मानसून का मौसम अपने साथ ताजगी और हरियाली लेकर आता है, लेकिन इस मौसम में घर से निकलने में कई बार काफी दिक्कत हो जाती है। कीचड़ और पानी के कारण बाजार में अच्छे सब्जियां नही मिल पाता है। ऐसे में आप चाहे तो बारिश के दिनों में घर में खुद से सब्जियां उगा सकती हैं।
बैंगन एक ऐसी सब्जी है जो मानसून में बहुत अच्छी तरह से बढ़ती है। बैंगन की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी और धूप की जरूरत होती है। ऐसे में आप चाहे तो बैंगन भी उगा सकती है।
अगर आपका होम गार्डन बड़ा है तो आप उसमें तोरी भी उगा सकती है। यह सब्जी कम रखरखाव के साथ उगाई जा सकती है और इसे उगाने के लिए बहुत अधिक जगह की भी जरूरत नहीं होती।
करेला भी एक ऐसी सब्जी है जो मानसून में बहुत अच्छे से उगती है। यह सब्जी न केवल स्वादिष्ट होती है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद है।
पालक एक पत्तेदार सब्जी है जिसे मानसून के मौसम में आसानी से उगाया जा सकता है। लक में भरपूर मात्रा में आयरन और विटामिन होते हैं, जो आपकी सेहत के लिए फायदेमंद हैं।
इसे भी पढ़ें : बारिश के मौसम में सेहतमंद रहने के लिए डाइट और लाइफस्टाइल में करें ये बदलाव
मूली एक जड़ वाली सब्जी है जिसे मानसून में उगाना आसान होता है। मूली की पत्तियां और जड़ दोनों ही खाने में इस्तेमाल की जा सकती हैं। इसे आप आसानी से होम गार्डन में उगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : मानसून के मौसम में घर के अंदर होती है घुटन, तो अपनाएं ये कमाल के वेंटिलेशन डिजाइन
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।