हिंदू घरों में एक लोकप्रिय आस्था चली आ रही है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है, उस घर में सुख-समृद्धि का वास होता है, बीमारियां छू भी नहीं पाती हैं और सारी मुसीबतें दूर हो जाती हैंं। तुलसी के पौधों को भारतीय मंदिरों में और उसके आसपास आसानी से देखा जा सकता है, क्योंकि इसकी पत्तियों को देवताओं और विशेष रूप से भगवान विष्णु के लिए एक पवित्र प्रसाद माना जाता है। इसके अलावा आपको लगभग हर घर के आंगन में तुलसी का पौधा देखने को मिल जाता है। इस पौधे को भगवान विष्णु का प्रिय माना जाता है इसलिए कुछ महिलाएं तो रोजाना सुबह नहा-धोकर तुलसी की पूजा करती हैं।
कहा जाता है कि तुलसी की पूजा करने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता है। साथ ही इससे घर का वातावरण शुद्ध होता है, पॉजिटिव एनर्जीआती है और यह हेल्थ के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। लेकिन यह सब पाने के लिए आपको तुलसी के पौधे की अच्छी तरह से देखभाल करनी होती है और कुछ चीजों को पौधे के पास रखने से बचना होता है। आइए ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में जानें जिन्हें तुलसी के पौधे के पास रखने से मुसीबतें आपके घर में आती हैंं और आपको इन चीजों से बचना चाहिए। तुलसी के पौधे के पास कौन सी चीजें नहीं रखनी चाहिए यह जानने के लिए हमने एस्ट्रोलॉजर और वास्तु सलाहकार रिद्धि बहल जी से बात की तब उन्होंने हमें इस बारे में विस्तार से बताया।
रिद्धि बहल जी का कहना है कि ''तुलसी को हम देवी मानते हैं और इसकी पूजा हम इसलिए करते हैं क्योंकि न केवल यह औषधीय गुणों से भरपूर होती है बल्कि तुलसी हमारे आस-पास के वातावरण को भी साफ करती है। आजकल दिल्ली की हवा इतनी खराब हो गई हैं कि घर में तुलसी का पौधा लगाना जरूरी हो गया है। लेकिन कुछ चीजों को इसके पास रखने से बचना चाहिए।''
इसे जरूर पढ़ें:घर में तुलसी के पौधे को हमेशा रखें हरा भरा, बस ये आसान तरीका आएगा काम
क्योंकि तुलसी का पौधा वातावरण को साफ करता है और इसमें औषधीय गुण भी होते हैं, इसलिए हमें इसके आस-पास कूड़ा-कबाड़ नहीं रखना चाहिए। गंदी जगह पर तुलसी के पौधे को नहीं रखना चाहिए और तुलसी पौधे के समीप कभी भी गंदगी नहीं फैलानी चहिए।
तुलसी के पौधे के पास कैक्टस के पौधे या ऐसे पौधे नहीं रखने चाहिए जिसमें से वाइट डिस्चार्ज होता हो। इसके अलावा मिर्च या नींबू का पौधा तुलसी के आस-पास नहीं उगाना चाहिए। लेकिन आप हर्ब्स, सब्जियो के पौधे और मनी प्लांट आदि तुलसी के पास उगा सकती हैं।
रिद्धि बहल जी का कहना है कि तुलसी के पौधे को अंधेरी जगह पर नहीं रखना चाहिए। थोड़ी धूप में और खुली जगह पर इसे रखना चाहिए। बहुत ज्यादा सर्दी में तुलसी खराब हो जाती है इसलिए इसे बहुत ज्यादा ठंड से बचाकर रखें। इसके लिए इसे आप नॉर्थ ईस्ट दिशा में रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिशा में सबसे पहले धूप आती है। यह तुलसी के लिए बहुत जरूरी होती है।
इसे जरूर पढ़ें: तुलसी की पूजा में भूल कर भी न करें ये 5 गलतियां
आपको बता दें कि तुलसी के पौधे के समीप भूलकर भी जूते चप्पल आदि नहीं रखनेे चहिए क्योंकि इसे अशुद्ध और अपवित्र माना जाता है। अगर आपके भी घर में तुलसी का पौधा है तो इन बातों का ख्याल जरूर रखें।
इन बातों को ध्यान में रखने से आप भी तुलसी से मिलने वाले सारे लाभ आसानी से पा सकती हैं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image Credit: Freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।