दीमक का खात्मा कर देगा ये एक पत्ता, इंटरनेट पर वायरल हो रहा ये जबरदस्त हैक

Kill Termites With Tobacco: अगर आपके घर में भी दीमक का आतंक मच गया है, तो उनका खात्मा करने के लिए आप तंबाकू की मदद ले सकते हैं। तंबाकू से दीमक का खात्मा करने वाला वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। आइए जानें ये गजब का हैक...
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-01-02, 18:12 IST
how to get rid of termites deemak with tobacco know the viral internet hack

How To Get Rid of Termites With Tobacco: घर की कितनी भी सफाई कर ली जाए, लेकिन कीड़े-मकौड़ों को अपना ठीकाना मिल ही जाता है। इन्हीं में से एक है दीमक। एक बार अगर ये दीमक घर के किसी हिस्से में लग जाए, तो ये फर्नीचर से लेकर दीवारों तक को खोखला कर देते हैं। ये कीड़े खिड़की-दरवाजों को भी खराब कर सकते हैं। कई बार इनकी वजह से घर का महंगा फर्नीचर भी खराब हो जाता है। लोग इन कीड़ों का खात्मा करने के लिए महंगी-महंगी दवाइयों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके बाद भी ये जड़ से खत्म नहीं होते।

क्या आप ये जानते हैं कि इन दीमकों का खात्मा तंबाकू की मदद से किया जा सकता है। तंबाकू को भले ही सेहत के लिए बहुत ही खराब माना जाता है, लेकिन ये आपके घर की बहुत बड़ी मुसीबत को कम कर सकता है। तंबाकू की मदद से आप दीमक के आंतक का खात्मा कर सकते हैं। इंटरनेट पर इन दिनों तंबाकू से दीमक खत्म करने वाला वायरल वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है। वीडियो में ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि इस नुस्खे से दीमक पूरी तरह खत्म हो सकते हैं। आइए जानें दीमक को खत्म कैसे करें?

तंबाकू से दीमक कैसे भगाएं?

How to drive away termites with tobacco

इसके लिए सबसे पहले तंबाकू की पत्तियों को लेकर उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर लें। इन पत्तों को छोटे-छोटे जिपलॉक बैग में भरें और इस बैग में थोड़े बहुत छेद कर दें। इससे तंबाकू की महक बाहर आती रहेगी। दरअसल, तंबाकू की गंध दीमक बर्दाशत नहीं कर पाते। इस महक से वो मरने लगेंगे। इस तरीके से तंबाकी की मदद से आप टरमाइट से फर्नीचर को बचा सकते हैं।

कैसे करें तंबाकू का इस्तेमाल

तंबाकू को जिपलॉक बैग्स में भरकर घर के अलग-अलग हिस्सों में रख दें। अगर आपके घर में दीमक ज्यादा हैं, तो आप ज्यादा बैग्स तैयार कर सकते हैं। इन्हें आप 1 महीने में एक बार चेंज भी कर सकते हैं। वायरल वीडियो में ऐसा दावा किया जा रहा है कि इसे एक बार इस्तेमाल करने के बाद दीमक दोबारा नहीं आते।

दीमक से छुटकारे के घरेलू तरीके

Home remedies to get rid of termites

तंबाकू के अलावा भी आप घर की और चीजों से भी दीमकों को घर से भगा सकते हैं। इसके लिए लहसुन और नीम के पत्तों का घोल बनाकर स्प्रे करें। इसे फर्नीचर से लेकर दीवारों तक सभी जगह लगातार कुछ दिनों तक स्प्रे करें। इससे आपको खटमलों से राहत मिल सकती है।

यह भी देखें- घर की दीवारों पर बढ़ गया है दीमक का आतंक, इन 4 ट्रिक्स से पाएं राहत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik/her zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP