How To Prevent Termites: घर में छिपकली, कॉकरोच, चूहे और छोटे-मोटे कीड़े-मकौड़े हो जाते हैं। कुछ मौसम के कारण होते हैं, लेकिन यह सभी कीड़े परेशान करते हैं। घर की दीवारों को साफ रखना बेहद मुश्किल काम होता है। कभी बच्चे तो कभी खुद हमारी गलती के कारण दीवारों पर दाग लग जाता है।
सोचिए क्या हो जब घर की दीवारों को दीमक खोखला कर दे? दीवार पर दीमक लगना बेहद समस्या है। दीमक नमी के कारण पनपते हैं। खासतौर पर मानसून के मौसम में यह परेशानी अधिक होती है। अगर आपकी दीवारों को भी दीमक ने खोखला कर दिया है, तो आज इस आर्टिकल में हम आपको पांच आसान उपाय बताएंगे, जिनकी मदद से आपकी दिवारी एकदम नहीं जैसी हो जाएंगी।
दीमक से छुटकारा कैसे पाएं? (What Kills Termites Instantly)
दीवार पर लगी दीमक को हटाने के लिए आप हॉट पेपर स्प्रे का इस्तेमाल कर सकती हैं। बाजार से हॉट पेपर स्प्रे खरीदने की जरूरत नहीं है। आप इसे घर पर भी बना सकती हैं। हॉट पेपर स्प्रे बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-
- एक बड़े हॉट पेपर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
- अब 2 कप पानी में हॉट पेपर को भिगो लें।
- करीब आधे घंटे बाद छलनी की मदद से एक स्प्रे बोतल में पानी को छान लें।
- लीजिए बन गया दीमक से छुटकापा पाने के लिए स्प्रे।
- इस स्प्रे का इस्तेमाल दीमक पर करें। यही नहीं, छोटे कीड़े-मकौड़ों को मारने के लिए भी आप इस स्प्रे का छिड़काव कर सकती हैं।
दीमक मारने के लिए कैसे करें हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का इस्तेमाल? (How To Get Rid Of Termites In House)
क्या आपके घर की सुंदर दीवारों में दीमक लग गई है? इसके कारण घर गंदा भी नजर आता है। ऐसे में आपको समय रहते ही इन समस्या से छुटकारा पा लेना चाहिए। दीमक को मारने के लिए आप हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके उपयोग से दीमक से लेकर कीड़े-मकौड़े, तक मर जाते हैं।
- एक स्प्रे बोतल में आधा कप हाइड्रोजन पेरॉक्साइड में आधा कप पानी मिला लें।
- अब इसमें नींबू का रस निचोड़ लें।
- बोतल को अच्छे से हिला लें, ताकि दोनों चीजें अच्छे से निक्स हो जाए।
- इस स्प्रे को दीमक वाली जगह पर छिड़कें।
- इसके इस्तेमाल से दीमक तुरंत मर जाएंगे।
- इस बात का ध्यान रखें कि हाइड्रोजन पेरॉक्साइड एक केमिकल है। ऐसे में इसका इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें। हाथों में ग्लव्स पहन लें। साथ ही, इसे बच्चों की पहुंच से दूर रखें।
दीमक मारने के लिए कैसे करें डिश सोप का उपयोग? (Spray For Termites)
डिश सोप का इस्तेमाल बर्तन धोने के लिए किया जाता है, लेकिन इसके उपयोग से घर के अन्य काम भी निपटाए जा सकते हैं। कपड़ों पर लगे दाग-धब्बों को हटाने से लेकर टाइल्स को चमकाने तक के लिए डिश सोप असरदार घरेलू उपाय है। घर की दीवारों में दीमक लग जाती है।
दीमक के कारण दीवारें अंदर से खोखली होने लगती हैं। दीमक को मारने के लिए इस तरह करें डिश सोप का उपयोग-
- एक स्प्रे बोतल में डिश सोप और गर्म पानी डालें।
- पानी की मात्रा ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वरना, यह कम असरदार होगा।
- बस आपको दीवार पर इसे स्प्रे करना होगा और दीमक मर जाएंगे।
दीमक से निजात पाने के घरेलू उपाय (Termites Killer)
सिरका का इस्तेमाल घर के कई कामों में किया जा सकता है। इनमें कपड़े से बदबू दूर करने से लेकर जाम नाली को खोलना तक शामिल है। अगर आप दीमक से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो उसके लिए व्हाइट विनेरा का इस्तेमाल कर सकती हैं-
- एक बोतल में सिरका और पानी बराबर मात्रा में डालें।
- अब इसमें 2 चम्मच बेकिंग सोडा और थोड़ा सा नींबू का रस निचोड़ लें।
- दीमक वाली जगह पर इसे छिड़क दें।
- आप चाहें, तो घर की अन्य दीवारों पर स्प्रे कर सकती हैं, ताकि वहां दीमक न हो।
दीमक से निजात पाने के लिए किस तेल का इस्तेमाल करें?
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों