
चेहरे पर ग्लो लाने की चाहत लगभग हर किसी की होती है, लेकिन बढ़ते प्रदूषण और लगातार बदलते मौसम के कारण स्किन की चमक फीकी पड़ना आम समस्या बन गई है। ऐसे माहौल में त्वचा को हेल्दी और दमकती हुई रखना एक बड़ी चुनौती दिखाई देती है। मार्केट में भले ही कई तरह के स्किनकेयर प्रोडक्ट्स उपलब्ध हों, लेकिन उनकी ऊँची कीमतें उन्हें रोज़ाना की दिनचर्या का हिस्सा बनाना आसान नहीं बनातीं।
तो आखिर ग्लोइंग स्किन पाई कैसे जाए? इसी सवाल का जवाब जानने के लिए हमने ब्यूटी एक्सपर्ट डॉ. भारती तनेजा से बात की। उनके मुताबिक—
"त्वचा में प्राकृतिक ग्लो लाने का सबसे सरल तरीका है, डेड स्किन को हटाना, पोर्स को टाइट करना और स्किन को डीप मॉइश्चराइज करना। और खास बात ये है कि आप ये तीनों फायदे सिर्फ एक होममेड फेस पैक से पा सकती हैं।"
इसके बाद डॉ. भारती इस खास फेस पैक को बनाने और सही तरीके से लगाने की प्रक्रिया विस्तार से बताती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- सगाई से कुछ दिन पहले अपने चेहरे पर लगाएं ये खास फेस पैक, ग्लोइंग स्किन के लिए है बेस्ट
नोट- अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए उपाय को ट्राई करने से पहले आपको किसी स्किन एक्सपर्ट से बात करनी चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें- ग्लोइंग स्किन के लिए इस तरह इस्तेमाल करें लौंग का पानी, चेहरे पर आएगा गजब का निखार
नॉर्मल स्किन वालों को भी पहले स्किन पैच टेस्ट करना चाहिए, उसके बाद ही इस उपाय को अपनाना चाहिए। नियमित इस होममेड फेस मास्क को चेहरे पर लगाएं और अच्छे रिजल्ट्स पाएं। यह जानकारी आपको पसंद आई हो, तो इस लेख को शेयर और लाइक करें। इसी तरह के ब्यूटी संबंधी और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।