Get Rid of Spider: घर की दीवारों पर घूमने वाली मकड़ी से लगभग हर इंसान परेशान है। मकड़ी घर के किसी भी हिस्से में जाले बना देती है जो पूरे घर को गंदा दिखाते हैं। लोगों की इसी परेशानी को देखते हुए आज हम आपको मकड़ी भगाने के कुछ टिप्स देंगे। बढ़िया बात ये है कि इन उपाय के लिए आपको अलग से खर्च करने की जरूरत नहीं है।
मकड़ी भगाने के लिए बनाएं स्प्रे
कुछ चीजों की गंध से मकड़ी सेकंड में गायब हो जाती है। सिरका भी ऐसी चीजों में से एक है। आपको बस 1 कप पानी में 3 से 4 चम्मच मिलाकर एक लिक्विड तैयार करना है। इस लिक्विड को स्प्रे बोतल में डालकर आप जहां भी स्प्रे करेंगे मकड़ी गायब हो जाएगी।
इसे भी पढ़ेंःछिपकली को घर से भगाने के लिए अपनाएं ये उपाय
स्प्रे बनाने का एक और तरीका
सिरके के साथ-साथ लहसुन को भी मकड़ी भगाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। लहसुन को किसी चीज की मदद से पीस कर पानी में मिलाकर स्प्रे बना लें और मकड़ी जहां भी दिखें स्प्रे कर दें। कुछ दिनों तक ऐसा करने पर मकड़ी उस जगह पर दोबारा नहीं आती है क्योंकि मकड़ी को लहसुन की महक बिल्कुल पसंद नहीं होती है।
करें परफ्यूम का इस्तेमाल
आपने अक्सर लोगों को चीटियों को भगाने के लिए परफ्यूम का इस्तेमाल करते हुए देखा होगा। चीटियों के साथ-साथ मकड़ी भी परफ्यूम की महक से भाग जाती है।
खराब दीवार को करें सही
खराब दरारों वाली दीवारों पर मकड़ी जैसे कीड़े-मकोड़े ज्यादा आते हैं। यही कारण है कि दीवारों की समय-समय पर मरम्मत कराते रहना चाहिए।
इसे भी पढ़ेंःदीमक से छुटकारा पाने के लिए जरूर अपनाएं ये हैक्स और टिप्स
करें इन चीजों का इस्तेमाल
लौंग, पुदीना, प्याज, संतरे और नींबू के छिलके को भी मकड़ी भगाने के लिए यूज किया जा सकता है। आप इन चीजों को मकड़ी जिस स्थान पर आती है वहां रख भी सकते हैं या पानी में मिलाकर स्प्रे की तरह भी यूज कर सकते हैं।
सफाई का रखें ध्यान
हम रोजाना घर की सफाई करते हैं लेकिन दीवारें साफ करना भूल जाते हैं। आप कोशिश करें कि हफ्ते में कम से कम 3 दिन दीवारों को झाड़ू या कपड़े की मदद से साफ करें।
तो ये थे कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप मकड़ी से छुटकारा पा सकते हैं। अगर आप ऐसे ही और टिप्स जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों