मच्छरों को भागने पर मजबूर कर देता है नींबू में लौंग घुसाने वाला यह हैक, जलाते ही दिखेगा असर

How To Get Rid Of Mosquitoes: अगर आपके घर भी मच्छरों का आतंक बढ़ गया है, तो आप नींबू और लौंग वाली वायरल ट्रिक की मदद से इनसे छुटकारा पा सकते हैं। इस आसान ट्रिक से आप घर के हर कोने से मच्छरों का खात्मा कर सकते हैं। आइए जानें लौंग और नींबू से मच्छर भगाने के उपाय...
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-01-07, 17:27 IST
how to get rid of mosquitoes

How To Get Rid Of Mosquitoes With Lemon And Clove:अक्सर बारिश और गर्मी के मौसम में मच्छरों का आतंक सबसे ज्यादा देखने को मिलता है, लेकिन अब सर्दियों में भी मच्छर तंग करने लगे हैं। सर्दी के मौसम में हर तरफ बहुत खामोशी होती है। ऐसे में जब मच्छर कान के पास आकर भिनभिनाते हैं, तो दिमाग खराब हो जाता है। इनकी आवाज नींद खराब कर सकती है। वहीं, अगर मच्छर कंबल में घुस जाए, तो सोना भी मुश्किल हो जाता है। मच्छरों का खात्मा करने के लिए लोग कोइल या लिक्विड रिपेलेंट का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इन्हें बनाने में हार्ड केमिकल्स का इस्तेमाल होता है, जिससे सांस से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है।

अगर आपको फेंफड़ों और सांस से जुड़ी समस्या है, तो आपको बाजार में मिलने वाले हार्ड केमिकल कोइल या लिक्विड रिपेलेंट का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। आप नींबू में लौंग घुसाने वाली नेचुरल ट्रिक की मदद से ही घर के सभी मच्छरों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। यह ट्रिक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। आइए जानें नींबू और लौंग से मच्छर भगाने के उपाय के बारे में...

मच्छर भगाने के लिए क्या चाहिए

What is needed to ward off mosquitoes

  • नींबू
  • लौंग
  • मोमबत्ती
  • दीया
  • वुडन स्टिक

कैसे तैयार करें मच्छर भगाने वाला नुस्खा

इस ट्रिक के लिए आपको सबसे पहले एक नींबू को बीच से काटना होगा। नींबू में से उसके सभी बीज बाहर निकाल लें। अब नींबू में दोनों तरफ से 6-7 लौंग घुसा दें। अब दोनों नींबू के टुकड़ों पर वुडन स्टिक को अच्छे से फंसा लें। इसे फंसाकर एक लैंप जैसा आकार दें। इससे नींबू के बीच में एक स्पेस बन जाएगा। इस स्पेस में आपको एक पतली सी मोमबत्ती लगानी है।

कैसे करें इस्तेमाल

नींबू को सही से खड़ा करने के लिए उसे एक दीए में रख दें। इससे नींबू हिलेगा नहीं। इसके बाद, नींबू में बीच में फसाई हुई मोमबत्ती को जला लें। इसे जलाने से पूरे घर में नींबू और लौंग का धुआं फैल जाएगा। इसकी गंध मच्छरों को आपके घर में आने से रोकेगी। इस तरीके के नींबू और लौंग वाले स्टैंड आप अपने घर के हर कमरे के लिए बना सकते हैं। इस तरीके से आपके घर के हर हिस्से से मच्छरों का खात्मा हो सकता है।

इन उपायों से भगाएं मच्छर

Drive mosquitoes away with these measures

  • नींबू और लौंग वाली इस ट्रिक के अलावा आप घर में रोजमेरी का पौधा लगा सकते हैं। इसकी गंध से मच्छर दूर रहते हैं।
  • अगर आप घर के अंदर तुलसी का पौधा रखते हैं, तो इससे भी आपको मच्छरों की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
  • घर में एप्पल विनेगर स्प्रे करने से भी आपको मच्छरों की समस्या से राहत मिल सकती है।

यह भी देखें-घर से मच्छर भगाने के लिए लें इन चीजों की मदद, मुफ्त में बन जाएगी बात

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Her Zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP