इस बात से तो हम सभी वाकिफ है कि पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए उनकी सही तरह से केयर करना बेहद जरूरी होता है। अमूमन हम अपने प्लांट्स की देख-रेख करने के लिए उन्हें समय-समय पर पानी देते हैं। हालांकि, इसके अलावा कंपोस्ट की भी जरूरत होती है। यूं तो कई तरह की कंपोस्ट को गार्डन एरिया में इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन अगर आप अपने प्लांट्स की देखभाल आर्गेनिक फर्टिलाइजर की मदद से करना चाहते हैं तो वर्मीकंपोस्ट का इस्तेमाल करें। यह पोषक तत्व से भरपूर कंपोस्ट है, जो मिट्टी की कंडीशनिंग करती है। इसे केंचुओं की मदद से आर्गेनिक वेस्ट मैटीरियल द्वारा तैयार किया जाता है।
वर्मीकंपोस्ट ना केवल जमीन की उर्वरा शक्ति को बढ़ाती है, बल्कि यह बहुत ही कम समय और कम कीमत में तैयार हो जाती है। जिसकी वजह से अधिकतर लोग अपने गार्डन एरिया में वर्मीकंपोस्ट का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। वर्मीकंपोस्ट का इस्तेमाल करने से आपके गार्डन को और भी बहुत सारे फायदे मिल सकते हैं, जिसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं-
मिलते हैं कई पोषक तत्व
वर्मीकंपोस्ट पोषक तत्वों से भरपूर होती है। इसमें नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये पोषक तत्व धीरे-धीरे मिट्टी में रिलीज होते हैं। इसलिए, जब आप इसका इस्तेमाल अपने गार्डन एरिया में करते हैं तो पौधों को बेहतर ग्रोथ के लिए सही पोषक तत्व मिल पाते हैं।
बेहतर होता है वाटर रिटेंशन
जब आप वर्मीकंपोस्ट का इस्तेमाल करते हैं तो इससे वाटर रिटेंशन भी बेहतर होता है। वर्मीकंपोस्ट में मौजूद कार्बनिक पदार्थ एक तरह से स्पंज के रूप में काम करते हैं और मिट्टी की नमी को बनाए रखते हैं। इससे पौधों में मिट्टी के कटाव और तनाव को कम करने में मदद मिलती है। खासकर, गर्मी के दिनों में गार्डन एरिया में वर्मीकंपोस्ट का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है।
इसे भी पढ़ें: हथेली से भी लंबे होंगे पान के पत्ते, जड़ में डालें ये एक चीज
मिट्टी के पीएच लेवल को करे बैलेंस
वर्मीकंपोस्ट में एक न्यूट्रल पीएच होता है, जो अम्लीय या क्षारीय मिट्टी के पीएच को बैलेंस करने में मदद करता है। जिससे पौधों की ग्रोथ के लिए एक बेहतर वातावरण बनता है। इसलिए, जब आप वर्मीकंपोस्ट का इस्तेमाल गार्डन एरिया में करते हैं तो इससे मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार होता है और प्लांट ग्रोथ भी अधिक बेहतर तरीके से होती है।
एनवायरनमेंट के लिए फायदेमंद
वर्मीकंपोस्ट को एनवायरनमेंट के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है। दरअसल, इस कंपोस्ट को केंचुए अपशिष्ट पदार्थों की मदद से तैयार करते हैं जिससे आसपास के परिवेश में प्रदूषण नहीं फैलता है। साथ ही साथ, यह कंपोस्ट पूरी तरह से जैविक है, इसलिए केमिकल फर्टिलाइजर की तुलना में वर्मीकंपोस्ट प्रकृति को भी किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं।
पौधों की बीमारियों को करे कम
वर्मीकंपोस्ट में बेनिफिशियल माइक्रोब्स और एंजाइम्स पाए जाते हैं, जो मिट्टी में हानिकारक रोगजनकों और बीमारियों को दबाते हैं। जिसके चलते पौधों में संक्रमण या बीमारियों का खतरा काफी कम हो जाता है। जब प्लांट्स में पेस्ट प्रोब्लम्स नहीं होती हैं, तो वे अधिक हेल्दी बनते हैं।
इसे भी पढ़ें: Lotus Plant Care: सर्दियों के बाद गल गए हैं कमल के पत्ते और डंठल तो इस तरह से करें देखभाल, अप्रैल तक फूलों से भर जाएगा पॉट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों