मनी प्लांट अक्सर घरों में लगा होता है, एक खूबसूरत बेल जिसकी हार्ट शेप पत्तियां घर की खूबसूरती को बढ़ाने में चार चांद लगा देती है। लोग कोई सारे पेड़, पौधे और बेल अपने घर में लगाएं न लगाएं, छोटी-छोटी बॉटल, पॉट और गमलों में मनी प्लांट जरूर लगाते हैं। मनी प्लांट लगाने में भी ज्यादा परेशानी नहीं होती और नहीं उसकी देखभाल करने की भी खास जरूरत नहीं। लेकिन मनी प्लांट के साथ एक समस्या यह भी है, कि इसके पत्ते बड़े आकार के नहीं होते। यदि आप भी अपने घर में लगे मनी प्लांट के पत्तों की आकार को बढ़ाना चाहते हैं, तो मनी प्लांट लगाते वक्त इन बातों का खास ध्यान दें।
बड़े आकर के पत्तों के लिए यहां लगाएं मनी प्लांट
- मनी प्लांट लगाना बहुत आसान है, किसी भी मजबूत बेल को काट कर आप उसे पानी या फिर मिट्टी कहीं पर भी लगा सकते हैं। बेल को मिट्टी या पानी में लगाने के बाद वे आसानी से उग जाते हैं, लेकिन प्लांट की ग्रोथ उतनी अच्छी नहीं होती है। इसलिए यदि आप अपने मनी प्लांट की अच्छी ग्रोथ चाहते हैं, तो उसे सही जगह पर लगाएं।
- मनी प्लांट के बेल को यदि मिट्टी या पानी मिल जाता है, तो वह आसानी से जड़ निकाल लेता है। इसलिए यदि आप इसे गमले में लगाकर किसी पेड़, दीवार या फिर मिट्टी देते हैं, तो प्लांट अपनी बेल में जगह-जगह से जड़ निकालकर दीवार, पेड़ या मिट्टी में चिपकते हुए तेजी से बढ़ता है।

- मनी प्लांट को अच्छी ग्रोथ के लिए भरपूर पोषण, मिट्टी, पानी और जगह चाहिए। मनी प्लांट के पत्तों के आकार यदि आपको बड़े चाहिए तो आप अपने घर में लगाए बेल को दीवार, पेड़ या फिर मिट्टी में छोड़ दें।
- दीवार या पेड़ में चिपकने से मनी प्लांट के बेल को पेड़ और मिट्टी से पोषण मिलने लगती है। ये पोषण ही मनी प्लांट के बेल के पत्तों को बढ़ने में मदद करती है।
- गमले में लगे हुए बेल को आप दीवार के पास ले जा कर रख दें, दीवार में मनी प्लांट की बेल को चिपकाने के लिए आप टेप का सहारा ले सकती हैं। शुरुआत में टेप की सहारे चिपकने के बाद धीरे-धीरे बेल से जड़ निकलने लगेगी, जिसके बाद में आपको बेल चिपकाने के लिए किसी चीज की जरूरत नहीं होगी। दीवार से चिपकने के बाद मनी प्लांट तेजी से बढ़ेगी और नए पत्तों के आकार भी बड़े होंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों