दो जिस्म एक जान जैसे शब्द रिश्ते में सुनने में भले ही अच्छे लगते हों, लेकिन रिश्ते में वास्तविकता इससे कहीं अलग होती है। भले ही आप अपने पार्टनर से कितना भी प्यार करती हों, लेकिन एक सच यह भी है कि उससे अलग भी आपकी अपनी एक दुनिया है। प्यार के अलावा हर किसी के जीवन में उसका काम, परिवार, दोस्त व अन्य कई चीजें भी होती हैं और हर एक चीज को आपको उतना ही समय देना होता है। जिस तरह आपके जीवन में अपने प्यार के अलावा अन्य कई चीजें शामिल होती हैं, ठीक उसी तरह आपके पार्टनर की लाइफ में भी ऐसा बहुत कुछ है, जिस पर उसे ध्यान देना होता है।
ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि आप अपने पार्टनर को थोड़ा स्पेस दें। एक रिश्ते में जब दोनों ही व्यक्ति को सांस लेने की आजादी होती है, तभी वह रिश्ता महकता है। अन्यथा एक व्यक्ति का जरूरत से ज्यादा प्यार दूसरे व्यक्ति के लिए घुटन बन जाता है। हम यह नहीं कह रहे कि आप अपने पार्टनर से कभी कुछ ना पूछें और उसे पूरी तरह मनमर्जी करने दें। लेकिन थोड़ा स्पेस हर व्यक्ति को अपने जीवन में चाहिए होता है। तो चलिए आज हम आपको ऐसे कुछ तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने पार्टनर को स्पेस दे सकती हैं और अपने रिश्ते को खुशहाल बना सकती हैं-
कम करें वर्चुअल कम्युनिकेशन
यह सच है कि हर लड़की अपने पार्टनर की पूरी दिनचर्या को जानने की इच्छुक होती है। वीडियो कॉल और टेक्स्ट मैसेज के जरिए आप अपने पार्टनर के प्रति अपना प्यार प्रदर्शित भी करती होंगी। लेकिन लगातार पार्टनर को टेक्स्ट करते रहना या फिर उसकी हर छोटी-छोटी एक्टिविटी के बारे में जानने से उन्हें अजीब लग सकता है। इसलिए पार्टनर को स्पेस देने के लिए आप उनसे वर्चुअल कम्युनिकेशन थोड़ा कम करें। आप उन्हें प्यार भरे मैसेज कर सकती हैं, लेकिन उनकी हर मिनट की रिपोर्ट लेने की आदत छोड़ दें।
इसे भी पढ़ें:स्वार्थी है पार्टनर तो इस तरह से निभेगी बेहतर रिलेशनशिप
जिज्ञासा पर रखें नियंत्रण
आप जिस व्यक्ति से प्यार करती हैं, उसमें दिलचस्पी लेना एक स्वस्थ रिश्ते के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि आप सामने वाले व्यक्ति की हर छोटी-छोटी बात में दखलअंदाजी करें। आपको अपनी जिज्ञासा पर नियंत्रण रखना चाहिए और उनसे सिर्फ सवाल ही करने से बचना चाहिए। आपको यह समझना होगा कि इस रिश्ते के बाहर उनकी अपनी एक लाइफ है, जिसका आपको सम्मान करना चाहिए। साथ ही अगर आपका पार्टनर आपको कुछ नहीं बता रहा है तो उस पर अतिरिक्त दबाव बनाने से परहेज करें।पार्टनर के साथ नहीं बन पा रहा ट्रिप तो अजमाएं ये 7 टिप्स
खुद पर दें ध्यान
रिश्ते में घुटन की स्थिति तब उत्पन्न होती है, जब आप अपनी लाइफ से ज्यादा अपने पार्टनर की लाइफ में इंटरस्ट लेने लग जाती हैं। इसलिए यह बेहतर होगा कि आप खुद पर भी थोड़ा ध्यान देना शुरू करें। अपने काम पर पहले की तरह फोकस करें, उन लोगों से फिर से मिलना शुरू करें, जिन्हें रिश्ते की शुरूआत में आपने कहीं पीछे छोड़ दिया था। इस तरह आप सिर्फ अपने पार्टनर को ही खुद को भी स्पेस देती हैं और आपका रिश्ता खुशनुमा बनता है।
इसे भी पढ़ें:इन खूबसूरत तरीकों से जताएं कि आपका हमसफर है दुनिया में सबसे स्पेशल
करें सम्मान
अगर आप अपने पार्टनर को स्पेस देना चाहती हैं तो आपको उनके फैसलों का सम्मान करना सीखना होगा। जरूरी नहीं है कि वह जब भी बाहर जाएं तो आपके साथ ही जाएं। अगर वह अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ कहीं बाहर जाना चाहते हैं या फिर ऐसी कोई बात है, जिसे वह आपके साथ शेयर नहीं करना चाहते तो उनसे जिद करने या नाराज होने की जगह आप उनके फैसले का सम्मान करें।Abusive Relationship से बाहर निकलने के बाद खुद को दोबारा पाएं कुछ इस तरह
Image Credit: (lovepanky,main.ru,romancewire)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों