घर की बालकनी या छत पर अपनी मनपसंद सब्जियां उगाना एक बेहद दिलचस्प अनुभव होता है और इसमें ताजी-हरी भिंडी उगाना कई लोगों का सपना होता है, लेकिन कई बार लाख कोशिशों के बाद भी भिंडी के पौधे ठीक से पनपते नहीं हैं या उनमें फूल-फल नहीं आते, जिससे बागवानी के शौक रखने वाले निराश हो जाते हैं। अजीब बात यह है कि इस दौरान पौधा हरा-भरा तो दिखता है, पर इसमें भिंडी एक भी नहीं लगती है। इस समस्या का मुख्य कारण अक्सर मिट्टी में आवश्यक पोषक तत्वों की कमी या पौधे को सही देखभाल न मिलना होता है। पौधे को हेल्दी बनाए रखने के लिए कई लोग अक्सर महंगे रासायनिक उर्वरकों का उपयोग करते हैं, जो कि हमेशा सुरक्षित नहीं होता और यह मिट्टी की गुणवत्ता को भी प्रभावित कर सकता है। अगर आप भी अपने गमले या क्यारी में भिंडी उगाने में बार-बार फेल हो रहे हैं और भरपूर पैदावार पाना चाहती हैं, तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम आपके लिए एक ऐसा सीक्रेट और अचूक तरीका लेकर आए हैं, जिसमें आपको मिट्टी में बस एक खास चीज मिलानी है। यह प्राकृतिक उपाय इतना प्रभावी होगा कि आपका पौधा सब्जियों से लद जाएगा।
अगर आपके घर पर लगे भिंडी के पौधे फल नहीं दे रहे हैं या उनमें सही वृद्धि नहीं हो रही है, तो इसका एक बड़ा कारण मिट्टी में आवश्यक पोषक तत्वों की कमी हो सकता है। भिंडी के पौधे को भरपूर फल देने के लिए नाइट्रोजन, पोटैशियम और फास्फोरस जैसे पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है। इन पोषक तत्वों को प्रदान करने का एक बेहद प्रभावी और प्राकृतिक तरीका है- वर्मीकंपोस्ट या केंचुआ खाद का उपयोग।
वर्मीकंपोस्ट केंचुओं द्वारा जैविक पदार्थों को विघटित करके बनाई गई एक उच्च गुणवत्ता वाली जैविक खाद है।यह भिंडी के पौधों के लिए एक पोषण का खजाना है, जो मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाता है और पौधे को भरपूर फलने-फूलने में मदद करता है। वर्मीकंपोस्ट में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटैशियम जैसे आवश्यक मैक्रोन्यूट्रिएंट्स के साथ-साथ कई सूक्ष्म पोषक तत्व जैसे कैल्शियम, मैग्नीशियम, सल्फर, आयरन, जिंक और कॉपर भी भरपूर मात्रा में होते हैं। ये सभी पौधे के स्वस्थ विकास, फूलों के बनने और फलों के विकास के लिए आवश्यक हैं।
इसे भी पढ़ें- भिंडी के पौधे में बिल्कुल नहीं आ रहे हैं फूल और फल? जड़ के पास डालें 10 रुपये वाली बस एक चीज
इसे भी पढ़ें- गार्डन के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है वर्मीकंपोस्ट, जानें कैसे मिल सकता है लाभ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।