आज हम आपको सदाबहार पौधे के बारे में बताएंगें जो महिलाओं के लिए किसी ईश्वर के वरदान से कम नहीं है। जी हां आपने अपने घर के आस-पास इस पौधे को जरूर देखा होगा। सदाबहार एक झाड़ीनुमा पौधा है जो अपने सुंदर फूलों से सभी को आकर्षित करता है। ना केवल इसके फूल आपको देखने में अच्छे लगते हैं बल्कि इस पौधे की खास बात यह है कि यह हमारे शरीर को अनेक बीमारियों से छुटकारा दिला सकता है। आयुर्वेद में भी इसका इस्तेमाल औषधि के रूप में किया गया है। आइए एक्सपर्ट आयुर्वेद फिजिशियन डॉक्टर अबरार मुल्तानी से सदाबहार पौधे के फायदों के बारे में जानें।
डायबिटीज में फायदेमंद
डायबिटीज के मरीजों के लिए यह पौधा ईश्वर के वरदान के रूप में है। जी हां ये एंटी डायबिटीज का काम करता है। सदाबहार में पाए जाने वाले एल्कलॉइड पैंक्रियाज की बीटा सेल्स को शक्ति प्रदान करता है, जिससे यह सही मात्रा से इंसुलिन बनाने लगता है। इंसुलिन ब्लड में शुगर की मात्रा को कंट्रोल करता है। डायबिटीज में इसकी पत्तियों का रस पीते हैं या इसके पत्तों का पाउडर लिया जाता है। अगर आप चाहे तो रेगुलर इस पौधे की 5 से 6 पत्तियों को तोड़कर इस को चबाकर खा सकती हैं।
ब्लड प्रेशर में फायदेमंद
डॉक्टर अबरार मुल्तानी का कहना हैं कि ''इसकी जड़ में अज्मलसिने नामक एल्कलॉइड पाया जाता है, जो कि ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है। ये हाई ब्लडप्रेशर के लिए अत्यंत प्रभावशाली है, इसकी जड़ को साफ करके सुबह चबा-चबा करके खाते हैं या पाउडर लिया जाता है।''
कैंसर के लिए फायदेमंद
इसके पत्तों में कैंसर रोधी तत्व पाए जाते है। यह कैंसर को बढ़ाने वाली सेल्स को रोक देता है और सेल्स को यह ठीक भी करता है। डॉक्टर अबरार मुल्तानी का कहना हैं कि ''इसकी पत्तियों में दो एल्कलॉइड पाए जाते हैं, विन्क्रिस्टिन और विंब्लास्टिन। ये एल्कलॉइड अलग से कैंसर के ट्रीटमेंट में भी कीमोथेरेपी के साथ दिये जाते हैं। कैंसर के रोगियों को इसकी पत्तियों की चटनी बना कर रेगुलर देने से फायदा होता है और कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होता।''
खुजली दूर भगाएं
![sadabahar for skin inside]()
अगर आप खुजली से परेशान रहती हैं तो आपके लिए सदाबहार आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। जी हां इसकी पत्तियों से निकले हुए दूध को दिन में दो बार प्रभावित जगह लगाने से खाज खुजली में आराम मिलता है। इसके अलावा चेहरे पर के दाग धब्बे और मुंहासे दूर करने के लिए भी यह बहुत गुणकारी औषधि है। इन फूलों का रस निकलकर अपने चेहरे पर लगाने से चेहरा निखर जायेगा और दाग, धब्बे दूर हो जायेंगे।
Read more: महिलाएं ये 5 बीज खाएंगी तो जिंदगी भर रहेंगी हेल्दी और जवां
इसके अलावा यह पौधा शरीर की मसल्स के स्ट्रेच को कम करता है। जी हां सदाबहार नाम से फेमस यह फूल न केवल सुन्दर और आकर्षक है, बल्कि औषधीय गुणों से भी भरपूर माना गया है। अगर आपको भी ऐसी ही कोई समस्या हैं तो आप भी इसे ले सकती हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों