप माना गया है। रविवार के दिन तुलसी के पौधे पर जल भी नहीं चढ़ाना चाहिए। जो व्यक्ति बताए गए दिनों में तुलसी के पत्ते तोड़ता है, उसे आर्थिक परेशानियों(आर्थिक परेशानियां दूर करेंगी ये वास्तु टिप्स) का सामना करना पड़ता है।
सूर्य देव के अस्त होने के बाद तुलसी का पत्ता न तोड़ें। शास्त्रों में इस बात का जिक्र मिलता है कि शाम के समय देवी तुलसी, जिन्हें श्री राधा का स्वरूप माना गया है, वे वन में श्री कृष्ण के साथ रास रचाने जाती हैं। यदि उनके रास में कोई व्यवधान उत्पन्न करता है तो उसे श्री राधा के साथ-साथ श्री कृष्ण के क्रोध का भी भागी बनना पड़ता है। इसके अलावा चंद्र और सूर्य ग्रहण के समय भी तुलसी के पत्तों को नहीं तोड़ना चाहिए।
तुलसी के पौधों को हमेशा स्नान करने के बाद साफ हाथों से ही छूना चाहिए। यदि तुलसी के पत्ते पहले से ही टूटे हुए हैं तो उन्हें भी हाथ साफ करके ही छूएं। यदि आपके घर में लड्डू गोपाल हैं और आप उनके पास तुलसी के टूटे हुए पत्ते रखती हैं या फिर श्री कृष्ण को प्रसाद चढ़ाने के लिए पुराने टूटे हुए तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल करती हैं, तो आपको 11 दिन से ज्यादा पुराने पत्तों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
घर में यदि तुलसी का पौधा पूरी तरह से सूख चुका है और उसमें एक भी पत्ता नहीं उग रहा है तो ऐसे पेड़ को घर पर न रखें बल्कि इसे किसी पवित्र नदी में विसर्जित कर दें क्योंकि घर पर सूखा हुआ तुलसी का पौधा रखना अशुभ माना गया है।
तुलसी भगवान विष्णु को आतिप्रिय है, इसलिए आप भगवान विष्णु के किसी भी स्वरूप को तुलसी के पत्ते चढ़ा सकते हैं। मगर तुलसी के पत्ते को कभी भी शिव जी और भगवान गणेश पर नहीं चढ़ाना चाहिए। आपको बता दें कि श्री राधा भगवान शिव को अपना आराध्य मानती हैं और तुलसी का पौधा श्री राधा का ही एक स्वरूप है।
यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और साथ ही इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिदंगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।