4 तरह के दाग को आसानी से हटा सकती है ये 1 चीज, जानिए कैसे

इस लेख को पढ़ने के बाद इस एक चीज की मदद से आप चंद मिनटों के सब्जी, कॉफ़ी आदि के दाग आसानी से हटा सकते हैं। 

use lemon to remove different types of stains from cloth

हम और आप जब भी पसंदीदा कपड़े पहनते हैं तो मन करता है कपड़ा हेमशा ही नया बना रहे और उसे बार-बार पहन सके। लेकिन कई बार जो हम सोचते हैं वो होता नहीं है। जी हां, कई बार होता है कि न चाहते हुए भी अनजाने में ही कपड़े पर कई तरह के दाग लग जाते हैं। दाग लगने की वजह से कई बार कपड़े को घर के किसी कोने में रखना पड़ जाता है।

कपड़े में कभी कॉफ़ी का दाग, कभी चाय का दाग आदि दाग लग जाते हैं जिसे हटाने में कई लोगों को बहुत परेशानी होती है। ऐसे में हम आपको इस लेख में कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे फॉलो करके आप 1 चीज से कई दाग को आसानी से हटा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।

सब्जी के दाग

how to remove vegetable stains from clothes Inside

कपड़े में सब्जी का दाग लगना एक आम बात है। कई बार हम और आप खाना खाने बैठते हैं तो अचानक से सब्जी कपड़े पर गिर जाती है। सब्जी के दाग को हटाने में बहुत परेशानी होती है। ऐसे में नींबू एक ऐसी चीज है जिकसी मदद से आप कपड़े में लगे किसी भी दाग को आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले एक लीटर पानी को गर्म कर लें।
  • अब इस पानी में दाग लगे हिस्से को डालकर लगभग 40 सेकंड होल्ड करें।
  • इसके बाद दाग वाले हिस्से पर लगभग दो चम्मच नींबू के रस को डालकर रगड़े।
  • इससे दाग आसानी से निकल जाता है। अगर एक बार में दाग नहीं निकलता है तो इस प्रक्रिया को दोबारा करें।

नेल पेंट का दाग

how to remove nail paint stains from clothes Inside

यह अक्सर होता है कि जब महिलाएं नेल पेंट लगाती हैं तो कई बार अचानक से कपड़े में नेल पेंट का दाग लग जाते हैं। ऐसे में उस दाग को हटाने के लिए आप आसानी से नींबू का रस इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • सबसे पहले एक लीटर नॉर्मल पानी में कपड़े को डालकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • इधर नींबू का रस और बेकिंग सोडा का एक मिश्रण तैयार कर लें।
  • अब 10 मिनट बाद पानी में से कपड़े को निकालकर दाग वाले हिस्से पर मिश्रण को डालें और क्लीनिंग ब्रश से साफ कर लें।
  • इसके बाद पानी से धो लें। इससे दाग आसानी से निकल जाते हैं।

हल्दी के दाग

how to remove turmaric stains from clothes Inside

जब खाना बनाते हैं या फिर खाना खाते हैं तो कपड़े में हल्दी का दाग लग ही जाता है। ऐसे में अगर आप किसी भी कपड़े से हल्दी का दाग निकालना चाहते हैं तो नींबू का रस एक बेस्ट विकल्प हो सकता है। इसके लिए कपड़े को पानी में कुछ देर डुबोकर रखें। लगभग 5 मिनट बाद नींबू के रस में नमक को मिक्स करके दाग के ऊपर डालें और रगड़कर साफ कर लें। इससे दाग आसानी से निकल जाता है।

इसे भी पढ़ें:सफ़ेद कपड़े में लगे किसी भी दाग को हटाने के लिए अपनाएं ये हैक्स

कॉफ़ी या चाय का दाग

how to remove tea stains from clothes Inside

कपड़ों से कॉफ़ी का दाग या चाय का दाग निकालने के लिए नींबू का रस भी एक बेस्ट उपाय हो सकता है। नींबू के इस्तेमाल से ये दाग चंद मिनटों में हट सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले 2 चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच सिरका को डालकर मिश्रण तैयार कर लें।
  • इधर गर्म पानी में दाग लगे कपड़े को कुछ देर डुबोकर रखें।
  • इसके बाद दाग वाले हिस्से पर तैयार मिश्रण को डालकर लगभग 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें। इससे दाग आसानी से हट जाता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@sutterstocks,freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP