Bhindi ki Paidawar Kaise Badhaye: मौसमी सब्जी होने के बावजूद भी भिंडी की बेल पर जब फूल और फल बहुत कम आते हैं, तो इससे मूड खराब हो जाता है। यह हर गार्डनिंग लवर के लिए निराशाजनक बात होती है। अगर आपने भी अपने घरों में भिंडी की बेल लगा रखी है, पर उससे आपको भरपूर सब्जी नहीं मिल पा रही है, तो अच्छी पैदावार के लिए पौधे को सही पोषण देना बेहद जरूरी है। भिंडी के पौधे की देखभाल के लिए इसमें अच्छी खाद डालना बेहद जरूरी है। इसके लिए अक्सर लोग महंगे खाद या केमिकल का इस्तेमाल करने के बारे में सोचती हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। आप घर की चीजों से और बेहद कम खर्च में ही केमिकल मुक्त होममेड खाद बनाकर भिंडी के पौधे में डाल सकती हैं। आपको बता दें कि आपकी रसोई में ही एक ऐसी सस्ती और जादुई चीज मौजूद है, जिसे बस जड़ के पास डालने से आपकी भिंडी की बेल फूलों और फलों से लद सकती है। यह एक ऐसा देसी जुगाड़ है, जो आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ेगा और पौधे को जरूरी पोषक तत्व भी देगा, जिनकी उसे सख्त जरूरत है। तो आइए, हम आपको 10 रुपये वाली एक चीज और इसके इस्तेमाल के बारे में बताते हैं, जिससे आप बेल से ढेर सारी ताजी भिंडी पा सकती हैं।
भिंडी के पौधे को हरा-भरा बनाने के लिए आप इसमें 10 रुपये वाली सरसों की खली और प्याज के छिलके से खाद बनाकर डाल सकती हैं। सरसों की खली, एक बेहतरीन जैविक खाद है जो नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटैशियम (NPK) तीनों से भरपूर होती है। यह मिट्टी को उपजाऊ बनाती है और पौधों के समग्र विकास को बढ़ावा देती है, जिससे फूल और फल खूब आते हैं। प्याज के छिलकों में पोटैशियम, कैल्शियम, आयरन और मैग्नीशियम जैसे कई सूक्ष्म पोषक तत्व होते हैं। ये पौधों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं और फलों के विकास में मदद करते हैं।
इसे भी पढ़ें- टमाटर, भिंडी के अलावा बारिश में उगाएं ये सब्जियां, मानसून में बाहर जाने की नहीं होगी जरूरत
इसे भी पढ़ें- Rooftop Garden: भिंडी के पौधों में लग रही हैं सफेद मक्खियां, इलाज के लिए अपनाएं ये 10 घरेलू नुस्खे
इसे भी पढ़ें- भिंडी के पौधे में नहीं आ रही एक भी कली, इस सस्ती-सी चीज का डालें घोल...तेजी से बढ़ सकती है ग्रोथ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।