herzindagi
tricks to remove weevils from rice container and sack ghun kaise bhagaye

Ghun Kaise Bhagaye: चावल में बार-बार घुन लगने से परेशान हैं? मिनटों में भगाने का आसान तरीका पढ़ें यहां

How To Get Rid of Rice Bugs: रोज चावल बनाने से पहले घुन निकालना, महिलाओं को एक बड़ा काम लगता है। ऐसे में वह सोशल मीडिया पर इसे भगाने के आसान तरीके सर्च करती हैं। अगर आप मिनटों में साफ करना चाहती हैं, तो जितना चावल आप पकाने जा रही हैं, उसे एक बड़े बर्तन में डालकर पानी से धोएं, इससे घुन पानी में ऊपर आ जाते हैं। यह भी चावल साफ करने का अच्छा तरीका है।
Editorial
Updated:- 2025-11-12, 14:10 IST

How to Remove Weevils From Rice: चावल में बार-बार घुन लगने का कारण नमी हो सकता है। बरसात या सर्दी के मौसम में जब हवा में नमी ज्यादा होती है, तब चावल में घुन लगने की संभावना और बढ़ जाती है। अगर चावल को अच्छे कंटेनर में सही न रखा जाए, तो घुन लगना आम है। इसके साथ ही, दूसरा कारण पुराने चावल का इस्तेमाल या बिना सफाई के स्टोरेज करना भी हो सकता है। अगर आप 2 अलग-अलग चावल को भी एक डिब्बे में मिक्स कर देते हैं, तो भी यह समस्या हो सकती है। अगर पुराने चावल में घुन लगे थे, उनके अंडे नए चावल में भी फैल जाते हैं। अगर आप भी घुन लगने की वजह से परेशान हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान तरीके विस्तार से बताएंगे।

चावल से घुन भगाने का आसान तरीका (How to Get Rid of Rice Bugs)

अगर आप चाहती हैं कि एक साथ चावल के कट्टे या कंटेनर में से घुन को भगा दिया जाए, तो इसके लिए आप इसे धूप में फैला सकती हैं। यह घुन भगाने का सबसे अच्छा तरीका है।

  • आपको केवल छत पर एक कपड़ा बिछाना है।
  • अब आप इसपर चावल को फैला कर रख दें।
  • इसके बाद हाथ से चावल को हिलाते रहें।
  • घुन गर्मी और रोशनी में टिक नहीं पाते, इसलिए कुछ ही घंटों में भाग जाएंगे।
  • यह घुन भगाने का सबसे अच्छा तरीका है।

tricks to remove weevils from rice container and sack ghun kaise bhagaye

नीम की पत्तियां डालें

  • धूप में फैलाते समय आप इसमें नीम की पत्तियां भी डाल सकती हैं। यह भी घुन भगाने का सबसे आसान तरीका है।
  • अगर आप चावल को धूप में नहीं सुखाना चाहती हैं, तो आप डिब्बे में नीम की पत्तियां डालकर छोड़ दें और डिब्बे को खुला रखें।
  • नीम की खुशबू घुन को दूर रखती है, इससे घुन लगेंगे भी नहीं।

ये भी पढ़ें: दाल के डिब्बे में लग जाते हैं कीड़े? किचन में रखी ये चीजें आएंगी काम...1 दाना भी नहीं होगा खराब

लहसुन और काली मिर्च

  • घुन भगाने का एक और अच्छा तरीका यह है कि आप चावल में लहसुन और काली मिर्च के टुकड़े डालकर छोड़ दें।
  • आप रात में अगर किसी प्लेट में चावल फैलाकर लहसुन और काली मिर्च डाल देती हैं, तो सुबह तक घुन गायब हो जाएंगे।
  • इसके अलावा खाना बनाने से 1 ..2 घंटे पहले भी चावल में लहसुन और काली मिर्च डाल देंगी, तो घुन भाग जाएंगे।

tricks to remove weevils from rice container and sack ghun kaise bhagayeSD

तेजपत्ता या लौंग डालें

  • यह घुन को चावल से दूर रखने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है।
  • आपको डिब्बे में कुछ तेज पत्ते या 3-4 लौंग डालना है।
  • हर घर में आपको चावल के डिब्बों में तेजपत्ता डाला हुआ दिख जाएगा।
  • तेजपत्ता की स्मेल घुन को पसंद नहीं होती, इसलिए यह दूर रहते हैं।

ये भी पढ़ें: मानसून आने से पहले गेहूं के ड्रम में डालें 2 रुपये की यह सफेद चीज, घुन और फफूंद से होगा बचाव

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।