herzindagi
monsoon special vegetable buying tips

Buying Tips: बरसात में हरी सब्जियों को खरीदने के टिप्स एंड ट्रिक्स

वैसे तो बरसात में हरी पत्तेदार सब्जियां खाने से परहेज करना चाहिए। लेकिन अगर आप खाते हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बताएंगे, जिनकी मदद से साफ सब्जियां खरीदी जा सकती हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-07-01, 16:29 IST

हरी पत्तेदार सब्जियों को हर मौसम में बड़े ही चाव से खाया जाता है। यही वजह है कि 12 महीने मार्केट में खूब आती है और बिकती है। हालांकि, इस मौसम में जहां एक तरफ गर्मी से राहत देता है वहीं दूसरी तरफ बीमारियों को बढ़ावा भी देता है। इस सीजन में खांसी, जुकाम और बुखार का खतरा बढ़ जाता है।

सेहतमंद रहने के लिए सही खानपान बेहद जरूरी है। खासतौर से बरसात के मौसम में हरी पत्तेदार सब्जियों को न सिर्फ सही तरीके से साफ करना लाजमी है, बल्कि सही तरीके से खरीदना भी जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि बारिश के पानी में उगने वाले फल और सब्जी में कीड़े की मात्रा बाकी मौसम की अपेक्षा अधिक होती है।

ऐसे में जब हम मार्केट से अरबी के पत्तों को खरीदने के लिए जाते हैं,  तो ताजे पत्ते का चुनाव करने के लिए हमेशा कुछ चीजों पर ध्यान दें। हालांकि, एकदम परफेक्ट हरी पत्तेदार सब्जियों को खरीद पाना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन अगर आप इन टिप्स की मदद से बेकार अरबी के पत्तों को खरीदने से बच सकते हैं, कैसे? आइए जानते हैं।  

पालक खरीदने के टिप्स  

spinach buying tips

अच्छा पालक खरीदने के लिए जरूरी है कि आप इसके कलर पर भी ध्यान दें क्योंकि पालक का कलर डार्क हरा नहीं होता बल्कि हरा और पीला मिक्स होता है। वहीं, अगर आप हरे रंग का पालक खरीद रहे हैं, तो आप ज्यादा हरा पालक न खरीदें क्योंकि इसमें डुप्लीकेट कलर का इस्तेमाल किया जाता है, जो आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।   

इसे जरूर पढ़ें- बिना समय गंवाए पत्ता गोभी काटने का ये जुगाड़, किलो भर सब्जी काट पाएंगे मिनटों में

अरबी के पत्ते खरीदने के टिप्स 

यह हम सभी जानते होंगे कि अरबी के पत्तों को काटना कितना मुश्किल होता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप छोटे पत्ते खरीदने की गलती बिल्कुल भी न करें। आप मीडियम या फिर बड़े पत्ते का चुनाव कर सकते हैं, क्योंकि छोटे पत्ते में आपको कीड़े नहीं दिखेंगे और आपको अरबी के पत्तों को काटने में भी परेशानी होगी।

साथ ही, अगर आप अरबी के पत्तों की पूरी बंडल खरीद रहे हैं, तो इसे खोलकर चेक कर लें। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि पालक ऊपर से हरा-भरा होता है, लेकिन अंदर से घास निकलती है। 

फूलगोभी खरीदने के टिप्स

Gobhi buying tips

आप फूलगोभी ज्यादा हैवी न खरीदें, क्योंकि कहा जाता है कि वजनदार फूलगोभी अंदर से ज्यादातर खराब निकलती है। हालांकि, फूलगोभी का वजन इसके साइज पर भी निर्भर करता है, लेकिन फूलगोभी का वजन जरूरत से ज्यादा भारी लग रहा है, तो ऐसी फूलगोभी खरीदने से परहेज करें।

वहीं, जब भी आप मार्केट जाएं तो हमेशा हल्की और नॉर्मल साइज की फूलगोभी ही खरीदें। वहीं, फूलगोभी को खरीदने के लिए हमेशा फूलों को भी चेक करना चाहिए।

पुदीना खरीदने के टिप्स

Mint buying tips

यह बहुत बेसिक टिप है कि जब हम पुदीने खरीदने के लिए जाएं, तो पत्ते खासतौर से चेक करें। देखें कि पत्तों पर कोई निशान तो नहीं है या पत्ते मुड़ तो नहीं रहे हैं। अगर ऐसा है तो यह पुदीना खरीदने से बचें, क्योंकि यह पत्ते में रोग होने की निशानी हो सकता है।

आप बिल्कुल साफ और घना पत्तों वाला पुदीना ही खरीदें, क्योंकि हल्के पत्तों वाला पुदीना कुछ ही दिनों के बाद खत्म हो जाएगा और पैसे खराब हो जाएंगे।  

इसे जरूर पढ़ें- मानसून के वक्त बाजार में बिकने वाले फल और सब्जियों की ऐसे करें सफाई, एक भी कीड़ा नहीं रहेगा शेष

सब्जी कहीं से न हो खराब 

सब्जी जब भी लें तो उसे चारों ओर से पलटकर ध्यान से जरूर देखें। कई बार जल्दबाजी के चक्कर में हम खराब सब्जी खरीद लेते हैं। ऊपर से सही दिखने वाली सब्जी जरूरी नहीं कि यह अंदर से स्वादिष्ट या साफ हो। इसलिए बेहतर होगा कि सब्जियों को खरीदते वक्त अच्छी तरह से चेक करें।   

वहीं, अगर सब्जियां कहीं से दबी हुई हैं, तो इन सब्जियों को खरीदने से बचें। साथ ही, आपको पानी में बहुत ज्यादा भीगी हुई सब्जियां भी नहीं खरीदनी चाहिए। इन सब्जियों में आपको देखकर खरीदना चाहिए। 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

Buying Tips: बरसात में हरी सब्जियों को खरीदने के टिप्स एंड ट्रिक्स | how to purchase vegetables during monsoon | Herzindagi