हथेली से भी लंबे होंगे पान के पत्ते, जड़ में डालें ये एक चीज

आजकल अक्सर लोग अपने घरों में पान की बेल लगाते हैं। पान की बेल लगाना तो आसान है, लेकिन बहुत से लोगों की शिकायत होती है की उनके बेल के पत्ते बढ़ते नहीं, पान के पत्तों के आकार काफी छोटे होता हैं। 

 
homemade fertilizer for betel leaf plant

साधारण खाने से लेकर रेसिपीज और पूजा पाठ में पान के पत्तों का बहुत महत्व है। पान के पत्ते बाजार से खरीदने में काफी महंगे मिलते हैं। इसलिए बहुत से लोग अपने घरों में पान की बेल लगाए रहते हैं। पान की बेल लगाना बहुत आसान है, इसे आप बहुत आसानी से पत्ते और कटिंग की मदद से लगा सकते हैं। पान की बेल से एक टहनी तोड़ लें और उसे दूसरी जगह मिट्टी में लगाएं और समय-समय पर खाद पानी डालते रहें, आपका पान का पत्ता भी बाजार में मिलने वाले पान के पत्ते की तरह बड़े-बड़े आकार के होंगे।

ऐसे भी बहुत से लोग हैं, जो अपने घर में पान की बेल लगाते हैं। उनकी हमेशा ये शिकायत रहती है कि पान का पत्ता तो आसानी से उग जाता है, लेकिन उसके पत्ते के आकार बहुत छोटे होते हैं। पत्ते के आकार को बढ़ाने के लिए लाख उपाय करने के बाद भी पत्ते बड़े नहीं हो पाते। इसलिए आज हम आपके पान के पत्तों के आकार को बढ़ाने के लिए कुछ फ्री के टिप्स लाए हैं। इन टिप्स से आपके पौधे भी तेजी से बढ़ेंगे और पत्ते के आकार भी बड़े होंगे।

पान की बेल को इस जगह लगाएं

best fertilizer for betel leaf plant

पान की बेल की अच्छी ग्रोथ और पत्ते के आकार के लिए आप बेल को हमेशा मिट्टी में फैलाकर रखें। बता दें की बेल के हर जोड़ में नई जड़ निकलकर आती है। यदि आप जड़ को पर्याप्त पानी, खाद और पोषण देंगे तो आपकी बेल आसानी से ग्रो करेगी और पत्ते का आकार भी बढ़ेगा। इसके अलावा आप पान की बेल को किसी पेड़ के जड़ के नीचे या दीवार के करीब भी लगा सकते हैं। ताकि बेल दीवार या पेड़ में चिपककर पोषण ले और तेजी से ग्रो करें।

इसे भी पढ़ें: Lotus Plant Care: सर्दियों के बाद गल गए हैं कमल के पत्ते और डंठल तो इस तरह से करें देखभाल, अप्रैल तक फूलों से भर जाएगा पॉट

दाल का पानी

how to take care of betel leaf plant

दाल तो हर दिन घरों में बनाई जाती है। अक्सर लोग दाल के पानी को दाल धोने के बाद फेंक देते हैं। ऐसे में आप दाल को कुछ देर भिगोकर पानी को अलग निकाल लें और उसे हफ्ते में तीन बार जड़ और बेल में स्प्रे करें। दाल में प्रोटीन के अच्छे गुण पाए जाते हैं, जो बेल की ग्रोथ और पत्ते की आकार को बढ़ाने में काफी अच्छा माना गया है। दाल के पानी को बेल में अच्छे से स्प्रे करें, ताकि बेल से निकली हुई जड़ में भी दाल का पानी अच्छे से पड़े और पान का पत्ता अच्छे से ग्रो कर पाए।

इसे भी पढ़ें: तुलसी का पौधा लगाने का सही समय क्या है?

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP